HTML tutorial

हरिद्वार में गंगाजल लेने पहुंचे 400 कांवड़ियों को लौटाया वापिस

Pahado Ki Goonj

देहरादून। यूपी सहित दूसरे पड़ोसी राज्यों से हरिद्वार में गंगाजल लेने पहुंचे 400 कांवड़ियों को लौटाया वापिस
हरिद्वार में गंगा जल लेने आए 400 कांवड़ियों को जीआरपी पुलिस ने हरिद्वार स्टेशन पर ही रोक लिया। और उन्हें स्टेशन से बाहर नहीं आने दिया। जिसके बाद कांवड़ियों को शटल बस और ट्रेनों में टिकट करा कर वापस भेजा गया है। दोपहर तक 400 कांवड़ियों को लौटाया जा चुका है। जिसमें 150 कांवड़ियों को शटल बस के माध्यम से नारसन सीमा और 250 कांवड़ियों को ट्रेनों से वापस किया गया है। शासन की ओर से कावड़ मेला स्थगित करने के ंबाद हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को वापस भेजा जा रहा है। सोमवार को 350 कांवड़ियों को वापस भेजने के बाद मंगलवार को जीआरपी पुलिस ने 400 कांवड़ियों को लौट आया है।
यह कांवड़िए मसूरी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और बाड़मेर एक्सप्रेस से हरिद्वार स्टेशन पहुंचे थे। इनके पास स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं था और न ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट थी। पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि सभी युवक हरिद्वार से गंगाजल लेने आए हैं। पुलिस ने कांवड़ियों को बताया कि इस साल कांवड़ मेला स्थगित है। इसीलिए उन्हें यहां से ही वापस जाना होगा। थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को वापस लौटाया गया है। जबकि अस्थि विसर्जन को आने वाले लोगों को हरकी पैड़ी भेजा गया।

Next Post

गुड न्यूज-उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक ने तैयार की गई करोबार बढ़ाने हेतु व्यापक कार्ययोजना

देहरादून(पहाड़ों की गूंज)उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन  राकेश तेजी एवं महाप्रबंधक  विनय कुमार खत्री के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत बैंक द्वारा ऋण-जमा अनुपात में बढ़ोत्तरी के लिये व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक,  पराशर दत्त जोशी(क्षेत्र-प्रथम, देहरादून) द्वारा अवगत कराया गया कि देहरादून जिले में कार्यरत यू.जी.बी. […]

You May Like