HTML tutorial

राइका गलियाखेत में आगामी 8 जुलाई को होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह हेतु प्रधानाचार्य  दिवाकर प्रसाद पैन्यूली जी द्वारा बैठक आहूत की गई 6 जुलाई को बैठक बैठक बुलाई गई है

Pahado Ki Goonj

आज राइका गलियाखेत में आगामी 8 जुलाई को होने वाले वार्षिकोत्सव समारोह हेतु प्रधानाचार्य  दिवाकर प्रसाद पैन्यूली जी द्वारा आहूत की गई बैठक में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के साथ सम्मिलित हुआ,

आगामी 8 जुलाई को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल जी वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि रहेंगे,वही क्षेत्रीय विधायक  विक्रम सिंह नेगी जी वर्षिकोत्सव की अध्यक्षता करेंगे।बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से कार्यक्रम की जानकारी ली,साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से वार्षिक उत्सव को सफल बनाने की बात कही, बीइओ ने स्कूल में हुए नवाचारी कार्यों के लिए प्रधानाचार्य दिवाकर पैन्यूली व साथी शिक्षको व कर्मचारियों की तारीफ भी की।बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य  सी एस पोखरियाल जी ने की।बैठक में पीटीए अध्यक्ष  दयाल सिंह सजवान,पूर्व अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  मुरारी सिंह रांगड ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य  उदय सिंह रावत, लिखवार गांव प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, बी डी सी सदस्य प्रतिनिधि  उदय पैन्यूली,प्रधान प्रतिनिधि आबकी  मदन सिंह रमोला,सरपंच  खुशहाल सिंह नेगी, खिटटा प्रधान प्रतिनिधि  विजेंद्र सिंह पोखरियाल,पूर्व प्रधान  दर्शन सिंह पोखरियाल, हुक्म सिंह, वचन सिंह लाला, रमेश सिंह,पूर्व प्रधान  मोर सिंह पोखरियाल,  सुंदर सिंह,प्रधान पोखरी  महेश लाल पूर्व प्रधान  नत्था सिंह पोखरियाल,,बनियानी प्रतिनिधि  आनंद सिंह रावत,सीआरसी  राम सिंह रावत, मनीष राजपूत, नीरज पैन्यूली, विजेंद्र रावत, धीरज, अमित व्यास आदि ने प्रतिभाग किया,कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए आगामी 6 जुलाई को विद्यालय में पुनः बैठक बुलाई गई है।चंद्रशेखर पैन्यूली
प्रधान, लिखवार् गांव

Next Post

जिज्ञासाओं के समाधान का पर्व है गुरुपूर्णिमा- मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी

जिज्ञासाओं के समाधान का पर्व है गुरुपूर्णिमा अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर गुरू ले जाते हैं – मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी https://youtu.be/Tz5OAZxn70g जोशीमठ अलग अलग संस्कृतियों, परम्पराओं को मानने वाले भारत बर्ष को ज्ञानोपदेश से मार्गदर्शन करने और विश्वगुरु बनाने वाले हमारे गुरु हैं । 🌹🙏🌹लाईक और शेयर […]

You May Like