HTML tutorial

खरसाली के यमुना मन्दिर पहुँची शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा , हुआ भव्य स्वागत

Pahado Ki Goonj

 

*खरसाली के यमुना मन्दिर पहुँची शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा , हुआ भव्य स्वागत*

27 दिसम्बर 2023 हरिद्वार में गंगा पूजन  की फ़ाइल फोटो🙏 पूजन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शंकराचार्य जी महाराज
खरसाली, उत्तरकाशी, उत्तराखंड

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज की उत्तराखंड स्थित चार धामों की *शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा* हरिद्वार के चण्डी घाट पर गंगा पूजन के साथ प्रारंभ हो गई । बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत *ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य जी महाराज* के पावन सान्निध्य में तीर्थ यात्रियों का दल यात्रा के लिए अपने पहले पड़ाव खरसाली पहुंचा। इससे पहले बड़कोट नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों एवं तीर्थ पुरोहितो द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

बड़कोट में नागरिक अभिनंदन के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य जी ने कहा कि देश दुनिया में लोगों के बीच में यह भ्रम की स्थिति है कि उत्तराखंड स्थित चारों धामों के कपाट बंद होने के बाद पूजाएं भी बंद हो जाती हैं । यह संदेश देने के लिए कि चारों धामों की पूजाएं निरंतर चलती रहती हैं, इसी उद्देश्य के लिए उनके चार धामों की शीतकालीन पूजा स्थलों की यात्रा की जा रही है।

विश्वभर में सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व होना चाहिए । सनातन धर्म के अनुसार ही बातों को आगे किया जाना चाहिए । सनातन धर्म के अनुसार आगे आने का आह्वान किया। ऋषि मुनि साधु संतो ने ही इस तीर्थ यात्रा को आगे बढ़ाया । शंकराचार्यो, ऋषियो मुनियों ने जो संस्कृति शुरू की है उसको हम आगे बढ़ा रहे हैं। सनातन धर्मबलंबियो से आग्रह करते हैं कि वह किस प्रकार के साथी शीतकाल में भी धर्मों की यात्रा करें ।

आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा ढाई हजार वर्ष पूर्व स्थापित परंपराओं का निर्वहन करते हुए ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य शीतकालीन पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। आदिगुरु शंकराचार्य परंपरा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि जब ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य द्वारा उत्तराखंड स्थित चार धामों के पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा की जा रही है ।

खरसाली मंदिर परिसर में शंकराचार्य जी द्वारा यमुना जी की आरती एवम पूजन किया गया। काशी की दिव्य और भव्य आरती भी आयोजित की गई ।

कल प्रातः 10 बजे उत्तरकाशी की ओर प्रस्थान करेंगे श्रीशंकराचार्य जी महाराज।

उक्त जानकारी परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने दी हैं।

इस  महान चार धाम यात्रा का  गंगोत्री के  मुखबा से  केदारनाथ वाया  केमुण्डा खाल उषामठ ओंकारेश्वर  मंदिर के लिए  ज़न प्रतिनिधियों को आगे  आकर इलाके के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जुनून पैदा कर  प्रयास करना चाहिए 

आगे पढ़ें 

*टिहरी कांग्रेस ने दी सरकारी कार्यक्रमों के विरोध की चेतावनी*।

*राजकीय/ विभागीय कार्यक्रमों को एक संगठन का कार्यक्रम बनाया जाता है।*

*इतिहास को मिटाकर बेहतर वर्तमान नहीं बनाया जा सकता है :- राकेश राणा*

आज जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल का शिष्ट मंडल जिला अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात की
सिस्ट मंडल में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पवार, प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल, महिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी रावत, अनीता शाह ,ब्लॉक अध्यक्ष साहब सिंह सजवान, नगर अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी ,निहाल सिंह नेगी, लखबीर सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह रावत, रोशन नौटियाल, देवेंद्र राणा ,नफीस खान ,अनीश खान, होशियार सिंह थलवाल, जुनैद खान, वीरेंद्र दत्त ,गब्बर सिंह रावत ,मनीष पंत,श्यामलाल शाह, दिनेश कृषाली, आदि लोगों ने जनपद में हो रहे राजकीय कार्यक्रमों में प्रतिपक्ष के प्रतिनिधियों/ पार्टी संगठन के पदाधिकारीयों को आमंत्रण न दिए जाने पर कड़ी नाराजी व्यक्त की

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि विगत लंबे समय से यह देखने में आ रहा है कि जनपद में हो रहे राजकीय कार्यक्रमों एवं जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिपक्ष के प्रतिनिधियों और पार्टी संगठन के पदाधिकारी को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है साथ ही जनपद स्तरीय विभागों के द्वारा हो रहे कार्यक्रमों में भी प्रतिपक्ष एवं पार्टी संगठन पदाधिकारीयों को आमंत्रण नहीं दिया जा रहा है इसके साथ ही जहां पर आमंत्रण दिया भी जा रहा है तो वहां पर प्रतिपक्ष के नेताओं का समान नही किया जा रहा है।
बिगत 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के साथ एक बार भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का कहीं भी नाम तक नहीं लिया गया इससे यह साबित होता है कि विभागीय लोग सरकार की शह पर इतिहास को मिटाना चाहते हैं जो कि न्यायोचित नहीं है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और प्रदेश कांग्रेस के सदस्य देवेंद्र नौटियाल ब्लॉक अध्यक्ष साहब सिंह सजवान ने कहा कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम में एक ऐसे व्यक्ति के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाता है की जो एक पार्टी विशेष का प्रवक्ता बनकर कार्यक्रम का संचालन करता है जिसे प्रतिपक्ष के पदाधिकारीयों को भी अपनी पार्टी का बताकर संचालन करता है साथ ही प्रतिपक्ष के पदाधिकारीयों और नेताओं का अपमान करता है ।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि अगर इसी तरह जनपद में प्रतिपक्ष के नेताओं और पदाधिकारीयों के साथ आधिकारियों कर्मचारीयों और कार्यक्रम के आयोजकों का व्यवहार रहा तो आने वाले समय में हम पूरे जनपद में सभी कार्यक्रमों का जमकर विरोध करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

आगे पढ़ें

दिल्ली म एक लोकसभा सीट उत्तराखण्डी समाज तैं दिये जौ- उत्तराखण्ड समाज की मांग।

नई दिल्लीः दिल्ली म बुल्दन कि उत्तराखण्ड का लगभग तीस लाख लोग निवास कर्दन पण अज्यों तलक यों लोगों तैं दिल्ली म उचित राजनैतिक प्रतिनिधित्व कै बि दल न नि देन। हाल सि छन कि लोक सभा अर विधानसभा ता दूर कै दल त यना छन जु एक निगम पार्षद की सीट बि उत्तराखण्ड समाज तैं नि देंदा। ये का कै कारण ह्वै सकदन अर कुछ उत्तराखण्डी समाज की बि अपणि कमी ह्वै सकदन जनुकि बुले जांद कि यखा लोग एकजुट नि छन। सब्यों कि अपणि-अपणि ढपली छन अर अपणां राग छन। कुछ हलकों म य बात बि सौ आना सै चा कि यखा बिण्डी संस्था सालभर गीत, गाणों अर मैफिल सजाण म हि लगीं रंदन। वों का ऐजेण्डा म क्वी बि गंभीर विषय य समाज व उत्तरखण्ड का क्वी मुद्दा शामिल नि रैंदा। इलै अमणि तलक नेता अर राजनैतिक दल समझदा छया कि सि लोग सांस्कृतिक आयोजनों तक सीमित छन ता वों बि यों तैं सांस्कृतिक आयोजन चुनौ का टैम परैं करौंदा छाया अर वोट बैंक सधणा खुणि यों मंचों कु भरपूर माध्यम बणौंदा छाया। जौं कुछ लोगों न पार्षद या विधायकी पै बि हो वोंका अपणा निजी जतन छाया जौंम एक जमना म सर्वश्री कुलानन्द भारतीय, डॉ खुशहालमणी घिल्डियाल , मोहन सिंह विष्ट, मुरारी सिंह पंवार, रामचन्द्र सिंह, जगदीश मंगें अर वांका बाद एक लम्बी फेहरिस्त चा जौं नेतों न मुकाम हासिल कैरि। अमणि कुछ हौरि बि पार्षद छन पण जु मुकाम अर हिस्सेदारी मिलण चैणीं छै व उत्तखण्डी समाज तैं दिल्ली म अज्यों बि नि मीलि।
लेकिन अब जरा-जरा कै हि सै पण उत्तराखण्डी समाज दिल्ली म एकजुट होण लग्यों चा। येकि पैलि सफलता चा दिल्ली म गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी अकादमी को गठन। रामलीला मैदान म 15 नवम्बर, 2016 खुणि आयोजित गैर राजनैतिक विराट जनसभा जैम दिल्ली का तमाम संगठनांे की भागीदारी रै। मुख्य रूप से उत्तराखण्ड एकता मंच का बैनर तले सब्बी संगठनों ला अपणु सहयोग ईमानदारी से दे। तब लागि कि क्वी बि समाज अगर ठाणि द्या ता क्या नि कैरि सकदु?
अमणि दिल्ली एनसीआर का संगठनों का तरपां बिटिन एक आवाज उठणीं चा कि आगामी लोकसभा, 2024 म दिल्ली की एक लोक सभा सीट उत्तराखण्डी समाज तैं राजनैतिक दलों तै देण चंदन। वन ता कै दावेदार होला कि हम तैं लोकसभा या विधानसभा टिकट मिलण चैंद पण यख खास बात या चा कि दिल्ली म रैण वळा अधिकांश लोग अर संगठनों की पैलि पसंद सुप्रसिद्ध उद्यमी, डीपीएमआई का चेयरमैन, मयूर विहार जिला का पूर्व अध्यक्ष अर दिल्ली प्रदेश म सचिव डॉ विनोद बछेती पैलि पसंद छन। जगा-जगा य मांग जोर पखडणीं चा कि आगामी लोक सभा चुनाव म भाजपा डॉ विनोद बछेती तैं टिकट देकि उत्तराखण्डी समाज तैं उचित राजनैतिक प्रतिनिधित्व द्या।
ज्ञातव्य हो कि डॉ बछेती पिछला कै सालों बिटिन दिल्ली, एनसीआर म काफी लोक प्रियता हासिल करण वळा मनीषियों म अग्रणी छन। भाषा आन्दोलन हो चा समाज का क्वी बि विषय हो डॉ बछेती हर जगा अपणि भागीदारी सिद्दत से निभौंदन। समाज का हर वर्ग तैं दगड़ि लिजाणा कि सोच अर हर हाल म उत्तराखण्डी समाज की पीड़ा अर दर्द तैं अपणि आवाज देणु बछेती कि पहचान चा। इलै जब दिल्ली म उत्तराखण्डी समाज तैं लोक सभा म प्रतिनिधित्व की बात समणि ऐ ता सब्यों कु बुलणु छौ कि डॉ विनोद बछेती हर प्रकार से लोकसभा म जाण कि प्रतिभा रखदन। हौरि त हौरि वोंका जु राजनैतिक विरोध दलांे म बि छन वो बि मनदन कि अगर डॉ बछेती तैं टिकट मिल्दा ता य उत्तराखण्डी समाज खुणि भौत ही बढ़िया बात होलि।
अब द्यखण वळि बात या चा कि यीं मुहिम तैं उत्तराखण्डी समाज अमलीजामा पहराण खुणि क्या जतन करदा अर राजनैतिक दल कतगा वों कि बातों परैं ध्यान देंदन। खासकर भाजपा जैं पार्टी खुणि बुल्दन कि दिल्ली म अगर जु बि राजनैतिक प्रतिनिधित्व उत्तराखण्डी समाज तैं मिलि बि हो ता भाजपा ला हि दे। सब्यों कि उम्मीद चा कि युवाओं तैं राजनीति कि अग्रिम धारा म ज्वडण वळा प्रधानमंत्री मोदी जी जु कि उत्तराखण्ड अर यखा लोगों का प्रति अपार स्नेह रखदन अर कुशल अध्यक्ष नड्डा जी उत्तराखण्डी समाज तैं दिल्ली म कतगा महत्व देंदन। य यीं बात परैं निर्भर कारलु कि औण वळा दिनांे दिल्ली एनसीआर का प्रवासी-रैवासी कतगा सिद्दत से अपणि बात रखदन। लेकिन य बा बिल्कुल सै च कि अब उत्तराखण्डी समाज तैं विधानसभा, लोक सभा म उचित प्रतिनिधित्व दिये जाण चैंद। अगर यु समाज अमणि बि अलग-थलग रालु अर सिरप नेतों खुणि मंच सजाण म मस्त रालु ता फिर अगनै कैन बि राजनैतिक प्रतिनिधित्व की बात नि करणी अर न कैल यतगा सिद्दत से अगनै औणु। इलै अबरि मौका बि चा अर माहौल बि चा ता उम्मीद चा कि उत्तराखण्ड का लोग दिल्ली म अपणि एकता दिखाला अर औण वळु लोक सभा चुनाव म एक सीट जरूर अपणा समाजा खुणि पक्की कारला।

आगे पढ़ें

हिन्दी को कभी भी  बढावा नहीं दिया गया है 

बाबा साहब कोलंबिया और लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से पढ़कर आए। उनके फौजी पिता ने बालक अंबेडकर का एडमिशन मुंबई के एलफिन्स्टन स्कूल में कराया था। आज से सवा सौ साल पहले वे जानते थे कि बच्चे का हित क्या करने में है। उनको नमन। 🙏🏽

बाबा साहब ने अपने लोगों को समझाया इंग्लिश अपनाओ। तरक़्क़ी होगी। हिंदी के चक्कर में वे पड़े नहीं। न औरों को इसमें डाला।

लोहिया भी उसी दौर में विदेश से पीएचडी करके लोटे। उन्होंने किसान जातियों और ओबीसी को समझाया कि हिंदी का राज आने वाला है। गांधी भी हिंदी-हिंदी कर रहे थे। जबकि वे खुद लंदन से पढ़कर आए थे।

लोहिया खुद हिंदी में नहीं पढ़े। इंगलिश और जर्मन पढ़े। पर भारत में हिंदी-हिंदी करते रहे।

इतिहास गवाह है कि हिंदी का राज कभी नहीं आया।

उत्तर भारत के समाजवादी लोहिया के झाँसे में आ गए और जनता पर हिंदी थोप दी। वे हिंदी और संस्कृत के बोझ से बच्चों को मुक्त कर सकते थे। नहीं किया।

हालाँकि लालू प्रसाद से लेकर मुलायम सिंह और सोनेलाल पटेल तक किसी ने भी अपने बच्चों को हिंदी मीडियम में नहीं भेजा। हिंदी मीडियम सिर्फ़ किसान और गरीब बच्चों पर लागू किया गया। किसी भी इलीट स्कूल में संस्कृत नहीं पढ़ाई जाती।

दक्षिण भारत का इंग्लिश पढ़ा ग्रेजुएट आज हिंदी में पढ़े ग्रेजुएट से दो से तीन गुना ज़्यादा वेतन उठाता है। आईटी में भी ज़्यादातर वहीं के हैं। दक्षिणी राज्य लोहिया के असर में नहीं आए।

आगे पढ़ें 

*अलर्ट: केंद्रीय चुनाव आयोग ने जारी की ट्रांसफर पॉलिसी*
*लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की स्थानांतरण नीति, चार वर्ष से जिलों में जमे अफसर हटाए जाएंगे,*
*30 जून 2024 तक एक ही जिले में जमे अफसर हटेंगे*
जिला मुख्यालयों में तीन साल की अवधि या चार साल से तैनात अफसर हटेंगे, तीन साल की कार्य अवधि में प्रमोशन को भी जोड़ा जाएगा
-नगर निगम,,,विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भी लागू, ADG, IG, DIG समेत सशस्त्र पुलिस बल पर नियम लागू,SP, SSP, SHO, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर पर भी नियम लागू
-लोकसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान देना होगा घोषणा पत्र, किसी उम्मीदवार के रिश्तेदार होने पर देनी होगी जानकारी, अफसर पर मुकदमे की भी आयोग लेगा जानकारी ।

आगे पढ़ें 

देहरादून दिनांक 27 दिसंबर 2023, भारत सरकार की प्रमुख लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पंहुचाने हेतु ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम जनपद में 15 नवम्बर 2023 से संचालित की जा रही है

 

योजना अन्तर्गत आई0ई0सी0 वैन के माध्यम से आयोजित ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ द्वारा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लाभार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के ग्राम में पंहुचने पर स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना एवं पारम्परिक तरीके से यात्रा का स्वागत किया।
इसी क्रम में आज जनपद विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत ग्राम भगवंतपुर में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम के तहत् आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के अन्तर्गत कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पंहुचे इसके लिए शिविर में आने वाले जनमानस से विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण करवाई जाएं तथा सरकार की योजनाओं से लभान्वित करें तथा जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं उनसे अन्य लोगों को भी जागरूक करने का अनुरोध किया ताकि अन्य लोग भी सरकार की जनकल्याणाकरी योजनाओं से संतिप्त हो सके।
कार्यक्रम में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग, मत्स्य, समाजकल्याण, सहकारिता, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, ग्राम्य विकास अभिकरण, डेरी, स्वास्थ्य, आयुष, बाल विकास,कृषि, महिला कल्याण, पंजाब नेशनल आदि विभागों के स्टॉल लगाकर जनमानस को योजनाओं से लभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर सोनम गुप्ता, ग्राम प्रधान भगवंतपुर सुरेन्द्र कोठारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।
-आगे पढ़ें 
देहरादून दिनांक 27 दिसंबर 2023, माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के नेतृत्व में अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों पर प्राप्त हो रही शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मसूरी डायवर्जन एवं तरला नागल क्षेत्र में नगर निगम की भूमि पर पुस्ता बनाकर अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नगर निगम के अधिकारियों एवं तहसीलदार सदर को अवैध रूप से अतिक्रमित की गई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा राजस्व एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें साथ ही नगर निगम के अधिकारियों समस्त नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत भूमि को चिन्हित करते हुए भूमि का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर सहित नगर निगम एंव राजस्व के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें 
देहरादून दिनांक 27 दिसंबर 2023, पहाड़ो की रानी मसूरी में आज ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ का प्रभारी मंत्री  सुबोध उनियाल एवं माननीय स्थानीय विधायक/ केबिनेट मंत्री  गणेश जोशी एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री/ कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल ने कहा कि मसूरी जो कि देश के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन में से एक है, तथा मसूरी में जिस प्रकार से पर्यटकों की भीड़ है, ये सभी देश-विदेश में एम्बेसडर का कार्य करते हुए देश-दुनिया में मसूरी के कार्निवाल एवं उत्तराखण्ड राज्य की सुन्दरता एवं संस्कृति के बारे में बताएंगें तथा इससे मसूरी को इसका फायदा मिलेगा साथ ही संस्कृति के प्रसार का भी लाभ मिलेगा। राज्य बनने के बाद पर्वतीय गीत, संस्कृति, पर्वतीय व्यंजन का प्रचलन बढा है, पहाड़ी भोजन एवं व्यंजनों जो पौष्टिकता वह पूरी देश-दुनिया की मांग है। मिलिट्स की मांग दुनिया में बढी है, मिलिट्स हमारे पर्वतीय भोजन में है, यहां पर टूरिस्ट पर्वतीय खाने की विशेषता जानेगें, जिससे कृषि क्षेत्र मिलिट्स के उत्पादन तथा बाजार की संभावनाएं बढेंगी।
स्थानीय विधायक/कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है। विन्टरलाईन कार्निवाल के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य की संस्कृति प्रदर्शित होती है, कार्निवाल में देश-विदेश से पर्यटक/सैलानी आते हैं तथा इसका आनन्द लेते हैं, आज पूरे प्रदेश की झलक मसूरी कार्निवाल में प्रदर्शित हो रही है, जो कि संस्कृति के आदान-प्रदान का बहुत बड़ा माध्यम है। उन्होंने इसकी सफलता की कामना की तथा आहवान किया कि मसूरी आए और इसका लुप्त उठाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल आयेाजित किया जा रहा है इस वर्ष कार्निवाल 27 से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। फूड फेस्टिवल भी कार्निवाल के साथ किया जा रहा है, अलग-2 तरह के पकवान-व्यंजन के लिए स्टॉल लगाए गए है, सभी की रूचि को ध्यान में रखते हुए कार्यकम रखें गए हैं, अलग-2 एक्टिविटी रखी गई हैं, पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों की पसंद के अनुसार भी कार्यक्रम रखे गए हैं ताकि पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी कार्निवाल का लुप्त उठा सकें।
पहाड़ो की रानी मसूरी में विंटरलाईन का नजारा देखने के लिए देश विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। माना जाता है कि विंटरलाईन विश्व में कुछ स्थानों पर देखी जाती है स्विट्जरलैंड में तथा जिनमें भारत के मसूरी, प्रमुख स्थल है। मूसरी विन्टरलाईन कार्निवाल का उद्देश्य पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती को दिखाने तथा राज्य की संस्कृति एवं स्थानीय परम्परा, व्यंजन, उत्पाद को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने वाले इस मसूरी महोत्सव में राज्य की संस्कृति के साथ ही देश के अन्य राज्यों के पारम्परिक नृत्य एवं विधाओं को दर्शाते कार्यक्रम, एडवेंचर स्पोर्टस, कार्यक्रम में साईकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विन्टेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, स्टार नाईट आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो मसूरी आए सैलानियों को अपनी ओर आकर्षिक करते हैं। इसके अतिरिक्त नेचर वॉक, हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी, ट्रैकिंग , बर्डवाचिंग कार्यक्रम, जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट, बॉली बॉल, कराटें, स्केटिंग, रॉक क्लाईमिंग के साथ ही फूड स्टॉल आदि कार्यक्रम हैं।
आज कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में कैमल बैक रोड पर बर्ड वॉक (जबरखेत रिर्जव) में सैलानियों ने प्रतिभाग किया तथा लैण्डोर बाजार में हरिटेज वॉक कार्यक्रम के साथ ही अपरान्ह से सर्वे ग्राउण्ड से लाईब्रेरी चौेक तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लोककलाकारों सहित स्थानीय लोगों एवं सैलानियों ने प्रतिभाग किया। लाईब्रेरी चौक पर आईटीबीपी बैंड तथा सीआरपीएफ बैण्ड की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा। बजे छोलिया डांस की प्रस्तुति (छोलिया ग्रुप पिथौरागढ द्वारा), जनजाति लोक कला समिति चकराता द्वारा जौनसारी लोक कला की प्रस्तुति,
रात्रि 08 बजे गढवाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम तथा नगर पालिका परिषद के टाउन हाल में सांय 07 बजे से पदमश्री श्रीमती बंसती बिष्ट की प्रस्तुति तथा रात्रि 08 बजे लोक कलाकार रेशमा शाह द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक / उत्तराखण्ड क्रिकेट अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल आदि उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें 
देहरादून दिनांक 27 दिसंबर 2023, तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार राजकीय वसूली को प्रभावी कार्यवाही करते हुये आबकारी देय के बाकीदारनी श्रीमति निधि शर्मा पत्नी नवनीत कुमार शर्मा नि0 13 पनाष वैली कुल्हान सहस्त्रधारा रोड तहसील देहरादून की अचल सम्पत्ति कुर्क कर नीलाम की जायेगी जो तहसील सदर देहरादून के सभागार में 30.12.23 में समय 3.00 बजे सार्वजनिक नीलामी की जायेगी। नीलाम की शर्ते मौके पर पढ कर सुनाई जायेगी।

आगे पढ़ें 

 मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री आर.पी नैनवाल के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

सूचना महानिदेशक  बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री आर.पी नैनवाल के निधन पर दुःख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।

आगे पढ़ें 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को गौसीकुआं लोहियाहेड में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी़ द्वारा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत से संबंधित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडे।

कार्यक्रम के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां से लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं वहां से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री  मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है।

एक महीने के अंतराल में ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और शहरों, विशेषकर छोटे शहरों में पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री द्वारा देश के हजारों भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान हरिद्वार के लाभार्थी गुरूदेव सिंह से भी बात कर कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, शहद उत्पादन के द्वारा आय के संसाधनों में वृद्धि पर ध्यान देने पर बल दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार के गरूदेव सिंह एक किसान हैं तथा मत्स्य पालन से जुड़े हैं, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर इस नवाचार के लिये हरिद्वार के किसान गुरूदेव सिंह की सराहना करना अन्य किसानों के लिये भी प्रेरणादयी बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का व्यापक अभियान चल रहा है, जोकि उम्मीदों का एक जीवंत कारवां है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए “जनभागीदारी“ की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह देश की अब तक की सबसे बड़ी पहल है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार परिवार के सदस्य की भांति जनता की चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर सभी को आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में यह संकल्प बहुत काम आयेगा। उन्होंने सभी से विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है और एक विकासशील राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं होती है, इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब देश अपनी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा होगा तब निश्चित ही हमारा देश विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनायेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसमें गरीबों के लिए संचालित सेवाओं के साथ कृषि, स्वास्थ्य, आधार सहित अन्य सेवाएं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बेहतर कार्य करते हुए जन कल्याण हेतु चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
आगे पढ़ें

मुख्यमंत्री ने किया नव सृजित विद्युत वितरण मण्डल चंपावत के कार्यालय भवन का शिलान्यास।*

*चम्पावत की विद्युत संबंधी समस्याओं का होगा समाधान।*

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चम्पावत के नवसृजित विद्युत वितरण मण्डल के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नवसृजित विद्युत वितरण खण्ड के कार्यालय भवन बनने से क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। जनपद चम्पावत को आदर्श बनाये जाने की राह में विद्युत समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. द्वारा उठाया गया यह एक प्रभावी कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद के लोगों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के त्वरित निस्तारण और विद्युत व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु प्रदेश के उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा नव सृजित विद्युत वितरण मंडल, चंपावत के कार्यालय भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया है। इस मंडल के अंतर्गत तीन विद्युत वितरण खण्ड चंपावत,खटीमा एवं सितारगंज शामिल होंगे। जिससे अब नए सर्किल खुलने के बाद लोगों को अपनी विद्युत समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी होगी। इसके अलावा इन क्षेत्र में बिजली की समस्याओं के समाधान को लेकर भी लोगों को आसानी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद चम्पावत का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। विद्युत वितरण मंडल चंपावत के कार्यालय भवन के निर्माण से चम्पावत के विद्युत संबंधित सभी कार्यो का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा,ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे,पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन एम डी अनिल कुमार यादव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, विद्युत विभाग के निदेशक परिचालन एम एल प्रसाद, मुख्य अभियंता आशीष अरोरा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आगे पढ़ें 

*प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशवासियों ने संभाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की कमान : मुख्यमंत्री*

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद चम्पावत के टनकपुर के रामलीला मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न लाभार्थियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजना अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए एन आर एल एम के अंतर्गत 9 महिला समूह को एक-एक लाख के चेक, सहकारी विभाग के 10 साधन सहकारी समितियां को 13 लाख के चेक प्रदान करने के साथ ही 10 महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही नगर पालिका के 11 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है, उनके आह्वान पर आज देशवासियों ने इस यात्रा की कमान संभाल ली है। देश के सभी राज्यों के लाभार्थी इस यात्रा से काफी उत्साहित हैं। ’मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ का स्वागत सत्कार लोग नए-नए तरीके से कर रहे हैं। आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा जनहितैषी योजनाओं पर केंद्रित है। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित की गई हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक यात्रा रथ पहुच रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित हो रहे हैं। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी हो रहा है। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ’मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ जैसे कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए की केंद्र व राज्य सरकार से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने के साथ ही योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाला वाहन हर गांव, हर पंचायत में पहुंच रहा है जिसका मकसद विकसित भारत का निर्माण करना है। इस यात्रा का संकल्प 2047 तक भारत को हर प्रकार से विकसित करना है। जिसके लिए प्रमुख विभागों द्वारा सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए मोदी की गारंटी के रूप में यह वाहन हमारे राज्य के कोने-कोने तक पहुंच रहा हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत राज्य में 63 हजार से भी अधिक प्रतिभागियों को अभी तक इसमें योजनाओं का लाभ मिल चुका है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग, बैंक का वित्तीय संस्थान, उद्योग, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन, कृषि, आधार,खाद्य आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को इस योजना अंतर्गत योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में इस यात्रा अंतर्गत उन वंचित लोगों को लाभार्थी बनाने का कार्य किया जा रहा है जो पहले योजनाओं से वंचित थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से उत्साहित होकर जुड़ रहे हैं और इसका लाभ भी उठा रहे हैं। मोदी की गारंटी की गाड़ी का हर जगह धूमधाम से स्वागत कर रहे हैं। क्योंकि योजनाओं से जुड़कर लोगों के जीवन में सुधार हो रहा है किसी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है, किसी को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी का कनेक्शन मिला है तो किसी को आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त हुआ है। इस प्रकार से विभिन्न लाभ लोगों को दिया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को टनकपुर के उचोलिगोठ निवासी गीता देवी जिन्हें बाघ द्वारा घायल कर दिया गया था इस दौरान उन्हें बाघ के हमले से बचाने में जानकी देवी तथा पार्वती देवी द्वारा की गई मदद के लिये दोनों महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल मेहरा भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी दीपक रजवार, जिलाधिकारी नवनीत पांडे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार, जनप्रतिनिधिगण विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, क्षेत्रीय जनता, विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें 

उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. नित्यानंद स्वामी की 95वीं जयंती पर उन्हें अर्पित की गई पुष्पांजलि

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. नित्यानंद स्वामी की 95वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद  नरेश बंसल को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान से सम्मानित किया गया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती को उत्तराखंड गौरव सम्मान, पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल को सांस्कृतिक संपदा अलंकरण, कुलाधिपति स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी डॉ विजय धस्माना को शिक्षाविद अलंकरण, सी. ई. ओ. रामापीर इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन  दर्शन सांखला को उद्योग अलंकरण तथा डॉ अल्का आहूजा को चिकित्सा सेवा अलंकरण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वामी जी का स्मरण करते हुए उन्हें उच्च कोटि का जन नेता, साधारण स्वभाव के धनी तथा हर व्यक्ति के मान सम्मान का ध्यान रखने वाला बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी धरातल के जनप्रिय नेता थे, उत्तराखंड के निर्माण व समाज के उत्थान में उनका विशेष योगदान रहा है।

लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह अटवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री नित्यानंद स्वामी जी की स्मृति को याद करते हुए कहा की स्वामी जी प्रखर राजनीतिज्ञ, महान समाज सुधारक थे। उन्होनें कहा की स्वामी जी हमेशा एक सामान स्कूलिंग शिक्षा के पक्षधर रहे है वो चाहते थे की देश में गरीब तथा अमीर के बच्चों को एक समान स्कूलिंग शिक्षा मिले जिससे शिक्षित समाज एकजुट होकर देश के निर्माण में सहायक कार्य करें।

कार्यक्रम में श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति के युवा संगठन “जय“ के अध्यक्ष  विनायक शर्मा स्वामी ने कहा कि समिति लगातार जरुरतमंद लोगों की मदद का कार्य कर रही है समय-समय पर उन्हें आर्थिक मदद व भोजन कपड़े वितरण कर स्वामी जी द्वारा दिखाए गए आदर्श मार्ग का अनुसरण किया जाता है।

     इस अवसर पर विधायक  सहदेव पुंडीर, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ श्रीमती गीता खन्ना, दयित्व धारी राज्यमंत्री  देवेन्द्र भसीन, श्रीमती विनोद उनियाल,  भगवत प्रसाद मकवाना, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, समिति के संरक्षक डॉ एस. फारूख, उपाध्यक्ष ज्योत्सना शर्मा, सचिव राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Next Post

टिहरी में सीएम का रोड शोः जिले को दी 415 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात

कच्ची शराब के साथ एक और गिरफ्तार हल्द्वानी। शहरी क्षेत्रों में कच्ची शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। […]

You May Like