HTML tutorial

सहारनपुर पुलिस एवम ए.टी.एम.चोरो के बीच एक बार फिर जबरदस्त मुठभेड़,,दो बदमाश गिरफ्तार ,अन्य हुए फरार

Pahado Ki Goonj

*पेपर मिल रोड पर कल रात्रि पुलिस एवम ए,टी,एम,चोरो के बीच एक बार फिर जबरदस्त मुठभेड़,,दो बदमाश गिरफ्तार ,अन्य हुए फरार

चोरी के नोट शील डिब्बों में असले के साथ दिखाई देते हुए

चोरी की क्षतिग्रस्त ए,टी,एम,मशीने,5,79,000 नकद,महेन्द्रा पिकप बुलेरो तथा अवैध हथियार हुए बरामद

सहारनपुर,थाना सदर बाजार के पेपर मिल रोड पर एक बार फिर कल राञि पुलिस एवम सर्विलांस टीम के साथ बदमाशो की हुई मुठभेड़ में, पुलिस ने फायर करते दो बदमाशो को मोके पर ही धर दबोचा ,जबकि इनके अन्य साथी पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए अन्धेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये।आपको बता दें कि थाना सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत,थाना सरसावा प्रभारी अशोक सोलंकी एवम सर्विलांस टीम के प्रभारी बिजेन्द्र रावत पुलिस टीम सहित पेपर मिल रोड पर राञि मे वाहन चैकिंग में लगे थे,कि अचानक पुलिस को चैकिंग करते हुए देख,महेन्द्रा पिकप बुलेरो गाडी में सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे,पुलिस टीम ने भी हिम्मत नही हारी,ओर कुछ ही दूरी पर 2 बदमाशो की घेराबन्दी कर पकड़ लिया,जबकि इनके अन्य साथी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये।पकड़े बदमाशो इकराम पुञ इस्लाम उर्फ गुडफोड निवासी बैनी नाजर गंगोह एवम जाबिर पुञ खालिद उर्फ सोल्लू निवासी शाहपुर गंगोह के पास से अवैध हथियार तथा नकद लाखों ₹ तो मोके से बरामद कर लिये,तथा इनकी निशानदेही पर पुलिस ने यमुना के पास से 2 क्षतिग्रस्त ए,टी,एम,मशीनें एवम जमीन मे दबे लाखों ₹ ओर बरामद किये ।पुलिस को इनके कब्जे से 2 क्षतिग्रस्त ए,टी,एम,मशीनें,एक महेन्द्रा पिकप बुलेरो गाड़ी एवम नकद 5,79,000 ₹ बरामद हुए। दोनों बदमाशो पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम था।यहीं नही कई प्रदेशों में इन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हे।सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया तथा इनके फरार साथियों की तलाश तेज कर दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिह का पहले डिंग मारने वाला vdo

https://www.facebook.com/100025758661416/posts/626232558245361/?sfnsn=wiwspwa&extid=ONJ2qf9kNRgqRGI3&d=w&vh=i

Next Post

कोरोना वारियर्स को शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया सम्मानित

कोरोना वारियर्स को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया सम्मानित । बड़कोट। (मदनपैन्यूली) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के दौरान हुए लाॅक डाउन एंव अनलाॅक डाउन के दौरान फ्रंटलाइन में कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ वारियर्स जनों को सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो ‘‘ ग्रुप के […]

You May Like