टिहरी गढ़वाल रियासत के समय अबका उत्तरकाशी जिला के भूभाग में राजशाही की शासन प्रणाली में अधिकारियों की बर्बरता की निशानी ,रवाईं घाटी के तिलाड़ी में अपने हक हकूकों के लिए महापंचायत कर रही निहत्थी जनता पर राजा की सेना द्वारा फायरिंग में मारे गये बलिदानी लोगों की स्मृति में शहीदों की याद में तिलाड़ी दिवस मनाया जाता है।उनको शत-शत नमन,देश में जलियांवाला बाग के काण्ड की तरह आज के ही दिन 30 मई 1930 को टिहरी राजशाही के अन्तर्गत तिलाड़ी काण्ड हुआ,तिलाड़ी काण्ड की बरसी पर सभी शहीद क्रान्तिकारियो को पहाडोंकीगूँज परिवार की ओर से शत शत नमन।
उत्तराखंड का जलियांवाला बाग तिलाड़ी गोलीकांड ।
Sat May 30 , 2020