HTML tutorial

देहरादून से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को क्यों सूचित किया जाता है जानिए

Pahado Ki Goonj

देहरादून,आयकर की धारा 161 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 कर निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिये केवल साईबर ट्रेजरी, 23-लक्ष्मी रोड, डालनवाला, देहरादून से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है। कि आयकर आगणन हेतु इस वर्ष के लिये निर्धारित बचतों का विवरण सभी साक्ष्यों सहित चैप्टर-VI के अनुसार तत्काल मुख्य कोषाधिकारी, साईबर ट्रेजरी, देहरादून को 01 सप्ताह में सीधे छाया प्रति के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

निर्धारित समय सीमा तक बचतों का विवरण उपलब्ध न होने की दशा में कार्यालय के अभिलेखानुसार आयकर आगणन कर आयकर की कटौति कर ली जायेगी। उक्त विज्ञप्ति केवल साईबर टेजरी देहरादून के पेंशनरों के लिये ही जारी मानी जायेगी अन्य कोषागारों के पेंशनरों पर लागू नहीं है।

Next Post

उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त करें

  बन्धुओं, कल पौष शुक्ल तृतीया २६ दिसंबर को उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का दिव्य शुभागमन धमधा में चल रहे यज्ञ में सायं ५ बजे हो रहा है रात्रि विश्राम एवं २७ दिसंबर को धर्म सभा में आशिर्वचन। आप सब सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर […]

You May Like