HTML tutorial

राष्ट्रीय खेल दिवस,मनेरा में प्रतियोगिता का शुभारंभ

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर मनेरा स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज ही के दिन फिट इंडिया का भी आगाज करने और इसके संदेश को गांव- गांव तक पहुंचाने, ताकि हर कोई फिट यानि स्वस्थ रहे और देश भी फिट रहे को लेकर भी खेल के साथ गूंज सुनाई दी।
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम में मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यापर्ण और उन्हें याद कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इससे पूर्व शपथ भी ली गई। फिट इंडिया और उसमे देशभक्ति की धुन पर करतब के साथ बच्चों ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। विधायक ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और बेहतर खेल के लिये शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश मे राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन हकने के साथ ही इसमे एक और अध्याय हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश मे स्वच्छता का अभियान चला और जागरूकता बढ़ी निश्चित तौर पर अब प्रधानमंत्री के नए कदम फिट इंडिया के आगाज से देशवासियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों,युवाओं व अन्य से आह्वाहन किया कि फिट इंडिया का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे। उन्होंने खेल को खेल की भावना,लगन,आत्मविश्वास से खेले जाने की बात कही और कहा कि खेल भी फिट रहने की एक बहुत बड़ी चाबी है। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी समेत अन्य मौजूद थे

Next Post

छात्र संघ चुनाव के लिए महाविद्यालय बड़कोट एवं पुरोला के लिए ए,बी,पी, के प्रत्याशी घोषित ।

छात्र संघ चुनाव के लिए महाविद्यालय बड़कोट एवं पुरोला के लिए एबीपी के  प्रत्याशी घोषित ।          बड़कोट /                                                       अखिल […]

You May Like