देहरादून। विगत दिवस दर्शनी गेट पर दीपक गुप्ता के आफिस में दून उघोग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियौं की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि हम जीएसटी सर्वे छापे होने नहीं देंगे और अगर इनको नहीं रोका गया तो प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर इस आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा और अगर बंद का आह्वान भी करना पड़ा तो देहरादून के साथ—साथ प्रदेश भर को भी बंद किया जाएगा। हमारे पूरे प्रदेश में सभी जगह व्यापारी लामबन्द हो गया है तथा ळैज् के विरोध में प्रदर्शन, पुतला दहन आदि हो रहे हैं। साथ ही इन सर्वाैं छापौं में देखने में आ रहा है कि यदि एक व्यापारी गलत है तो 10 पिस रहै हैं हमारा कहना है कि जिस व्यापारी पर शक है तो पहले उसे नोटिस दें तसल्ली ना हो तो दूकान पर जांए फिर गलत जो है उस पर पर कार्यवाही करें।बैठक के दौरान् प्रान्तीय उघोग व्यापार मण्डल के चौयरमेन व दून उघोग व्यापार मण्डल के संरक्षक अनिल गोयल ने सुझाव देते हुए कहा कि जीएसटी अधिकारी व्यापारियौं के साथ पहले मीटिंग कर लें, हमारी समस्याओं को समझें व हमारे प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को भी समझने की कोशिश करें जिससे कि उन्हैं सही स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त हो।दून उघोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि जब प्रदेश बना तो इस टैक्स की राशि कुल 500—600 करोड़ थी जबकि व्यापारियों की मेहनत से 6000—7000 करोड़ हो गई है और तो और यह राशि लगातार बढ़ भी रही है जोकि लगभग 8000 करोड़ तक पहूँच गई है। उन्हौंने कहा कि हमारे इस छोटे से प्रदेश में जिसमें, अधिकतर पहाड़ी क्षेत्र हैं, छोटे—छोटे व्यापारी हैं इतना राजस्व का संग्रह आने के बाद भी सरकार संतुष्ट नहीं है। कोरोना की वजह से व्यापारी पहले ही टूट चूका है और व्यापार में पहले जैसी स्थिति नहीं है।दून उघोग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रदेश में ज्यादातर माल दूसरे प्रदेशों से आयात किया जाता है तो उस माल पर केन्द्र का टैक्स जीएसटी लगता हैं जो केंद्र के खाते मे जाता है दूसरे प्रदेश से आयात करने पर जीएसटी का इनपुट तो व्यापारी लेगा ही यह भी एक बड़ी वजह है दूसरे प्रदेशौं से आयातित मॉल पर सरकार को ज्यादा ळैज् नहीं मिलता सिर्फ जो व्यापारी का मुनाफा है उसी पर जीएसटी मिलता है।दून उघोग व्यापार मण्डल के महासचिव सुनील मैंसोन ने बताया कि संज्ञान में यह भी आया है कि जीएसटी 2क्षतिपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार से हमारे प्रदेश को लगभग 5000 करेड़ रूपये प्रतिवर्ष मिलता था जो अब बंद होने जा रहा है। इसलिए व्यापारियों पर दवाब बनाया जा रहा है।बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय हआ कि वित्तमंत्री उत्तराखण्ड प्रेमचंद अग्रवाल से समय लेकर उत्तQ संबंध में वार्त्ता की जाएगी यदि उसके बाद भी कोई समाधान नहीं होता है तो प्रदेश व्यापार मंडल के आदेश पर उग्र आन्दोलन किया जाएगा।इस दौरान उत्तQ बैठक में मोहित भाटिया, सचिन माहेश्वरी, राजेश बडोनी, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र ढल्ला, मीत अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, विजय कोहली, मनीष नयाल, सुनिल माटा, कमलेश अग्रवाल, विजय खुराना, कुलभूषण अग्रवाल, विजय कोहली, विनय बंसल, हरीश मेहता, रोशन लाल, फतेहचंद, अर्पित, हरीश मेहता, नवनीत सेठी, अभिषेक शर्मा, राजेश अग्रवाल, प्रतीक मैनी, प्रेम भाटिया, अखिल भाटिया, योगेश राणा, अजय सिंघल,आशीष मित्तल, गोपाल पुरी, अमित शर्मा, जितेन्द्र आनंद, नितिन शर्मा, पीयूष मौर्या, प्रवीन जैन (सर्राफा) प्रवीन जैन (कपड़ा) गोविन्द थापा, राजेश गुरूंग, वीरेन्द्र सजवाण, शशिकांत गोयल, सुभाष ठाकुर, जितेन्द्र रावत, ईश्वर सिंह नेगी, बिजेन्द्र थपलियाल, मनीश बंसल, गुरबेज, मोहन जोशी, हरभजमान, राजीव, विनय गोयल, संजय कुमार मेहता, राकेश महेन्द्रु, शकील अहमद, अखिलेश अग्रवाल, शशिकांत गोयल, आदेश, नरेश गुप्ता, अनुपम् गुलाटी, आदि व्यापार मण्डल उपस्थित रहे।
आगेपढें
प्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी
मदन कौशिक कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा खजान दास व महेंद्र भटृ प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तर्ज पर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अपने पद से कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं और प्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। नई दिल्ली में इसकी तैयारियां चल रही है जो अब लगभग अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुकी है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की चर्चाएं लंबे समय से जारी है। लेकिन धामी के उपचुनाव के कारण इसे टाल दिया गया था। केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं का मानना है कि 2024 के आम चुनाव से पूर्व संगठन में बदलाव के लिए यही उचित समय है जिसमें नए संगठन के पदाधिकारियों को काम करने का पर्याप्त समय मिल सके। अभी 2 दिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दिल्ली गए थे जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात के बाद भाजपा विधायक खजान दास का दिल्ली जाना और जेपी नड्डा तथा बीएल संतोष से उनकी मुलाकात को भी इसी बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है। राजपुर विधायक खजान दास प्रदेश संगठन में उपाध्यक्ष भी हैं।उधर पूर्व विधायक चमोली महेंद्र भटृ जो इस प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं, का भी इस समय दिल्ली में होना और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा बीएल संतोष से मुलाकात करना यही बताता है कि प्रदेश भाजपा के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है तथा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं जैसे कि अभी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा हाईकमान द्वारा कभी भी उनके इस्तीफे की घोषणा की जा सकती है नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन इस दौर में खजान दास और महेंद्र के नामों की चर्चा है।
आगेपढें
बोल्डर गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंदरकोट के पास 20 घंटों से अवरुद्ध
उत्तरकाशी। पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे बंदरकोट के पास पिछले 20 घंटों से अवरुद्ध है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बन्दरकोट में अवरुद्ध सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।गौरतलब है कि नेशनल हाइवे के बन्दरकोट पर करीब दो सौ मीटर तक पहाड़ी से रुक— रुक कर पत्थर गिर रहें है। जिस कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया बंद किया गया है।जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों को देवीदार— संकूर्णाधार बाईपास से उनके गंतव्य तक रवाना करने के निर्देश पुलिस को दिए। साथ ही बीआरओ को निर्देशित किया गया कि अवरुद्ध सड़क मार्ग के दोनों छोर पर सावधानी के साइनेज बोर्ड लगाएं जाय। ताकि पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के खतरे से बचने के लिए लोग सावधानी बरत सकें। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु सड़क के दोनों ओर जेसीबी मशीन तैनात रखने के निर्देश बीआरओ को दिए।इस दौरान सीओ अनुज कुमार,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगेपढें
जब सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा, डोन्ट टॉक टू मी !
नई दिल्ली । देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के बाद संसद में आज इस मामले पर भाजपा ने जमकर हंगामा किया। भाजपा नेता स्मृति इरानी ने कहा कि कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी महिला विरोधी हैं। ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए। तो वहीं कांग्रेस के सांसद भी जमकर हंगामा करने लगे। इन सब के बीच विवाद उस समय और बढ़ गया जब सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। सूत्रों के अनुसार सोनिया ने स्मृति से डोन्ट टॉक टू मी तक कह दिया। सोनिया के इतना कहते ही स्मृति भी गुस्से में लाल हो गईं और दोनों ओर से खूब बहस होने लगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा के सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ‘सोनिया गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने लगे। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो सोनिया गांधी बाहर जा रही थीं लेकिन नारेबाजी के बीच सोनिया गांधी वापस लौट कर रमा देवी के पास आईं और कहा कि मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है, अधीर रंजन चौधरी ने तो माफी मांग ली है। इसी बीच रमा देवी के पास खड़ी स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से कहा कि मैम मैं किस तरह से आपकी मदद कर सकती हूं। इसपर सोनिया भड़क गईं और स्मृति को डांट लगाते हुए कहा कि डोन्ट टॉक टू मी, इसके बाद स्मृति और सोनिया गांधी के बीच तीखी बहस हुई। ये बहस 2 से 3 मिनट चली।
हैलीसेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
देहरादून। साइबर पुलिस द्वारा कैदारनाथ यात्रा के लिए हैलीसेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व भी एक को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें प्रशान्त यादव पुत्र दिलीप कुमार के साथ अज्ञात ठगों द्वारा केदारनाथ यात्रा हैलीकॉप्टर सेवा देने के नाम पर फर्जी मोबाईल नम्बरों से पीडित से सम्पर्क कर ऑनलाईन हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर पीडित से 1,18,000 रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त की। इस मामले में साइबर व्रQाईम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुकदमें में ठगों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा ठगों द्वारा पीडित से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि ठगों द्वारा केदारनाथ हैलीकॉप्टर यात्रा देने के नाम पीडित से धोखाधडी की गयी। मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से ठगों का बिहार से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को बिहार रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से ठगों द्वारा पीडित को रोजर पे का खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि जो एसबीआई खाता व रोजर पे खाता में प्राप्त की गयी थी के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये सेन्टी कुमार उर्फ विकास कुमार को उसके पुलिस की मदद से अन्य आरोपी व निक्कु कुमार जो कि थाना वारिसली गंज जनपद नवादा बिहार के मुकदमें में वांछित होने के कारण स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया था उक्त को आज वारंट पर पकडकर नवादा बिहार से लाकर न्यायिक कार्यवाही हे
Post Views: 22