देहरादून। पहाडोंकीगूँज समाचार,उत्तराखंड के टिहरी में मंगलवार शाम करीब 6:18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 थी। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, अभी भूकंप के केंद्र का भी पता नहीं लग पाया है।
बता दें कि 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी। 10 अप्रैल की रात भी यहां भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात कपकोट समेत बागेश्वर जिले के तमाम हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नैनीताल था।
मान्यवर सादर अभिवादन?निशुल्क समाचार भेजने के लिए दान,
सहयोग के रूप मे ऋषि पंचमी,नन्दा अष्टमी विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए
विज्ञापन की दर
पूर्ण पृष्ठ रँगीन 21000 |=हजार
1/2 पृष्ठ ₹11000|=
1/4पृष्ठ₹5500 |=,
विजटिंग कार्ड साइज ₹1500|=
दर श्वेत श्याम
श्वेत श्याम पूर्ण पृष्ठ ₹15000|=
आधा पृष्ठ1/2₹ 8000|=
1/4 पृष्ठ₹4000/=
विजटिंग कार्ड ₹1000
न्यूजपोर्टल वेब चैनल पर 24घण्टे प्रकाशन दर ₹ 2666
VDO ₹ 1200
वट्सप no 7983825336
ईमेल:pahadonkigoonj@gmail.com
bank of india pahadonkigoonj
A/c n0: 705330110000013
IFSC:BKID0007053
जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात कपकोट समेत बागेश्वर जिले के तमाम हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नैनीताल था।आपको बताते चले कि टिहरी बांध सुमन सागर में भरने वाले पानी के दबाव से भूमि के अंदर की परत हल्की सी भी हिलती होगी तो भूकम्प तो आयेेेगा ही आएगा।