टिहरी ,प्रधान लिखवारगॉव मीडिया प्रभारी प्रतापनगर,जिला सचिव प्रधान संघ चंद्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि लम्बगांव में नवनियुक्त थानाध्यक्ष रमेश सैनी से
प्रधान संघ और जनप्रतिनिधियों की एक शिष्टाचार मुलाकात हुई।जिसमें सभी प्रतिनिधियों द्वारा नए थानाध्यक्ष का स्वागत किया गया,प्रधानों और थानाध्यक्ष और पुलिस के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के बीच प्रतापनगर क्षेत्र की कई समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा हुई,जिसमे विभिन्न गॉवों में अवैध रूप से बिक रही शराब से सभी चिंतित थे,जिस पर थानाध्यक्ष रमेश सैनी ने भरोसा दिलाया कि प्रधानों के सहयोग से अवैध शराब के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जाएगी, लम्बगांव में जाम के सवाल पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अब सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बड़े मलवाहक ट्रकों की एंट्री नही होगी,साथ ही फेरी वालों की किसी भी गॉव में एंट्री न करने के लिए थानाध्यक्ष ने सभी प्रधानों से कहा है,थानाध्यक्ष ने कहा कि बाहरी मजदूरों,मिस्त्रियों का सत्यापन किया जाएगा ताकि क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो।थानाध्यक्ष ने सभी से साइबर फ्रॉड से बचने और अपने बच्चों की गतिविधियों और विशेषकर टींन एजर लड़के लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल पर अभिभावकों को नजर रखने को कहा,साथ ही कहा कि कोरोना को देखते हुए हमें लापरवाही नही बरतनी है,अभी कोरोना खत्म नही हुआ है,अतः हम सभी को सतर्क रहना होगा,एसओ रमेश कुमार सैनी ने ग्राम प्रहरियों को गॉव की शांति व्यवस्था में विशेष सहयोग देने की बात कही है जिसके लिए वो ग्राम प्रहरियों को विशेष तौर से निर्देशित करेंगे,श्री सैनी ने कहा कि लम्बगांव थाने के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी स्वीकृति के बाद जब पुलिस थाने को स्वयं की बिल्डिंग मिल जाएगी तब यहाँ पर स्टाफ भी बढ़ेगा और क्षेत्र के दूर दराज गॉव में पुलिस चौकी के प्रस्ताव को भी बल मिल सकेगा,उन्होंने नए डीजीपी श्री अशोक कुमार जी द्वारा पुलिस के अत्याधुनिक सुविधाओं के प्रति उठाये जा रहे कदमो की सराहना की,एसएसपी तृप्ति भट्ट का और जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव का उदाहरण देकर उन्होंने महिला शसक्तीकरण के बारे में कहा,उन्होंने कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में है,पंचायत से लेकर संसद तक महिलाएँ बड़ा रोल अदा कर रही है जो कि सुखद है, थानाध्यक्ष ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए हर सम्भव भरोसा देने को कहा है।थानाध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का बैठक में सम्मिलित होने के लिए आभार भी जताया।बैठक में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकपाल सिंह कण्डियाल,वरिष्ठ उपाद्यक्ष दिनेश जोशी,उपाध्यक्ष सुंदर सिंह रावत,मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पैन्यूली, संरक्षक सतपाल सिंह रावत,प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय पोखरियाल, प्रधान, बिरेन्द्र रांगड़, सुरेश कुमार,कु प्रियंका, सू रज रमोला, नत्थी सिंह राणा, विजय असवाल, नरेन्द्र कैंतुरा, गौतम शाह, विकास नौटियाल, विपिन पोखरियाल, राजेश सोनी, वृखोदर सिंह, नीरज रावत, गजेन्द्र रावत,बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पँवार बलवीर सिंह, देवराज, अमित आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे,वहीं थानाध्यक्ष रमेश सैनी के अलावा,एसआई भंवर सिंह,एसआई बबीता बड़थ्वाल, एसआई रविन्द्र जोशी,एसआई सोहनवीर रावत,दीवान मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
बटुक भैरव की जय आपको नव वर्ष2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
लाकडॉन में जन सामान्य से सम्पर्क करने व अपने कार्य,
🌹🎤 विश्व के सभी देशों में 24×7देखें no 1 ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेव चैनल खबर ,विज्ञापन वट्सप no 7983825336 पर भेजडीजयेगा। 🥥विज्ञापन दर ₹ 2700 /24 घण्टे टॉप बैनर vdo 2 से 5 मिनट ₹1000/24घण्टे दिखाने के लिए 🥭राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार की दर।
श्वेत श्याम ₹ 15000 पूर्ण पृष्ठ ,
1/2 पृष्ठ₹ 7500,
1/4 पृष्ठ ₹ 37502
विज़िटिंग कार्ड साइज ₹1000
🥭रंगीन पूर्ण पृष्ठ₹ 21000,
1/2 पृष्ठ ₹10500,
1/4पृष्ठ ₹5250
विजिटिंग कार्ड साइज ₹2000
ईमेल pahadonkigoonj@gmail. com