HTML tutorial

गूडन्यूज़-सूचना भवन में कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

Pahado Ki Goonj

 372 लोगों को कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शिविर में लगाई गई

देहरादून, ukpkg.com,सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा सोमवार को रिंग रोड स्थित सूचना भवन निदेशालय में कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान महानिदेशक सूचना  रणवीर सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण कर कैम्प में मौजूद पत्रकारों से मुलाक़ात की। महानिदेशक ने वैक्सीनेशन कैंप में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
 
सूचना भवन में आयोजित कैम्प में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 372 डोज़ लगाई गई, जिसमें पत्रकार, सूचना विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया।

पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का app आ गया है । सभी सदस्य ,सुधी पाठक नीचे दिए लिंक पर क्लिक करने की कृपा कर तुरंत ही जुड़ें, और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे – Powered by Kutumb App

https://kutumb.app/p-k-g-r-h-s-s-p?ref=TWIXW
🙏🌹🌹🙏 जय बदरीविशाल

इस दौरान अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक  आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक  मनोज श्रीवास्तव, व्यवस्थाधिकारी  रामपाल रावत समेत स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती गुड्डी मटूड़ा, श्रीमती पुनीता सिंह, श्रीमती आरती रावत, सेवक राम,  सौरभ कुमार, श्री उमेश शीर्षवाल मौजूद रहे।

Next Post

स्वच्छता अभियान चलाकर जनमानस को किया जागरूक ।

स्वच्छता अभियान चलाकर जनमानस को किया जागरूक । उत्तरकाशी – जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रम में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ एवं गंगा की निर्मलता व अविरलता को बनाए रखने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है l आजादी […]

You May Like