HTML tutorial

भगवान शिव का दिन महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है

Pahado Ki Goonj

देहरादून पहाडोंकीगूँज,भगवान शिव का दिन महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ये पर्व मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा 1 मार्च,2022 दिन मंगलवार को होगी. मान्यता है कि इस दिन पूजा-आराधना से माता पार्वती और भोले बाबा अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. आइये जानते हैं  महाशिवरात्रि का महत्व व पूजा का शुभ मुहूर्त।


महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Maha Shivratri Puja Shubh Muhurat)
1 मार्च को ये शिवरात्रि सुबह 3 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर बुधवार 2 मार्च को सुबह 10 तक रहेगी. रात्रि की पूजा शाम को 6 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 33 मिनट तक होगी. शिवरात्रि में जो रात का समय होता है उसमें चार पहर की पूजा होती है.
महाशिवरात्रि चार पहर की पूजा का समय (Mahashivratri 2022 Char Pahar Puja Timings)
1:  पहले पहर की पूजा- 1 मार्च, 2022 शाम 6:21 मिनट से रात्रि 9:27 मिनट तक. 
2: दूसरे पहर की पूजा- 1 मार्च रात्रि 9:27 मिनट से 12: 33 मिनट तक. 

https://youtu.be/MR_ZBu56xnE

3: तीसरे पहर की पूजा- 1 मार्च रात्रि 12:33 मिनट से सुबह 3 :39 मिनट तक. 
4: चौथे प्रहर की पूजा- 2 मार्च सुबह 3:39 मिनट से 6:45 मिनट तक. 
व्रत पारण का शुभ समय- 2 मार्च, 2022 दिन बुधवार को 6 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.

 

Next Post

उत्तराखण्ड में 94 हजार फौजी वोट पलट सकते हैं चुनावी बाजी-जयसिंह रावत

https://youtu.be/Es8xue3AQyk देहरादून पहाडोंकीगूँज, ukpkg.com,उत्तराखण्ड विधानसभा के चुनाव में सत्ता विरोधी और हिन्दूवादी मोदी लहर के बीच हुयी जबरदस्त टक्कर के कारण प्रत्याशियों की हार जीत का अन्तर कम होने की संभावना के चलते इस बार पड़े 53 लाख से अधिक मतों पर महज 94 फौजी मतदाताओं के पोस्टल वोट भारी […]

You May Like