HTML tutorial

चारधाम यात्रा 2021- मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश से चारधाम यात्रा स्थगित, सांकेतिक रूप में खुलेंगे चारधाम के कपाट, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन होगा: रविनाथ रमन

Pahado Ki Goonj

चारधाम यात्रा 2021

देहरादून, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिशा निर्देश के क्रम में
चारधाम यात्रा स्थगित, निर्धारित तिथियों में सांकेतिक रूप में खुलेंगे चारधाम के कपाट, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन होगा: रविनाथ रमन

•संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा पूजा परंपरा से जुड़े तीर्थपुरोहित, हकहकूक धारियों संबंधितों को सीमित रूप से धामों में जाने की अनुमति दी जायेगी।
•कोविड प्रोटोकाल के तहत कोविड जांच के बाद कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी।https://www.facebook.com/watch/?v=483008142891956

स्पर्श कर बच्चों के द्वारा संगीत गाने तबला बजाने का आनंद लेते हुए बच्चों को शिखाएं।

देहरादून: 29 अप्रैल।आयुक्त गढवाल एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों के क्रम में आगामी चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यद्यपि धामों के कपाट पूर्व निर्धारित तिथियों पर सांकेतिक रुप से खुलेंगे, परंपरागत रुप से पूजा अर्चना चलती रहेगी। वर्तमान समय पूरे देश में कोरोना महामारी प्रसार को देखते हुए तीर्थ यात्रा पर किसी को आने की अनुमति नहीं रहेगी। अग्रिम आदेशों तक कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा पूर्णत स्थगित रहेगी‌।
केवल पूजा परंपरा से जुड़े लोग को ही धामों में जाने की अनुमति रहेगी।
चारों धामों के कपाट अपनी पूर्व निर्धारित तिथियों पर खुलेंगे। पूजाएं चलती रहेगी‌। इस दौरान पूजा परंपरा से जुड़े लोग रावल, पुजारीगण सहित सीमित संख्या में तीर्थपुरोहित, हकहकूकधारी मौजूद रहेंगे। जो भी लोग चारों धाम जायेंगे उनकी कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा , वही लोग धामों में जायेंगे जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नैगेटिव रही हो। धामों में जाने हेतु संबंधित जिलाधिकारियों की अनुमति अपेक्षित रहेगी। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कोविड प्रोटोकाल का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिए अतिशीघ्र आदेश जारी होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस यात्रावर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई प्रात: 4.15, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई 5 बजे, गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई प्रात: 7.31 तथा यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई दिन 12.15 बजे खुल रहे है जबकि द्वितीय केदार मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई, तृतीय केदार तुंगनाथ तथा चतुर्थकेदार रूद्रनाथ के कपाट 17 मई को खुल जायेंगे जबकि हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के यात्रा की तिथि अलग से घोषित होनी है।

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा चारधाम के कपाट खुलने के संदर्भ में वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी जिसमें चारधामों के कपाट खुलने के संबंध में दिशानिर्देश दिये गये। वर्चुअल बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर,गढ़वाल आयुक्त सहित, उप सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, देवस्थानम बोर्ड के अपरमुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, उपनिदेशक विवेक चौहान, सहित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी भी शामिल हुए।
निश्चय हुआ कि कपाट खुलने के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित होगा।

अगेपढें अपील

टीवी समाचार देखने के लिए आप  महीने में भुकतान करते हैं। उनके समाचार देने से पहले  समाचार पोर्टल आप तक सर्वप्रथम निशुल्क समाचार भेजने का काम  करता है ।

24×7 समाज देश हित में स्वच्छ पत्रकारिता का स्वधर्म निभाने के लिए कार्य करता आरहा है । आपसे अनुरोध है कि देश हित मे जन सरोकार के सफल प्रकाशन के लिए  सहयोग दान स्वरूप ₹

10रुपये करना चायें।

विज्ञापन के रूप मे भेजने की कृपा किजयेगा

🌹🎤 विश्व के सभी देशों में 24×7देखें no 1 ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेव चैनल समाचार ,विज्ञापन ,वट्सप no 7983825336 पर भेजडीजयेगा। ◆विज्ञापन दर◆

₹ , 2660 /24 घण्टे टॉप बैनर vdo 2 से 5 मिनट ₹  ,1000/24घण्टे दिखाने के लिए

🥭राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार की दर।
श्वेत श्याम ₹  ,15000 पूर्ण पृष्ठ ,
1/2 पृष्ठ₹  ,7500,
1/4 पृष्ठ ₹  ,3750
विज़िटिंग कार्ड साइज1100 रुपये
🥭रंगीन पूर्ण पृष्ठ21000रुपये
1/2 पृष्ठ 10500 रुपयेे
1/4पृष्ठ 5250  रुपये
विजिटिंग कार्ड साइज 2000 रुपयेे

ईमेल :pahadonkigoonj@gmail.com

Next Post

 गुडन्यूज- अब महामारी से लड़ना हुआ आसान बस एक कॉल कर जीवा आयुर्वेद के डॉक्टर करेंगे आपकी समस्याओं का समाधान

देहरादून, 29 अप्रैल, 2021- जीवा आयुर्वेद ने एक नया हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है ताकि इस मौजूदा चिकित्सा संकट के दौरान, लोग आसानी से आयुर्वेदिक डॉक्टरों से बात कर सकें। अब आप बस  कॉल के जरिए आयुर्वेदिक डॉक्टरों से इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीकों के बारे में जान सकते हैं। हमारा इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर है 7042 404040। इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चालू रहता है। 24×7 देखें www ukpkgcom न्यूज पोर्टल वेव चैनल एवं शेयर किजयेगा https://youtube.com/shorts/JzAPZ1sm3Ig?feature=share श्री हनुमानजी की स्तुति सुनियेगा इस हेल्पलाइन के माध्यम से आयुर्वेद के विशेषज्ञ इम्यूनिटी से संबंधित आपकी शंकाओं को दूर करेंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि आयुर्वेद कैसे लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है। डॉक्टर आहार और जीवन शैली में बदलाव के साथ-साथ उचित ट्रीटमेंट प्लान के बारे में बताएंगे और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट लेने की सलाह देंगे। कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इसकी सही जानकारी न होने से पीड़ितों और लोगों के मन में कई तरह की चिंताएं और सवाल उत्पन्न होते हैं और सही जानकारी उन तक नहीं पहुंच पाती। यह हेल्पलाइन इन चिंताओं को दूर करने में मदद करेगी और विशेष रूप से इम्यूनिटी बढ़ाने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह प्रदान करेगी। महामारी ने हमें इम्यूनिटी के महत्व को समझाया है और यह बताया है कि कैसे मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यूनिटी सिस्टम) वाले लोग कोरोनोवायरस संक्रमण का बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं। जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. प्रताप चैहान ने कहा, “जीवा आयुर्वेद ने इम्यूनिटी को बढ़ाने वाले तरीकों और साधनों पर सलाह लेने के बारे कई अनुरोध प्राप्त करने के बाद इस इम्यूनिटी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। देखा गया है कि आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले काढ़ा और क्वाथ से कई लोगों को परेशानी हुई है, इसलिए यह हेल्पलाइन सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके स्वयं के शरीर की प्रकृति, स्थिति, आयु और माहौल के हिसाब से इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह मिले। कोविड से ठीक होने वाले लोगों के लिए इम्यूनिटी को फिर से दुरुस्त करना, कमजोरी दूर करना और श्वसन प्रणाली को मजबूत करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। https://youtu.be/pMWbO-_OnkA कुछ मामलों में, संक्रमण से ठीक होने के बाद भी हफ्तों और महीनों तक लोगों को इससे होने वाले दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता हैय डॉक्टरों की विशेष सलाह से लोगों को पुनः स्वस्थ होने और श्वसन प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। अगेपढें समाचार पोर्टल के लिए दान करना चाहें समाचार, विज्ञापन के लिए संपर्क किजयेगा  # 7983825336 पता एजेन्डा बिजनेस सेंटर 11/10राजपुर रोड़ […]

You May Like