जनता ने बडकोट तहसील में उपजिलाधिकारी की नियुक्ति जिला अधिकारी का जताया आभार
बड़कोट। (मदनपैन्यूली)लंबे समय से खाली चल रहे तहसील में आज उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने कार्यभार संभाल लिया है । तहसील की क्षेत्रीय जनता व सामाजिक चेतना की बुंलन्द आवाज “जय हो”ग्रुप ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का एस डी एम की तैनाती करने पर आभार जताया है । इधर उपजिलाधिकारी श्री चौहान ने ज्वॉइन करते ही काम करना शुरू कर दिया , उन्होंने गढ़वाल मण्डल विकास निगम में बनाये गए क्वारनटाईन सेंटर और आईशोंलेसन वार्ड का निरीक्षण किया । साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में चल रहे कोरोना टेस्टिंग स्थल को परिवर्तित करते हुए राजकीय इंटर कालेज में कोरोना टेस्ट कराये जाने का स्थल चयन का भी निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने 28 दिनों से चल रहे कन्टेनमेन्ट जॉन का समय पूर्ण होने पर तीनों वार्डो को खोलने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी को जागरूकता के साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए रहना होगा , मास्क का प्रयोग अनिवार्य तौर से करें । उन्होंने कोरोना टेस्ट अधिक से अधिक कराये जाने का अनुरोध किया । ताकि समय से कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर उपचार हो सके । श्री चौहान ने कहा कि परगना के सभी आम पब्लिक के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का प्रयास किया जाएगा । इधर बड़कोट में लंबे समय बाद उपजिलाधिकारी की तैनाती पर तहसील की क्षेत्रीय जनता और सामाजिक चेतना की बुंलन्द आवाज “जय हो” ग्रुप के कर्तव्यनिष्ठ स्वयंसेवियों ने तथा नगरपालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ,यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का आभार जताया है ।