‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में उनके शिष्य श्री मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी जी ने सेम नाग राजा के दर्शन करने के लिए मेले में भाग लेने के लिए इच्छा व्यक्त किया है
भगवान सेम नागराजा का 11गते मगंसिर25/26 /27नवंबर 2023 को त्रि वार्षिक मेला है-
देवी सिंह पंवार राज्य आंदोलनकारी समाज सेवी ने श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा है
प्रतापनगर, आप सबके चरणों में मेरा प्रणाम साथियों 11गते मगंसिर25/26 नवंबर 2023 को त्रि वार्षिक मेला भगवान सेम नागराजा शतरंजू शोड के दर्शन आप हम सबको करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है मैं भगवान श्री कृष्णा नागराज से प्रार्थना करता हूं की आपके भगत देश-विदेश तथा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे हैं आप उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना और इस मेला में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें यह मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है आपकी कृपा से हमारा प्रताप नगर का क्षेत्र फल फूल रहा है सभी प्रकार से सुरक्षित हैं किसी प्रकार की कोई भी परेशानी देखने को आज तक नहीं मिली आपकी कृपा दृष्टि इसी प्रकार सभीभक्तों पर बनी रहे आपका या भव्य स्वरूप मुझे बार-बार प्रेरणा देता है हे प्रभु आपकी कृपा से आज जो भी मुझे प्राप्त हुआ है इसको आप संभल के रखना सुरक्षित रखना अपनी दृष्टि बनाए रखना
बोलो श्री कृष्ण भगवान की जय
आगे पढ़ें
*लक्ष्मीनारायण भगवान को 56भोग समर्पित किया गया*
कर्णप्रयाग, चमोली
22 नवम्बर 2023
भगवान बदरीविशाल के डिमरी पुजारियों के मूल *गांव डिम्मर* में आज पूर्व वर्ष परम्परानुसार ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में उनके शिष्य मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी अपने सहयोगियों संग उपस्थित रहे ।
ध्यातव्य हो कि पिछले वर्ष ज्योतिष्पीठाधीश्वर के रूप में श्रीशंकराचार्य जी महाराज लगभग 246वर्ष बाद औपचारिक रूप में कपाट बन्द होने के बाद के क्रम में डिम्मर गांव पहुंचे थे और जहां पर बडे ही धूमधाम से उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया था , इस वर्ष दिल्ली के रामलीला मैदान में *गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आन्दोलन* में उपस्थित रहना आवश्यक था इसलिए यहां ना अकर सीधे बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होते ही अगले दिन सुबह बदरीनाथ से सीधे आगे निकल गए थे ।
आज मध्याह्न में आयोजित इस सभा में अनेकों विभूतियों की उपस्थिति रही
आज सभी कार्यक्रम केन्द्रीय धार्मिक डिमरी पंचायत के तत्वावधान में पूरे डिमरी समाज ने भगवान श्री बदरीविशाल, श्री लक्ष्मी नारायण के साथ ही ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज का जयकारा लगाते हुए उनके प्रतिनिधि के रूप में मुकुंदनंद ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत किया और परंपरा के अनुसार सभी सनातन धर्मावलंबियों ने श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के छप्पन भोग का प्रसाद व भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे अध्यक्ष आशुतोष डिमरी जी, कोषाध्यक्ष मान डिमरी जी, विपुल डिमरी जी, संजय डिमरी जी , दिनेश डिमरी जी, कुलपूरोहित खण्डूडी जी, शिवप्रसाद डिमरी प्रधान जी, ज्योतिर्मठ पुरोहित आनन्द सती जी, दिनेश सती जी, आत्माराम जी, संजय डिमरी जी आदि