देहरादून (पहाड़ों की गूंज )हरिद्वार रोड़ स्थित एक होटल में प्यारे फाउंडेशन डॉ अंजली थापलियाल अध्यक्ष , योगेश प्रसाद सेमवाल उपाध्यक्ष,प्यारे फाउंडेशन ,राजीव कौल सचिव,ऋतु थापलियाल ,पुष्पा थपलियाल उप सचिव ने कोरोनाकाल में जिरोग्राउंड पर सेवा की मिसाल छुटी के दिन भी पेश करने वाले चीफ फ़र्मशिष्ट सेलाकोइ कृष्ण चन्द्र रतूडी एंव जिरोग्राउंड पर काम करने से कोरोना की जंग जीत कर समाज के लिए प्रेरणा देने वाले जीतमणि पैन्यूली संपादक एंव अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाओं को सम्मानित किया। प्यारे फाउंडेशन उत्तराखंड की महिलाओं का सम्मान करते हुए सैड़कों की भीड़ में कोरोना के बचाव के लिए उत्तराखंड में कार्यक्रम को समय पर सफल बनाने के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने जा रहे है ।
इस अबसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अंजली ने कहा कि जन ओषधियों को निचली स्तर पर पहुंचाना है।ताकि आने वाले समय में कोरोन 3 की संभावना से बचाव के उपाय करना चाहिए (समय में जन जन को सस्ती दरों पर दवाई मिलने के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए ) बांध प्रभावित , प्रातपनगर में स्वास्थ्य केन्द्र लम्बगांव में राजा खेत,सेमडी धार,बेलेश्वर ,भिलंगना 3 लाख की आवादी को वास्तविक रूरत मन्दो को फायदा होगा। आज डॉक्टर असली हैं परंतु दवा नकली है।जनता का सही इलाज के लिए दवा का सही होना भी जरुरी है। जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि बीमारियों को कम करना है तो गावँ में उपचार करने से बीमारी कम होगी। इसके लिए कार्यक्रम बनाया जाय। पैन्यूली ने सुझाव दिया है कि शहर में बीमारी को रोकने के लिए काफी स्वय सेवी संस्था लगें हैं। गावँ में इलाज के लिए सुभिधा देने से बीमारियों को रोका जा सकता है।गावँ में 1,2किलो ग्राम के ऑक्सीजन सिलेंडर देने से जीवन बचाया जा सकता है। छीफ फार्मासिस्ट कृष्ण चन्द्र रतूडी ने कहा है कि बच्चों को पेट मे कीड़े होते हैं। महिलाओं के लिए आयरन बाटी, कीड़े मारने की दवा देने से काफी जनता को फायदा होगा। प्यारे फाउंडेशन को सम्मानित होने वाले लोगों ने शुभकामनाएं दी। इस अबसर पर श्रीमतीदिव्य गौतम,राजेश कमल आदि लोग उपस्थित थे।