HTML tutorial

बड़ी  खबर,उड़ीसा रेल दुर्घटना से मर्माहत हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य,मृतकों के सद्गति हेतु की कामना

Pahado Ki Goonj


वाराणसी,3 जून।ओडिसा में कल सायं हुए भीषण रेल दुर्घटना में मृत सैकड़ों लोगों के आत्मा के शांति हेतु आज सायं 7 बजे से असि घाट पर ज्योतिषपीठ शंकराचार्य परिवार ओर से दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।और रेल दुर्घटना में घायल सैकड़ों लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने हेतु व उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने हेतु भगवान से सामूहिक प्रार्थना किया गया।आज की गंगा सेवा समिति की गंगा आरती भी मृतकों को समर्पित की गई।साथ ही मृतक लोगों के आत्माओं के शांति हेतु 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा गया।

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित शोक सभा को सम्बोधित करते हुए पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने कहा कि ओडिसा में हुए भीषण रेल दुर्घटना से ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज सहित समस्त राष्ट्र स्तब्ध व मर्माहत है।पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि ऐसी घटनाएं हृदय को विदीर्ण कर देती हैं।अचानक जब लोग यात्रा करते हुए अपने प्रियजनों से मिलने की सुनहरी कल्पनाएं करते रहते हैं।ऐसे समय मे अचानक उनके साथ इस तरह की दुर्घटना घट जाना निश्चित रूप से हृदय को अपार कष्ट पहुचता है।इस दुःखद घड़ी में समस्त देशवासियों की संवेदनाएं मृतक व घायलों के परिजनों के साथ है।भगवान से हम समस्त लोग मृतकों की आत्मा को शांति व मोक्ष प्रदान करने व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने हेतु प्रार्थना करते हैं।रेल दुर्घटना के पश्चात घायलों की मदद करने वाले लोगों का हमलोग अभिनंदन करते हैं।

शोक सभा की अध्यक्षता गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष पं बलराम मिश्रा ने व संचालन राकेश पाण्डेय ने किया।
समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-श्रवण मिश्रा,यश चतुर्वेदी,सतीश अग्रहरी,राहुल सिंह,प्रितेश यादव,विकास पाण्डेय,सत्यम तिवारी आदि लोगों सहित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। य़ह जानकारी सजंय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ने दी है।

आगे पढ़ें

🌹🙏🌹पहाड़ों की गूँज के जैविक उत्पाद के लिए सम्पर्क कीजिएगा
+91 91933 44591, 7983825336 🌹
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02Z24VpPAV3NjknGvADHGZpTEU9pFLkQ6rsqmEaRKg52PfFCQiWfgeBN5u1QWVEThdl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

Next Post

मुख्यमंत्री ने विधायक के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर चम्पावत वासियों को दी 50 करोड़ की योजनाओं की सौगात

🌹🙏🌹पहाड़ों की गूँज के जैविक उत्पाद के लिए सम्पर्क कीजिएगा +91 91933 44591, 7983825336 🌹 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02Z24VpPAV3NjknGvADHGZpTEU9pFLkQ6rsqmEaRKg52PfFCQiWfgeBN5u1QWVEThdl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6 उड़ीसा रेल दुर्घटना से मर्माहत हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य,मृतकों के सद्गति हेतु की कामना वाराणसी,3 जून।ओडिसा में कल सायं हुए भीषण रेल दुर्घटना में मृत सैकड़ों लोगों के आत्मा के शांति हेतु आज सायं […]

You May Like