HTML tutorial

उत्तरकाशी- 54 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

54 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिफ्तार ।

उत्तरकाशी –
*मोरी व बडकोट क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 54 पेटी शराब व बीयर बरामद*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान उत्तरकाशी पुलिस एक्टिव मोड पर है, *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस को अलर्ट रहते हुये अवैध व संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के साथ-साथ चुनाव के दौरान अवैध मादक द्रव्यों व नशा तस्करों पर पैनी नजर रखते हुये कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किये हुये हैं। जनपद मे पुलिस नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में पुलिस लगातार एक्टिव है। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में कल शुक्रवार को *मोरी व बडकोट क्षेत्र* में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुये शराब की बडी खेप बरामद की गयी, *थानाध्यक्ष मोरी अशोक कुमार* के नेतृत्व मे मोरी पुलिस द्वारा कल देर रात्रि को उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर सनेल चैकपोस्ट के पास से *दिनेश ठाकुर नामक युवक को 33 पेटी देशी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 15 पेटी बीयर* की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया, तस्कर *वाहन संख्या HP63C-5874 (पिकअप)* से शराब की तस्करी कर रहा था।
*वहीं प्रभारी निरीक्षक बडकोट संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *पुलिस व एसओजी* की संयुक्त टीम द्वारा *सेवक लाल नामक युवक को कुथनौर पुल के पास से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों तस्करों के विरुद्ध थाना मोरी व बडकोट पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामले पंजीकृत किये गये, अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- दिनेश ठाकुर पुत्र देवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बरासली पो0 रोहडू, शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र- 33 वर्ष
2- सेवक लाल पुत्र स्व0 गारिया लाल निवासी कुथनौर बाजार बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 31 वर्ष।

*बरामद माल-* 33 पेटी देशी शराब, 6 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 15 पेटी बीयर (कीमत करीब 3 लाख)

*पुलिस टीम-*
1- हे0कानि0 दिनेश पंवार- थाना मोरी
2- हे0कानि0 अनिल रावत-थाना बडकोट
3- हे0कानि0 राजेश कुमार- थाना बडकोट
4- कानि0 शूरवीर सिंह – थाना मोरी
5- एसओजी टीम

 

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है, उत्तरकाशी पुलिस चुनाव को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए तत्पर है, चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों, नशे तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है, उडन दस्तों, स्टेटिक सर्विलांस टीमों के साथ-साथ एसओजी व थाने की पुलिस टीम भी एक्टिव है, पुलिस नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में पुलिस की मुस्तैदी बढाई गयी है, इसी क्रम में कल मोरी व बडकोट क्षेत्र में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करते हुये 2 युवक गिरफ्तार किये गये है, जिनसे 33 पेटी देशी शराब, 6 अंग्रेजी शराब तथा 15 पेटी बीयर की बरामद की गयी है।

Next Post

सरकार के 2 साल पूरे होने पर सीएम धामी ने जताया जनता का आभार

सरकार के 2 साल पूरे होने पर सीएम धामी ने जताया जनता का आभार देहरादून। मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता को धन्यवाद कहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की […]

You May Like