HTML tutorial

रामणी रोड़ खराब होने से पीकप गिरी ,शिक्षक भवन में पुरानी पेंशन योजना से संबंधित प्राथमिक उच्च प्राथमिक शिक्षकों की आम बैठक संपन्न

Pahado Ki Goonj

टिहरी लिखवार गावँ पहाड़ों की गूंज,

चमोली घाट रामनी मोटर मार्ग पर एक महिंद्रा पिकअप ट्रक गिरने से चार लोग घायल यह दुर्घटना रोड़ के दूरस्थ ना होने के करन हुआ मालवाहक चढ़ाई पर फीसल गया

देहरादून शिक्षक भवन में पुरानी पेंशन योजना से संबंधित प्राथमिक उच्च प्राथमिक शिक्षकों की आम बैठक संपन्न हुई जिसमें कि शिक्षकों ने सरकार द्वारा गठित उपसमिति जो की पुरानी पेंशन बहाली हेतु गठित की गई है।उन का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया कि उस उपसमिति ने पीड़ित शिक्षकों के पक्ष को समिति की सिफारिशों में शामिल किया तथा आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा 24 अक्टूबर 2005 गजट नोटिफिकेशन में जारी होने से पूर्व की विज्ञप्ति पर पुरानी पेंशन बहाली पुरानी पेंशन बहाली कर दी जाएगी।

श्री बद्रीविशाल की प्रातः कालीन पूजा  रोज सुनियेगा

fb.watch/66H5RHdaUx/

उनके इस आश्वासन पर पूरे प्रदेश से आए शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की बैठक में आए सुरेंद्र गोदियाल जी ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि समिति सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन प्रेषित करते हैं ।तो उसमें सभी जनपद अपना एक सूत्रीय मांग पत्र जुलाई 2004 की प्रशिक्षण विज्ञप्ति जिसमें 2605 स्वीकृत पुरानी पेंशन से आच्छादित थे इसी क्रम में शिक्षक संगठन के अध्यक्ष वालिया जी व नेगी जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी शिक्षकों की मांग की के लिए हमें अपनी मांग केवल अठाईस सौ स्वीकृत पदों में के सापेक्ष ही की जानी है बैठक में प्रकाश बिष्ट ,राजेंद्र रमोला, महावीर भंडारी, उमेद नेगी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

 

 

Next Post

उत्तरकाशी :-  05.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :-  05.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार । उत्तरकाशी : – (मदनपैन्यूली) जनपद को नशा मुक्त करने को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की मुहिम उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, जिसके क्रम में गत रात्रि दिनाँक 16/06/2021 को विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी कि देखरेख […]

You May Like