HTML tutorial

फुटबॉल लीग मैच चंद्रबनी एफ सी और गोरखा राइफल्स ने सेमीफइनल मे प्रवेश किया -बीरेंद्र रावत

Pahado Ki Goonj

देहरादून, ukpkg.com,केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट 2022
आयोजक कर्ता ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन,
आयोजक स्थल टी एन एम एफ स्कूल ग्राउंड, क्लेमनटाउन देहरादून
विजेता को मिलेगा 75000 कैश प्राइज और उपविजेता को मिलेगा 45000, टॉप स्कोरर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट प्लेयर को 1,1 हजार मिलेगा
प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली जा रही है जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है

लीग मैच खेला गया चंद्रबनी एफ सी का मैच हुवा ठकुरी एफ सी के बीच जिसमे चंद्रबनी जीती 2-1 गोल किए चंद्रबनी की टीम से सौरभ ने 30, मानव ने 48 मिनट मे और ठकुरी की तरफ से तेनजिन ने 55 मिनट मे गोल मारा,
दूसरे मैच मे देहरादून इलेवन एफ सी का मैच हुवा 3/11 गोरखा राइफल्स के बीच जिसमे गोरखा राइफल्स के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर देहरादून इलेवन को 4-1 से हराया गोल किए गोरखा की तरफ से परना 5, 38, सगुन 55, शगब 75 मिनट मे और देहरादून की तरफ से एक मात्र गोल नितेश ने 50 मिनट मे मारा
गोल एवरेज और अंको के आधार पर लीग मैच मे गोरखा राइफल्स, चंद्र बनी एफ सी और देहरादून इलेवन एफ सी ने सेमीफइनल मे प्रवेश किया
उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष , सत्य प्रसाद , प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे, आकाश के द्वारा मैच का संचालन किया गया
मैच कमिशनर विरेन्द्र सिंह रावत रहे

Next Post

पीएम मोदी ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे। साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। उत्तराखंड में हो रहे केदारनाथ […]

You May Like