देहरादून: उत्तराखंड में राजधानी दून में ओमीक्रोन की दस्तक के साथ अब सख्ती शुरू हो गई है। जिला प्रशासन डीएम आर राजेश कुमार ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है। यह बेहद तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।
https://youtu.be/FBqEt3hgucc
ध्यान से सुनियेगा औऱ11 लोगों को अवश्य शेयर कीजिएगा
11 का बड़ा महत्व खुसहाली के लिए है 11 गते मंन्गशीर्ष भगवान श्रीकृष्ण के वहाँ से जनता से विदा लेकर गुप्त सेम में गुप्तवास लिया है।
उन्होंने बताया कि अन्य राज्य से आ रहे पर्यटकों को आने से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा