देश में लाकडॉन के बाद जनता को काफी नुकसान पहुंचा है ।समय पर कोई कार्य करने के लिए आना जाना, कार्यलयों का बन्द रहना जनता को भारी पड़ रहा है।क्या आप भी कार, मोटरसाइकिल या अन्य वाहनों के मालिक हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। आपको अगर यातायात पुलिस के जुर्माने से खुद को बचाना है तो अपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), फिटनेस प्रमाण पत्र और वाहनों की परमिट 31 दिसंबर तक नवीनीकृत कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर आपकी जेबें ढीली हो सकती है।
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष फरवरी में जिन दस्तावेजों की वैलिडीटी समाप्त हो रही थी, उसके लिए समय सीमा 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी थी। हालांकि अंतिम तारीख का उसका विस्तार करना है या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। स्कूल जब से बन्द हैं उनकी बसों का संचालन नहीं हो रहा है अभी भी स्कूल बंद है।स्कूल बसों को छूट देने का निर्णय सरकार को लेना है। प्रत्येक कागज अब ऑनलाइन हो गया है चेकिंग अभियान की टीम को पता चल जाता है कि गाड़ी के कागजात अपडेट हैं कि नहीं किया है। ऑफिस से होम वर्क कर उन्हें उन्हीं गाड़ियों चेक करना चाहिए जिनके कागजात की नवीनीकरण तिथियां समाप्त होगई हैं।समय सबसे बड़ा धन है।इसकी कीमत को हमे समझने की जरूरत है। आर टी ओ कार्यलय में सॉप्टवेयर विकसित कर गाड़ी के कागजात का मैसेज मोबाइल पर भेज देने के लिए इच्छाशक्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है।=========================================आप एंव आपकेे परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएं
प्रचार प्रसार करने के लिए लाकडॉन में यह सशक्त माध्यम है ।आप अपने, अपने प्रतिष्ठान की ओर से उभरने के लिए की जन सम्पर्क करने के लिए बधाई,शुभकामनाएं भेजडीजयेगा।
🌹🎤 विश्व के सभी देशों में 24×7देखें no 1 ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेव चैनल खबर ,विज्ञापन वट्सप no 7983825336 पर भेजडीजयेगा। 🥥विज्ञापन दर ₹ 2700 /24 घण्टे टॉप बैनर vdo 2 से 5 मिनट ₹1000/24घण्टे दिखाने के लिए 🥭राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार की दर।
श्वेत श्याम ₹ 15000 पूर्ण पृष्ठ ,
1/2 पृष्ठ₹ 7500,
1/4 पृष्ठ ₹ 37502
विज़िटिंग कार्ड साइज ₹1000
🥭रंगीन पूर्ण पृष्ठ₹ 21000,
1/2 पृष्ठ ₹10500,
1/4पृष्ठ ₹5250
विजिटिंग कार्ड साइज ₹2000
ईमेल pahadonkigoonj@gmail. com
[ pahadon ki goonj खाते बैंक ऑफ इंडिया हरिद्वार रोड़ देहरादून
खाता संख्या 70533010110000013
IFSC कोड BKID0007053
जमा किजयेगा