HTML tutorial

हिंदू श्रंखला चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व भगवान श्री गौरी गोपाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ

Pahado Ki Goonj

मथुरा,( पहाड़ों की गूंज) धाम वृंदावन में परिक्रमा मार्ग में स्थित श्री गौरी गोपाल वृद्धाश्रम, संपूर्ण हिंदू श्रंखला चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में आज परम पूज्य श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के कर कमलों द्वारा श्री धाम *वृंदावन के* पूजनीय संत ब्राह्मणों एवं प्रतिष्ठित भागवताचार्यों के पावन सानिध्य में भगवान श्री गौरी गोपाल जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ।
दीन दुखी असहाय जरूरतमंद संत ब्राह्मण और वृद्धजनों की सेवा में समर्पित पूज्य महाराज श्री अनिरुद्धाचार्य जी द्वारा यह पावन कार्य विश्व भर के वैष्णव भक्तों को श्री धाम वृंदावन से जोड़ने के लिए हुआ है।
.संत समाज फूल डोल दास जी, परम पूज्य सुतीक्षण दास जी महाराज, नवल गिरी जी,  रामदेवा नन्द , डाक्टर गिरीराज किशोर , मनोज मोहन ,  नेत्रपाल ,
पीपा पीठाधीश्वर बलराम दास जी, मोहिनी बिहारी शरण जी,  सच्चिदानंद, संपूर्ण हिंदू श्रंखला चैरिटेबल के संस्थापक पंडित अनिरुद्धाचार्य  महाराज, व्यवस्थापक समर्थ  भैया  सरकार, संयोजक आयुष कृष्ण नयन  महाराज, अध्यक्ष शशांक, उपाध्यक्ष पंडित शशि शेखर जी महाराज, मुख्य सचिव सौरभ पंडा आदि का सहयोग रहा, आदि महापुरुष कार्यक्रम की सफलता और संपन्नता में सम्मिलित रहे।

Next Post

भगवान शंकर जी कैलाश में तपस्या करते हुए दर्शन कर शेयर किजयेगा

 भारत मे विश्व कल्याण के लिए ॐ वन्दे देव उमापतिं सुरुगुरुं वन्दे जगत्कारणम, वन्दे पन्नगभूषणं मृगधरं वन्दे पशूनांपतिम। वन्दे सूर्य शशांक वह्निनयनं वन्दे मुकुन्दप्रिय: वन्दे भक्तजनाश्रयं च वरदं वन्दे शिवं शंकरम॥ शान्तं पदमासनस्थं शशिधर मुकुटं पंचवक्त्रं त्रिनेत्रम, शूलं वज्रं च खडगं परशुमभयदं दक्षिणांगे वहान्तम। नागं पाशं च घंटां डमरूकसहितं सांकुशं […]

You May Like