उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा संगठन* के समस्त सदस्य हड़ताल पर रहेंगे
अवगत कराना है कि भारत सरकार द्वारा वार्ताओं पर अपना साकारात्मक निर्णय ना लेने के कारण *दिनाँक 26,27 व 28 मार्च 2018* को देश के *ग्रामीण बैंको* मे UFRRBU ( *ग्रामीण बैंको के 7 संगठनों का संयुक्त फोरम*) ने तीन दिवसीय हड़ताल का आव्हान किया हे ।
ग्रामीण बैंको (UFRRBU) की मांगें निम्न प्रकार हैं –
1- बैकिग उधोग के समान RRB पेशन केस के निण॔य मे भारत सरकार की भूमिका सकारात्मक हो,
2- निजीकरण के कानून रद्द हो,
3- दैनिक वेतन भोगी कर्मी स्थाई हों,
4- मित्रा कमेटी मैन पावर योजना को रद्द हो ,
5- सेवा शर्तो एव पदोन्नति नीति बैकिंग उधोग के समान हो ,
6- भत्तो एव सुविधाओ मे समानता हो,
7- JCC वार्ता मंच का परिणामजनक स्वरूप हो ।
इस कारण दिनांक *24 मार्च से 28 मार्च तक (शनिबार,रविबार सहित) AIRRBEA के बैनर तहत *उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा संगठन* के समस्त सदस्य हड़ताल पर रहेंगे ।
अतः उक्त तिथियों को *उत्तराखंड राज्य की सभी ग्रामीण बैंक शाखायें (पिथौरागढ़ चम्पावत जिले सहित) बन्द रहेंगी ।*
आपसे निवेदन है कि *जनता को इस दौरान असुविधा ना हो वह अपना बैंकिंग कार्य उक्त तिथियों से पूर्व कर लेवें*, को ध्यान मे रखकर इस समाचार को आने वाले दिनों में प्रमुखता से अपने दैनिक समाचार में स्थान देने की कृपा करेंगे ।इस आशय कीजानकारी संगठन के विजयभंडारी,रीजनल सेक्रेटरीअजय जोशी, अध्यक्ष लाल सिंह मेहता, उपाद्यक्ष ने दी।