अपहरणकर्ता के चंगुल से मासूम को छुड़ाया और मित्र पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया।
देहरादून ,पहाडोंकीगूँज ,विजेन्द्र सिंह निवासी हरिद्वार ने पिछले माह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पांच वर्षीय पोती को मान सिंह निवासी चंदोसी उत्तर प्रदेश ने अपहरण कर लिया है।इस सूचना के तुरंत बाद आरोपी की गिरफ्तारी और मासूम की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया।
https://youtu.be/beRoESB7Gac
🙏भजन कीर्तन करें🙏
24×7 देखें http://ukpkg.comन्यूज पोर्टल वेव चैनल ,जीतमणि पैन्यूली संपादक
जिसमें दारोगा दीपक कठैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कठैत ने टीम के साथ इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं गोपनीय सूचनायें एकत्रित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के भीतर हरिद्वार बार्डर के निकट चिड़ियापुर से बच्ची को सकुशल बरामदगी और आरोपी को गिरफ्तार करने में बहुत बड़ा योगदान करके दिखाया है।इनकी कार्य करने की सेवा से मित्र पुलिस की शाख बढ़ती है।और लगता है कि उत्तराखंड में जनता के लिए सही सेवकों की पहचान करने में समाज को अब पीछे नहीं रहना चाहिए।इनके कार्य को देखते हुए
आईजी संजय गुंज्याल ने मंगलवार को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के खिताब से दीपक कठैत को सम्मानित किया। दीपक जैसे कर्मियों की डीजीपी आशोक कुमार ,आईजी संजय गुंज्याल के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड सरकार की लो एंड ऑर्डर में सुधार की ओर लोगो उम्मीद बढ़ रही है।
आगेपढें
यदि आप समाचार पोर्टल अपना दान ,विज्ञापन भेजना चाहें बिवर्ण वट्सप न0 7983825336 , दान विज्ञापन राशि पेटीएम
या bank of india से नाम : pahadon ki goonj
a/c no 705330110000013
IFSC: BKID0007053 ,MICR code 248013004, branch code, 007053 से भेजने की कृपा किजयेगा।