देहरादून। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो गया है। इस साल 30 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं तारीखों के एलान के साथ प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नरेंद्रनगर राजमहल में बुधवार को पूजा-पाठ के बाद पुजारियों ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकाली। मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस साल 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं गाडू घड़े को 18 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई है। इस घड़े में तिल का तेल रहता है, जिससे भगवान बदरी का श्रृंगार और पूजा-अर्चना की जाती है। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार इस तेल को टिहरी राज परिवार से जुड़ी महिलाएं अपने हाथों से निकालती हैं। आपको बता दें कि पिछले साल 2019 में 10 मई को भगवान बदरी विशाल का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुला था। इस बार अक्षय तृतीया पहले पड़ने की वजह से 30 अप्रैल को ही धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट ।
Wed Jan 29 , 2020