HTML tutorial

कृषकों में पुष्प उत्पादन की अभिरूचि बढ़ाने के लिये इस वर्ष 12 मुख्य प्रतियोगिताओं की कुल 51 उप श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के साथ कल से पंजीकरण करें

Pahado Ki Goonj

देहरादून, ukpkg.com,प्रतिवर्ष राजभवन, देहरादून मंे आयोजित किये जाने वाले बसन्तोत्सव का आयोजन इस वर्ष दिनांक 08-09 मार्च, 2022 को किया जा रहा है। बसन्तोत्सव के अवसर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रदेश के पुष्प प्रेमी, पुष्प उत्पादक, पुष्प व्यवसाय से जुड़ी संस्थायें बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हैं। जनमानस तथा कृषकों में पुष्प उत्पादन के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिये इस वर्ष 12 मुख्य प्रतियोगिताओं की कुल 51 उप श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैः-
प- कट फ्लावर
पप- पॉटेड प्लान्टस प्रबन्धन
पपप-लूज फ्लावर प्रबन्धन
पअ- पुष्प के अतिरिक्त पॉटेड प्लान्टस
अ- कैक्टस एवं सकुलेन्ट्स
अप- हैंगिंग पॉटस
अपप-फूलों के गमले
अपपप-ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी
पग- ताजे पुष्प दलों की रंगोली
ग- खाने योग्य पुष्पों की प्रतियोगिता
गप- लॉन
गपप-विद्यालयी एवं अन्य बच्चों हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता (05 से 18 वर्ष आयु वर्ग)
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। इस प्रकार कुल 153 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के उपरान्त दिनांक 09 मार्च, 2022 को विजेताओं को प्रदान किये जायेगे।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य उद्यान अधिकारी, विकासभवन, सर्वे चौक, देहरादून एवं कार्यालय निदेशक, बागवानी मिशन, राजकीय उद्यान, सर्किट हाउस, देहरादून से प्राप्त करने के साथ-साथ उद्यान विभाग की बैवसाईट  (www-shm-uk-gov-in)    से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र आयोजन स्थल से भी प्राप्त किये जा सकते हैं। गत वर्षों में उद्घाटन दिवस पर होने वाली भीड़, कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं समयाभाव से बचने तथा प्रतिभागियों को अपने प्रदर्शों को प्रदर्शित करने के लिए अधिक समय प्रदान करने हेतु कल दिनांक 07 मार्च, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से सांय 07ः00 बजे तक आयोजन स्थल (राजभवन परिसर, देहरादून) पर उद्यान विभाग द्वारा गठित पंजीकरण समिति मंे नियुक्त कार्मिकों द्वारा पंजीकरण किया जायेगा। पंजीकरण कार्य दिनांक 08 मार्च, 2022 को भी प्रातः 06ः00 बजे से 09ः30 बजे तक आयोजन स्थल (राजभवन परिसर, देहरादून) पर सम्पन्न किया जायेगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं मंे प्रदर्शित किये जाने वाले प्रदर्शों हेतु निर्धारित स्थानों पर नियुक्त उद्यान विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रतिभागियों को सहायता प्रदान की जायेगी।  इस दो दिवसीय आयोजन में राज्य के लगभग 30 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें उद्यान विभाग के अतिरिक्त विभिन्न शोध संस्थान/कृषि विश्वविद्यालय/बोर्ड/निगम आदि प्रमुख होगेें। इन विभागों/संस्थानों द्वारा आयोजन मंे अपना स्टॉल लगाकर अपने विभाग के जनोपयोगी कार्यक्रमों/तकनीकियों का उत्कृृष्टता के आधार पर प्रदर्शन किया जायेगा।
संस्कृति विभाग, उŸाराखण्ड द्वारा प्रथम दिवस (08 मार्च, 2022) को सांय काल 01 घण्टे का सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भाषाओं के हरियाली से सम्बन्धित गीत, पुराने हिन्दी गीत एवं भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
समस्त प्रतिभागियों से अनुरोध है कि कल दिनांक 07 मार्च, 2022 को अधिक से अधिक संख्या मंे अपना पंजीकरण कराते हुए अपने प्रदर्शों को प्रदर्शित कर, प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले जनमानस को लाभान्वित करने की कृपा करंेगे।

 

Next Post

राजस्थान में नन्दी कि मूर्ति द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा दूध पिलाने पर दूध पीने की चमत्कारिक घटना

https://youtu.be/kJC7fb3Scmw 24×7 देखें लाइक एवं शेयर करें Ukpkg.comहिंदी pkgnews24.com अंग्रेजी न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/पहाडोंकीगूँज) ,कोटकासिम क्षेत्र के गांव लाडपुर में शिव मंदिर बना कौतूहल का विषय जहां मन्दिर में स्थापित नन्दी कि मूर्ति द्वारा लगातार श्रद्धालुओं द्वारा दूध पिलाने पर दूध पीने की चमत्कारिक घटना को सुन हर […]

You May Like