3 बजे से 3 .30 पर 4 बसो ने नट राज चौराहा ऋषिकेश से देहरादून जाने वाले रोडवेज की बसों ने वसवारी नही उठाई ??

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश, कुछ देर पहले 3 बजे से 3 .30 पर 4 बसो ने नट राज चौराहा ऋषिकेश से देहरादून जाने वाले रोडवेज की बसों ने वसवारी नही उठाई ?? जबकि  उन 4  बसों 4- 4 सवारी अपने सही समय पर देहरादून  जा सकती थी।उच्च अधिकारियों  के साथ साथ यूनियन वालों को उत्तराखंड की जनता की सेवाओं को देने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।जिस जनता के रुपये से यह कारपोरेट बनाया गया उसके लिए हिमाचल के लोगों सेवा  जन सेवा करना सिखाया जाना चाहिए जो कुलू मनाली से बस हरिद्वार आती है वह रास्ते मे 5 रुपये की सवारी इस लिये उठाने में अपना कर्तव्य  समझ ती है कि हमारे प्रदेश में समय से जाने वाला पहुंच कर अपना कार्य कर सकें। बरिष्ट नागरिक देखने पर  ड्राइवर  को कंडक्टर गाड़ी रुकवाया नहीं करता ।इसके साथ साथ  किसी गाड़ी में कंडक्टर पत्रकार की सीट पर पहले से बैठे नागरिक को यह नहीं कहता कि यह सीट रिजर्व है।इसे पत्रकार के आने पर आपको सीट देनी होगी।अपने चक्कर में  कुछ लोग सब नियम काननू भूल जाते हैं। अब 5वीं बस लाल रंग की बस Uk0 8/pa0244

के  ड्राइवर ने गाड़ी रोकी सवारियों की परेशानी देखते हुए खड़ी सवारियों  के साथ साथ नट राज पर सवारी उठाने का अच्छा कार्य किया है।महिला कन्डक्टर का सबके साथ अच्छा व्यवहार है इन जैसे लोगों की लग्न मेहनत की कमाई से निगम को लाभ मिलता है।

 

Next Post

श्री बद्रीविशाल भगवान को शिकारी पुर चंदन बाटिका से 6साल से मिलने लगेगा चंदन- मोहन प्रसाद थपलियाल

बंगलोर,कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति और भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के सौजन्य से बदरीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल को लगाए जाने वाला चंदन का लेप की आवश्यकता हेतु कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में चंदन वाटिका बनाई गई है। इस वन के 4 […]

You May Like