कोरोना वारियर्स को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया सम्मानित ।
बड़कोट। (मदनपैन्यूली) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के दौरान हुए लाॅक डाउन एंव अनलाॅक डाउन के दौरान फ्रंटलाइन में कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ वारियर्स जनों को सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो ‘‘ ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित वारियर्स सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मन्त्री डा0 धन सिंह रावत और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने प्रशस्ति पत्र और आयूषमान किट देकर सम्मानित किया। समारोह में चिकित्सक, पुलिस , राजस्व , पत्रकार , खाद्यान्न , पर्यावण मित्र , आषा , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित समाजसेवी एंव जय हो ग्रुप के स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पालिका के एक वेडिंग सभागार में सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो‘‘ ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित वारियर्स सम्मान समारोह में उच्च षिक्षा मन्त्री डा.धन सिंह रावत ने कोविड 19 मे फ्रंट लाईन कार्य करने वाले सभी अधिकारी , कर्मचारी एंव सामाजिक कार्यकताओं को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचने के लिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है । जान जोखिम में डालकर वायरियर्स जन जिम्मेदारी से काम कर रहे है उसी का परिणाम है कि जनपद में कोरोना के पाॅजिटीव मामले कम आ रहे है और कोई मिल भी रहा है तो उसका इलाज होकर वह सही भी हो रहा है। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि बड़कोट में सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी तो जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है वही ‘‘जय हो ‘‘ग्रुप के कार्यकर्ता भी फ्रंट लाईन में आकर लोगों की मद्द कर रहा है । उन्होने ग्रुप के साथ सभी कोरोना वारियर्स जनों का आभार जताते हुए बधाई दी। समारोह में नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत , सभी सभासद , समाजसेवी विशाल मणी रतुड़ी , आनन्द सिंह राणा, प्रदीप जैन , व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी उपजिलाधिकारी सोहन सैनी , तहसीलदार मोहन सिंह राणा, पुलिस उपाधिक्षक अनुज आर्य , एनएच अधिषासी अभियन्ता नवनीत कुमार पाण्डेय , लोनिवि अधिषासी अभियन्ता सुनील कुमार गर्ग , थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली , अधिषासी अधिकारी अमरजीत कौर ,सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अगंद राणा, डा.रोहित , डा.पवन रावत, डा.हरदेव रावत, डा.विरेन्द्र चन्द , आनन्द राणा,कोविड मजिस्ट्रेट सहायक अभियन्ता पूरण सिंह रावत, आई.टी.आई प्रधानाचार्य निरंजन खुगसाल , भूमि संरक्षण अधिकारी राम नरेश गुलेरिया, एसडीओ समाजकल्याण सुनील रावत, उघान निरीक्षक अनुप थपलियाल, पूर्ति निरीक्षक पी.डी.सौन्दाल , सहायक अभियन्ता जल संस्थान देवराज तोमर ,एई आलोक तोमर ,एई राजेन्द्र कुमार पाल, जेई अरविन्द रावत, नरेन्द्र गौड़ , उमेश धारिया, पत्रकार दिनेश रावत , सुनील थपलियाल, विजयपाल रावत, तिलकचन्द रमोला, नितिन चैहान, जय प्रकाष बहुगुणा, द्वारीका सेमवाल, अनिल रावत, मदन पैन्यूली, भगतवी रतूड़ी,सन्दीप चैहान, विनोद रावत ,ओमकार बहुगुणा,कुंवर सिंह तोमर , दयाराम थपलियाल सहित जय हो ग्रुप, आयुर्वेदिक एंव यूनानी चिकित्सक ,पैरा मेडिकल स्टाप, राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक , आषा कार्यकत्री , आगंनबाड़ी कार्यकत्रियां, राजस्व कर्मी ,होमगार्ड , पीआडी कर्मी ,पूर्ति विभाग , नगर पालिका कर्मी व पर्यावण मित्र , पुलिस कर्मी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, महामन्त्री सतेन्द्र राणा,नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, सरंक्षक रणवीर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य आनन्द सिंह राणा, जेष्ट उप प्रमुख किशन राणा, नरेश नौटियाल, संरपच अजय रावत, विशाल मणि रतूड़ी , मोहित अग्रवाल, उत्तम रावत, महिताब धनाई , सुषील पीटर , आशीष पंवार , जय सिंह पंवार , सुमन रावत ,मनमोहन सिंह , रविन्द्र सिंह गिरीश चौहान ,अमित रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।