भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि उत्तराखण्ड ऊर्जा निगम ने रायपुर व डोईवाला विधानसभान्तर्गत के साथ-साथ प्रदेशभर में विद्युत ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे रखे हुए हैं और अधिकांश के बाहर प्रोटेक्शन तारबाड या चारदिवारी नहीं बनाई गई है जो कि भविष्य के लिए खुलेआम हादसों को निमंत्रण देते प्रतीत हो रहे हैं।
सड़क में रखे इन विद्युत ट्रांसफार्मरों से जहां एक ओर मनुष्य व जानवरों की जान जा सकती है तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की भी बदनामी होनी स्वाभाविक है।
विद्युत विभाग की इस प्रकार की घोर लापरवाही के कारण कई बार जनप्रतिनिधिगणों व कार्यकर्ताओं को जनता का आक्रोश झेलना पड़ता है।
भाजपा नेता ने कहा कि गत गुरूवार को चमोली में और उससे पूर्व के हादसों से उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने कोई सीख नहीं ली है।
गुसाईं ने ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल यादव से मांग की कि शीघ्र से शीघ्र सड़को पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों को हटाकर व्यवस्थित ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करते हुए ट्रान्सफार्मरों के चारों ओर,सैफ्टी तारबाड तथा चेतावनी बोर्ड लगवाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार के हादसे के कारण कोई जानमाल का नुकसान न हो और पीड़ित परिवार सड़क पर आकर दर दर की ठोकरें खाने को विवश न हो।
कहा कि विद्युत विभाग ने अपनी लापरवाह कार्यशैली व कार्यप्रणाली को माहभर के भीतर ठीक नहीं किया तो भाजपा कार्यकर्ता विद्युत विभाग की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करने पर विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से उत्तराखंड ऊर्जा निगम प्रबन्धन की होगी।
आगे पढ़ें
जोशीमठ (पुष्कर सिंह भुजवाण ),
जोशीमठ नगर पालिका परिषद जोशीमठ पोटा केबिन में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के विद्यालयों सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों की बैठक आहूत की गई 15 अगस्त की तैयारीया जोर शोर से किया जाएगा सभी स्कूलों के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश दिया कहा कि सभी स्कूल के बच्चों को आना अनिवार्य है।
इस अवसर पर एक्स अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि जब से जोशीमठ नगर पंचायत का गठन हुआ तब से प्रबुद्ध वर्ग राष्ट्रीय पर्व बड़े पैमाने पर आयोजित समारोह का आयोजन करते आरहे है।सीमा पर स्थित नगर पालिका के ज़न मानस स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते आरहे है।
आगे पढ़ें