HTML tutorial

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोरोना राहत सामग्री पहुंचाने में हो रही हीलोहवाली पर घेराव एवम फटकार

Pahado Ki Goonj

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोरोना राहत सामग्री पहुंचाने में हो रही हीलोहवाली पर घेराव किया

विकास कार्यों की अनदेखी बर्दाश्त नही : प्रीतम सिंह ।
देहरा दून : विकास कार्यों में हो रही देरी एवम कोरोना से बचाव को जीवन रक्षा उपकरण न भेजने से खपा होकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई । उन्होंने अपनी विधायक निधि से चकराता विधानसभा की आशा कार्यकर्तियों को मास्क सेनिटाइजर छाता एवम अन्य जीवन रक्षा के उपकरण भिजवाने के आदेश दिए थे । इसी संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कई बार उन्हें आदेशित किया था लेकिन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हीला ह्वाली एवम उपेक्षा पूर्ण रवैए से क्षुब्ध एवम आक्रोसित होकर आज मुख्य विकास अधिकारी का घेराव किया ।
उन्होंने कहा की क्षेत्र की उपेक्षा बर्दाश्त नही। जिस तरह का आचरण एवम रवैया मुख्य विकास अधिकारी का रहा वो बर्दाश्त नही । कोरोना महामारी के दौरान जहां व्यवस्थाएं चाक चौबंद होनी चाहिए थी वहीं मुख्य विकास अधिकारी हीला ह्वाली कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर ये न चेते तो इनके खिलाफ धरना दिया जाएगा ।

https://youtu.be/2U5i9TXZLO8

24×7 देखें ukpkg.comन्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह,अजय सिंह,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, महेश जोशी,सूरत सिंह नेगी,राकेश नेगी,नवीन पयाल, कमर खान,विकास नेगी ,सुलेमान,उदयवीर पंवार, आदि उपस्थित थे ।

Next Post

अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य बढ़ने से बढ़ी तेल की कीमते,कांग्रेस शासित प्रदेशों में घटे वेट : कौशिक

अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य बढ़ने से बढ़ी तेल की कीमते,कांग्रेस शासित प्रदेशों में घटे वेट : कौशिक कांग्रेस कोरोना काल में देख रही है अवसर देहरादून 9 जून, ब्यूरो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के पेट्रोल डीजल की कीमतो में वृद्धि पर हंगामे को अविवेकपूर्ण, […]

You May Like