HTML tutorial

मुख्यमंत्री  से जापान में केयर गिवर जॉब रोल के लिए चयनित युवाओं ने की भेंट

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को सचिवालय में जापान में केयर गिवर जॉब रोल के लिए चयनित युवाओं ने भेंट की। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 23 युवाओं को जापान में नौकरी के लिए भेजा जा रहा है। इनमें से 02 युवाओं ने जापान में कार्य करना आरंभ कर दिया है। 17 युवाओं की जापान में कार्य करने के लिए की जा रही प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, शीघ्र वे भी जापान जाकर अपनी सेवायें देंगे। ये युवा योग, नर्सिंग और जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और होम हेल्थ एड जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित हैं। इन सभी को जापानी भाषा का प्रशिक्षण भी दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सेवायोजन एवं कौशल विकास  विजय यादव, अपर सचिव सी. रविशंकर, उपनिदेशक सेवायोजन श्रीमती चन्द्रकान्ता, प्रभारी अधिकारी विदेश रोजगार प्रकोष्ठ  प्रवीण गोस्वामी निखिल जैन एवं  अजय खंडूड़ी उपस्थित थे

Next Post

कोविशिल्ड के सच ने विज्ञान के वरदान को अभिशाप में बदला:शैलेन्द्र कुमार बिराणी युवा वैज्ञानिक

साइंटिफिक-एनालिसिस कोविशिल्ड के सच ने विज्ञान के वरदान को अभिशाप में बदला:डॉ शैलेन्द्र कुमार बिराणी युवा वैज्ञानिक ब्रिटेन स्थित वैक्सीन बनाने वाली फार्मास्युटिकल कम्पनी एस्ट्राजेनेका द्वारा वहाँ की अदालत में स्वीकार करना कि कोविड वैक्सीन से रक्त्त के थक्के जमने की दुर्लभ स्थिति पैदा हो सकती हैं। इस साईड इफेक्ट […]

You May Like