आपदा में घाट के व्यपारियो के द्वारा  जनता की निशुल्क सेवा करने में देव भूमि की पहचान पेश की पढें

चमोली ,घाट क्षेत्र बदल फटने की तवाही के बाद सभी रास्ते लगभग   बन्द होगये  हैं।

तब घाट के व्यपारियो के द्वारा  जनता की निशुल्क सेवा करने में अपना मानवीय संवेदनाओं का परिचय है।आपदा में सहयोग देते हुए जन सेवा के लिए हाथ बढ़ाने का कार्य किया ।

उनके द्वारा  हमेशा  जनता की सेवा करने में कहीं भी किसी भी सामाजिक कार्य में सहभागिता की बात हो तो व्यापार संघ का अहम योगदान रहता है ।

आज भी घाट के क्षेत्र में कई भीषण त्रासदी के बीच व्यापार संघ ने आपदा में  जनता की मदद के लिए पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों को सहित आपदा के प्रभावित कई लोगों को अपने रेस्टोरेंट में निशुल्क भोजन कराने का प्रबंध किया है व्यपार संघ सदस्यों के
पदाधिकारी नंदन रावत,सोनू कठैत सहित सभी ने बढ़चढ कर इस आपदा से

मुकाबले करने के लिए आज के समय पर युवा शक्ति को जन सेवा करने की एक नजीर  संघठित होकर पहाड़ी छेत्र में पेश किया है।

आगेपढें

One thought on “आपदा में घाट के व्यपारियो के द्वारा  जनता की निशुल्क सेवा करने में देव भूमि की पहचान पेश की पढें

  1. सटिक उदाहरणों के साथ जानकारी है।

Comments are closed.

Next Post

गुड न्यूज-आईजी संजय गुंज्याल ने पुलिस मैन ऑफ द मंथ के खिताब से  दीपक कठैत को सम्मानित किया

अपहरणकर्ता के चंगुल से मासूम को छुड़ाया और  मित्र पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया। देहरादून ,पहाडोंकीगूँज ,विजेन्द्र सिंह निवासी हरिद्वार ने पिछले माह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पांच वर्षीय पोती को मान सिंह निवासी चंदोसी उत्तर प्रदेश ने अपहरण कर लिया है।इस सूचना के तुरंत बाद आरोपी […]

You May Like