देहरादून, मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में बेहतर समन्वय के लिए केन्द्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से मुख्यमंत्री, आवश्यकतानुसार कोविड-19 के लिए स्थापित सभी जिला कंट्रोल रूम और राज्य कंट्रोल रूम से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज फोन पर राज्य के विधायकगणों से बात कर उनके क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति और बचाव हेतु प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने विधायकगणों को अपने क्षेत्र में लगातार सम्पर्क बनाए रख कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने और लाॅकडाऊन में घर पर ही रहने के लिये प्रेरित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें लोगों सतर्क और सावधान करने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखना है। कोई भी गरीब भूखा न रहे। बाहर से आए लोगों पर लगातार नजर रखनी है। क्वारेंटाईन किए गए लोगों में से कोई इसका उल्लंघन करता है तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें। अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार जैसी समस्या हो तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे ताकि उचित इलाज हो सके। विधायकगण अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करें। हमारे पास केवल और केवल यही एक समाधान है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें। हम सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। इसका स्वयं भी पालन करें और औरों को भी इसका पालन करने हेतु जागरूक करें।
नैनीताल,जनपद के सस्ते गल्ले की दुकानों से वितरित किये जा रहे खाद्यान के वितरण में मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई। जानकारी देते हुये श्री बर्मन ने बताया कि टीम द्वारा बिमला देवी सस्ता गल्ला विक्रेता देवला तल्ला, राजू आर्य नवाडखेडा, बहादुर सिह बोरा बडी मुखानी, प्रेम सिह कुसुमखेडा, आनन्द राम उजाला नगर, रूद्रमणी काण्डपाल गौजाजाली की दुकानों में आकस्मिक छापेमारी की गई। छापेमारी मे बहादुर सिह बोरा, प्रेम सिह, आनन्द राम की दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं का वितरण नियमानुसार पाया गया। जबकि श्रीमती बिमला देवी देवला तल्ला की दुकान के सम्मुख रेट एवं स्टाॅक बोर्ड प्रदर्शित ना करने पर विक्रेता की एक हजार रूपये की जमानत धनराशि शासन के पक्ष में जब्त करने के आदेश जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा दिये गये है।
उन्होने बताया कि राजू आर्य नवाड खेडा की दुकान का निरीक्षण करने पर दुकान मे अभिलेखो में खाद्यान का अंकन नियमानुसार नही पाया गया तथा उपभोक्ताओं को अधिक दर पर खाद्यान वितरण करना पाया गया तथा दुकान पर भौतिक स्टाक की मात्रा कम प्राप्त होने पर सम्बन्धित विक्रेता की दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है तथा इनकी दुकान से सम्बन्धित कार्ड धारकों एवं उपभोक्ताओं को निकटवर्ती सस्ता गल्ला विक्रेता बिमला देवी से सम्बद्व कर दिया गया है। इसी प्रकार रूद्रमणी काण्डपाल गौजाजाली की दुकान के निरीक्षण करने वाली टीम को लाकडाउन के चलते दुकान बन्द मिली थी, कम खादयान वितरण किये जाने के सम्बन्ध में कार्ड धारकों की शिकायत के सम्बन्ध मे विक्रेता से पूछताछ किये जाने पर विक्रेता ,द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 1.700 किलो गेहू बांटा जा रहा है जो विक्रेता द्वारा किया जा रहा कृत्य गम्भीर तथा शासनादेशों एवं निष्पादित अनुबंध की धाराआंे का उल्लंधन है, विक्रेता द्वारा बरती गई इन अनियमितताओं के क्रम में विक्रेता की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये उपभोक्ताओं को खीमानन्द भगत की दुकान से सम्बद्व कर दिया गया है।
नैनीताल – सविन बंसल की अपील पर जिले के लगभग 100 भूतपूर्व सैनिकों ने कोरोना संक्रणम के दौरान प्रशासन को मदद पहुंचाने के लिए हाथ बढाये हैं। सेना के सेवानिवृत्त कैप्टर, सुबेदार मेजर, एसीपी नायब सुबेदार,हवलदार, नायक, लांसनायक, सिपाही एवं पीओ ने अपना विवरण जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराया है। जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सेवानिवृत्त डा0 आरएस धपोला ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री बंसल की अपील से प्रेरित जिले के 88 भूतपूर्व सैनिकों द्वारा रविवार तक कोरोना संक्रमण मे सेवा देने का सहमति पत्र उपलब्ध कराया है। डा0 धपोला ने जिलाधिकारी नैनीताल से पूर्व सैनिको को प्रशिक्षण देने, पूर्व सैनिकों का बीमा कराने, लाकडाउन कफर््यू, ड्यूटी पास, परिवहन सुविधा तथा आत्मसुरक्षा उपकरण जैसे, पीपीई, मास्क, दस्ताने तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
रूद्रपुर ,संक्रमण को देखते हुये जनपद में और अधिक चैकसी बढाने के उद्देश्य से आज प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह द्वारा जिलाधिकारी कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक ली। उन्होने कहा लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी देने व संक्रमण को कम करने के लिये समाजिक संस्थाओं के लोग, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल सहित सीविल डिफेंस के लोगों की भी ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्होने कहा इनकी योग्यता व टेªनिंग के अनुसार 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के लोगों की ड्यूटी लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि इन लोगों को जनपद के उसी स्थान पर ड्यूटी लगाई जायेगी जहां के वे निवासी होगें। उन्होने कहा जिन लोगों की ड्यूटी लगाई जा रही है वे अपने क्षेत्रांे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जागरूक करेगंे साथ ही गांव में जिन लोगो का स्वास्थ खराब है उसकी जानकारी देगें ताकि उन्हे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें इसके साथ ही उस क्षेत्र में राशन आदि की उपलब्धता की भी जानकारी देगें।
इस अवसर पर भारतीय सेना के कर्नल रमेश कैशिक, लै0 कर्नल नवीन, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एएसपी प्रमोद कुमार,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रंजीत सेठ, उपस्थित थे। रूद्रपुर 06 अपै्रल,2020- कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये लाॅक डाउन अवधी में आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा टेकहोम राशन से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को घर-घर जाकर पुष्टाहार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी आंगनबाडी कार्यकत्रिओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत हर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व छोटे बच्चों के लिये पोष्टिक आहार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्रिओ से कहा है कि वे समाजिक दूरी बनाते हेतु बार-बार अपने हाथों को सेनेटाईज करे। उन्होने कहा इस संक्रमण से बचने के लिये समाजिक दूरी बनाये जाने व बार-बार हाथ धोने आदि की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाय। आज जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह की देख-रेख में टैगोर नगर (शक्तिफार्म) में टेक होम राशन बाटा गया।
आगे पढ़ें
बागेश्वर , जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड़-19 के रोकथाम एवं नियत्रण हेतु की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में जिले की प्रभारी मंत्री /मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य उत्तराखंड सरकार श्रीमती रेखा आर्या ने आज जिला कार्यालय सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ विभाग तथा संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दियें कि लॉकडाउन की अवधि में जनपद के किसी भी गरीब व्यक्ति एवं ऐसे असंगठित मजदूर जिनके पास राशन कार्ड एवं परिचय पत्र उपलब्ध नहीं हैं, तथा लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गयें हैं ऐसे श्रमिकों को किसी भी दशा में खाद्यान्न की कोर्इ कमी नहीं होनी चाहिए इसके लिए उन्होंने निर्देश दियें कि ऐसे लोंगो को चिन्हित करते हुए उन्हें तहसीलवार खाद्यान्न के पैकेट तैयार करते हुए लॉकडाउन की अवधि तक सभी को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि जनपद में बाहर से आने व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखते हुए उनके स्वास्थ परीक्षण के ठोस इंतजाम कियें जाय, तथा जो लोंग होम कोरोनटार्इन में हैं उनकी भी लगातार निगरानी करने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें हैं कि जनपद के चिकित्सालयों में सभी स्वास्थ संबंधी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय, तथा चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण, तथा मॉस्क, सेनेटार्इजर तथा सोडियम हार्इपों क्लोराइड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि इस कार्य में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य कर रहें हैं वे सामाजिक दूरी बनायें रखते हुए अपना भी स्वास्थ का ख्याल रखते हुए कार्य करें तथा सभी जनपदवासियों को भी सामाजिक दूरी बनायें रखने के लिए जागरूक करें, सामाजिक दूरी बनायें रखने से ही कोरोना वायरस संक्रमण पर हम विजय पा सकते हैं, इसके लिए यह जरूरी हैं कि हम सभी को संवेदनशीलता से कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफार्इ पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा साफ-सफार्इ लगें कार्मिको को सेनेटार्इजर एवं मॉस्क इत्यादि उलब्ध कराने के निर्देश दियें। तथा सभी क्षेत्रों में सेनेटार्इजर एवं सोडियम हार्इपों क्लोराइड, फिनायल आदि का भी छिडकाव करने के भी निर्देश दियें। मा0 मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी व अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को ऐसे लोंगो पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके विरूद्ध कडी कार्रवार्इ सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए गांव-गांव में भी व्यापक प्रचार-प्रसार करायें तथा सभी लोंगो को इस संक्रमण के संबंध में जागरूक करें तथा लॉकडाउन के समय सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सभी से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक में मा0 मंत्री ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं, तथा बाबा बागनाथ की कृपा से जनपद में कोर्इ भी व्यक्ति अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित नहीं हुआ हैं, इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जिस लगन एवं इच्छाशक्ति से अपने दायित्वों का निवर्हन कर रहें हैं, आगे भी इसी प्रकार अपने दायित्वों का निवर्हन करने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मा0 मंत्री को अवगत कराया कि सभी जनपद में सभी व्यस्थाओं को सुनिश्चित करायें जाने हेतु अलग-अलग तरह के टीमों का गठन किया गया हैं, तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों के चिन्हिकरण एवं कोरोनटार्इन के लिए उपजिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी हैं, तथा जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड के साथ सभी स्वास्थ व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी गयी हैं, तथा सभी चिकित्सालयों में 18 थर्मामीटर उलब्ध हैं तथा पर्याप्त माात्रा में मॉस्क, सेनेटार्इजर भी उपलब्ध हैं। जनपद में अंसगठित श्रमिकों एवं गरीब व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराये जाने हेतु टीमों का गठन किया गया हैं जिनके माध्यम से राशन किट उपलब्ध करायें जा रहें हैं। जनपद स्तर पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखने हेतु जिला स्तर पर 02 कंट्रोल रूम स्थापित कियें गयें हैं इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा भी इन व्यक्तियों पर निगरानी रखने हेतु पृथक से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। जिनके माध्यम से होम एवं संस्थागत कोरोनटार्इन कियें गयें व्यक्तियों से लगातार संपर्क कर उनकी स्वास्थ की जानकरी प्राप्त की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में कार्य कर रहें सभी आंगनबाडी, आशा कार्यकत्रियों, पुलिस, एसडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया हैं, तथा नगर पालिका एवं जिला पंचायत द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सफार्इ अभियान चलाया जा रहा हैं तथा नगर पालिका द्वारा 06 हजार लीटर सोडियम हार्इपों क्लोराइड़ का क्रय किया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को लॉकडाउन के समय कोर्इ परेशानी न हों इसके लिए जिला चिकित्सालय में मरीजों को घर तक छोडने के लिए 02 वाहनों की व्यवस्था की गयी हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में 05 होटलों का अधिग्रहण किया गया हैं इसके अतिरिक्त जनपद के सभी कुमांऊ मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह, जिला पंचायत के डाक घर को भी अधिग्रहण किया गया हैं इस प्रकार जनपद में वर्तमान तक कोरेनटार्इन हेतु 995 बैंड तैयार कियें गयें हैं। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं जिसमें परगनावार टीमों का गठन करते हुए अब तक जनपद में 15 हजार पोस्टर भी चस्पा कियें जा चुकें हैं। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जनपद में खाद्यान्न की किसी प्रकार की कोर्इ कमी नहीं हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0रावत, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अपन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0सैक्सेना, डॉ0 एन0एस0टोलिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
अल्मोड़ा , जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत दिनों निजामुद्दीन मरकत नई दिल्ली में तबलीकी जमात से लौटे 04 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के संदिग्ध के दृष्टिगत रानीखेत में क्वारेनटाईन किया गया था। उन्होंने बताया कि चारों के सैम्पल जांच हेतु हल्द्वानी भेजे गये थे जिसमें से 03 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव व 01 संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी हैं। कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति को अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय में स्थित कोरोना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाॅ चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा हैं। फिलहाल व्यक्ति में बुखार, खांसी व सांस लेने में दिक्कत आदि के लक्षण नही है।
जिला अधिकारी ने बताया कि उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कान्टेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कराते हुये उसके सम्पर्क में आये सभी 16 लोगो को रानीखेत में क्वारेनटाईन कराते हुये उनके सैम्पल जाॅच हेतु सुषीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिये गये है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के निवास क्षेत्र रानीखेत स्थित सुदामापूरी, जामा मस्जिद कालोनी, खुरेषीयन काॅलोनी के 06 प्रवेष-निकास द्वार को प्रषासन व पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है उक्त क्षेत्र से कोई व्यक्ति बिना अनुमति के अन्दर एवं बाहर न जा सकेगा। उन्होने बताया कि उक्त क्षेत्र में लगभग 120 परिवार निवास कर रहे है जिस हेतु कन्टेन्मेन्ट रणनीति के अन्तर्गत 03 मेडिकल टीम प्रतिदिन निवासरत लोगों की मेडिकल जाॅच करेंगी।
पिथौरागढ़,जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशानुसार कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर जनपद स्तर पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कड़ी निगरानी करने हेतु जिला स्तर पर कलक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।जिसमें विभिन्न विभागों के कार्मिकों समेत रेडक्रास वालिंटियर भी लगाए गए हैं,जिनके द्वारा कंट्रोल रूम से जनपद में होम या संस्थागत कोरेनटार्इन किये गये व्यक्तियों से लगातार संपर्क कर उनके सेहत की स्थिति आदि के बारे में जानकरी प्राप्त की जा रही हैं,यदि कोरेनटार्इन किये गये इन व्यक्तियों के सेहत में साकारात्मक सुधार नहीं दिख रहा हैं तो इसकी जानकारी तत्काल मेडिकल टीम को देते हुए उनका तत्काल परीक्षण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोरेनटार्इन किये गये ऐसे व्यक्ति जिनसे फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं उनके स्वास्थ आदि की जानकारी लेने के लिए ब्लॉक रिस्पांस टीम (बी0आर0टी0) के माध्यम से संबंधित ग्राम प्रधान, आशा तथा राजस्व उपनिरीक्षक आदि के माध्यम से अद्यतन सूचनायें भी प्राप्त की जा रही है। जनपद में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग हेतु बनाई गई इस ब्यावस्था का नोडल जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी व सह नोडल सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल को बनाया गया है।नगरीय क्षेत्रों हेतु सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व पंचायत को सी आर सी तथा आठों खण्ड विकास अधिकारियों को बी आर सी नियुक्त किया गया है।कंट्रोल रूम में तैनात सभी कार्मिकों द्वारा नियमित रूप से जनपद के कोरोनटार्इन किये गये व्यक्तियों की अद्यतन सूचनायें प्राप्त की जा रही है।
जिलाधिकारी बे अवगत कराया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी आदि हेतु 24×7 की तर्ज पर एक अलग से जिला कंट्रोल रूम स्थापित पूर्व से ही है जिसका फोन नंबर 05964-226326, 228050,टॉल फ्री नंबर 1950 व 104 है। सोमवार को जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर तैनात कार्मिकों से प्रतिदिन ली जा रही है सूचना के संबंध में जानकारी ली गई।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में कुल 3147 ऐसे ब्यक्ति जिन्होंने जिले में कहीं भी यात्रा की गई उन्हें निगरानी में रखा गया है, इसके अतिरिक्त 912 ब्यक्ति जो जिले में बाहर से आए थे वह होम कोरंटीन में है तथा 29 ब्यक्तियों को संस्थागत कोरंटीन किया गया है।
कोरोना वायरस एवं बदलते मौसम में इन्फ्लूएंजा के लक्षणों सूखी खांसी एवं बुखार से ग्रसित व्यक्तियों का बृहद रूप से प्रत्येक घर-घर जाकर सर्वेक्षण दल द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि कोविड -19 को देखते हुए जनपद में विदेशों एवं अन्य राज्यों के प्रवासी स्थानीय नागरिक अपने मूल निवास पैतृक ग्रामों में लौटे हैं। बदलते मौसम के कारण इन्फ्लूएंजा के लक्षणों सूखी खांसी एवं बुखार एवं कोरोना संक्रमण के सम्बंध में जनपद के सभी गांवों का डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जायेगा।
सर्वेक्षण दल में प्रत्येक ग्राम में ग्रामीण स्तरीय टीम बनाई गई है जिसमें ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं स्थानीय विद्यालय का एक अध्यापक को शामिल किया गया है इन्फ्लूएंजा के लक्षण सुखी खांसी एवं बुखार से ग्रसित व्यक्तियों का भौतिक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप में भरकर जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण दल प्रत्येक घर-घर जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतर्कता के लिए भी जागरूक करेगी। साथ ही बाहर से आएँ लोगों को सामाजिक दूरी व होम क्वारन्टीन के नियमों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला पंचायत पिथौरागढ़ द्वारा जिले के सभी 33 जिला पंचायत क्षेत्रों के अंतर्गत सभी छोटे कस्बों,बाजारों में कीटनाशक(सेनेटाइजेशन) का छिड़काव किया जा रहा है।जिसकी शुभारंभ सोमवार को विकास खण्ड विण के ग्राम जाख से अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा व जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बोहरा ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी कस्बों को सेनिटाइज करना नितांत आवश्यक है,इस हेतु जिला पंचायत पिथौरागढ़ द्वारा सभी जिलापंचायत क्षेत्रों हेतु 10 टीमों का गठन कर यह कार्य किया जा रहा है।जिसकी शुरुआत जाख कस्बे से की जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनता कोरोना जे संक्रमण से रोकथाम हेतु मेडिकल विभाग द्वारा जो भी एडवाइजरी जारी की गई है उसका पालन करें।लॉक डाउन के दौरान घर पर ही बने रहें तथा इसका पालन करें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वीरेंद्र बोहरा,ग्राम प्रधान जाख रेखा देवी,ग्राम प्रधान पुरान रेखा देवी,मासों कमल राम,सरपंच अर्जुन कुमार ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक खोलिया ,सहायता अभियंता निर्मल उप्रेती आदि उपस्थित थे।
*दैनिक मेडिकल हेल्थ बुल्लेटिन*
कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रभावित देशो से अबतक जनपद में 397 व्यक्तियों ने प्रवेश किया है जिसमें से 145 को होम कॉरेन्टीन पर रखा गया है। 252 ने 28 दिन का आॅबर्सवेशन पीरियड पूरा कर लिया है। देश के विभिन्न राज्यों से जनपद में आये अबतक कुल 11468 की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें से 35 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन पर रखा गया है। इसके अलावा 44 वियक्तियो को संस्थागत कॉरेन्टीन पर रख गया है जिसमे 26 को जीएमवीएन गेस्ट हाउस बौराड़ी तथा 18 को जीएमवीएन ऋषिलोक मुनिकीरेती में रखा गया है। 5 वियक्तियो को जिला चिकित्सालय बौराड़ी में तथा 1 व्यक्ति को सी एच सी हिण्डोला खाल में इसोलेशन पर रख गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 06 सेम्पल जिला चिकित्सालय बौराडी से जाॅच हेतु लैब भेजे गये है। जिसमें से चार की जांच रिर्पोट आ चुकी है तथा संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जनपद में आइसोलेशन/करेंटाइएन सेंटर हेतु 37 चिह्नित स्थानों पर 426 बैड भी तैयार किये गए है। जनपद के पाॅच राहत शिविरों में अबतक कुल 216 व्यक्तियों को रखा गया है। जिसमे 95 पूर्णानंद इंटर कालेज, 43 जीआईसी गूलर, 36 बद्री केदार समिति आश्रम, 30 जू०हा०स्कूल मुनिकीरेती तथा 12 व्यक्तियों को चाहत होटल कीर्तिनगर में ठहराया गया है। राहत शिविरों में वियक्तियो के भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य इत्यादि सुविधाएं सुचारू है। वही आज निराश्रितों, असहाय व्यक्तियों में 88 ड्राई राशन किट का वितरण, 910 वियक्तियो को कुक्ड फुड के पैकेट वितरित किये गये हैं।
जनपद में अबतक 5942 गैस सिलेण्डर की उपलब्धा है जिसमें 4586 घरेलू व 1356 व्यवसाहिक गैस सिलेण्डर शामिल है। वहीं 441.015 के०एल० डीजल तथा 262.506 के०एल० पेट्रोल उपलब्ध है। जिले में खाद्य सामग्री की भी पर्याप्त उपलब्धता है जिसमें 881.931मीट्रिक टन गेंहूॅ, 1370.001 मीट्रिक टन चावल, 43.086 मीट्रिक टन चीनी, 117.24 क्विंटल चना दाल तथा 111.77 क्विंटल मसूर दाल उपलब्ध है। स्वास्थ्य उपकरणों/सामग्री में 311 पीपीई किट, 1926 एन-95 मास्क, 30271 थ्री लेयर मास्क, 51 ऑक्सिजन सिलेंडर, 24727 सेनिटाइजर, 128 स्प्रे मशीन, 9468 ली०ब्लीचिंग पाउडर, 2805 ली० सोडियम हाइपो क्लोराइड तथा 17 डेडिकेटेड एम्बुलेंस उपलब्ध है। जनपद में सोशल डिस्टनसिंग का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
————-
सविन बंसल ने सोमवार को सर्किट हाउस मे व्यापारियों,गणमान्य नागरिकों तथा धर्म गुरूओं एवं राजनैतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा भी मौजूद थे।
बैठक मे जिलाधिकारी बंसल द्वारा सभी के साथ कोरोना संक्रमण नियंत्रण सम्बन्धी व्यवस्थाओं के साथ ही कोरेनटाइन व स्वास्थ्य से सम्बन्धित व अन्य सम्बन्धित विषयों पर चर्चा कर सुझाव लिए। उन्होने सभी से अपील की कि कोरोना संक्रमण के समय अपना सहयोग प्रशासन को प्रदान करें तथा लाकडाउन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करें।
श्री बंसल ने मौलाना, मौलवियों, उलेमाओं से अपील की कि वह तब्लीकी जमात के लोगों के बीच जाकर उनको कोरोना संक्रमण रोकथाम व बचाव के सम्बन्ध मे जानकारियां दें तथा प्रेरित करें कि वे इस संक्रमण की रोकथाम विशेषकर चिकित्सकीय परीक्षण, कोरेनटाइन मे प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में निरंतर सेनिटाइजेशन किया जा रहा है, इस कार्य मे नगर निगम का सहयोग किया जाए।
बैठक मे उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, दर्जा मंत्री अजय राजौर,अध्यक्ष मर्चेन्ट गल्ला एसोसिएशन तरूण बंसल,ईमाम मौलाना मुकीम, शहदी ईमाम शाहीद रजा, ईमाम आसीम, ईमाम शाहीर अजहरी, राहुल छिमवाल,अब्दुल मतीन सिद्विकी,सुऐब अहमद,प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल नवीन वर्मा,जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल विपिन गुप्ता,प्रमोद गोयल के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पराशर के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।
————————————————-
योगेश मिश्रा उप निदेशक सूचना, गोविन्द सिह बिष्ट अति जिला सूचना अधिकारी
[06/04, 20:38] Ravi Jd सूचना: *प्रेस नोट*
*श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पिथौरागढ़* द्वारा लॉकडाउन के तहत पुलिस के कार्यों में सहायता हेतु किया गया विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की टीम का गठन।
वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद पुलिस के कार्यों में सहायता किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ महोदया द्वारा जनपद के विभिन्न संगठनों /छात्रों / सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण में कुल 18 विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के रुप में नामित किया गया है । जिनके द्वारा दिनांक 04/04/2020 से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु नगर पिथौरागढ़ के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों/ गलियों /बैंको / पोस्ट ऑफिसों में जाकर सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये जाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने एवं मास्क/ ग्लब्ज का इस्तेमाल करने हेतु लोगों को जागरुक करते हुए लॉकडाउन का पालन किये जाने हेतु भी अवगत कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर पिथौरागढ़ में बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने-जाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जा रही है । विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) द्वारा पुलिस के कार्यों में भी मदद की जा रही है।
[06/04, 20:38] Ravi Jd सूचना: *डीएम/एसएसपी ने किया वैश्विक महामारी से निपटने हेतु पीस कमेटी की बैठक, अन्य देशों व राज्यों से आये लोगो की सूचना पुलिस को देने /शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने का आह्वान*
कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर निजामुद्दीन तबलीग जमात में शामिल व्यक्तियो, उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करने तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनाॅक- 06.04.2020 को पुलिस कार्यालय के सभागार में नितिन भदौरिया जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* *मस्जिदों के मुतवल्ली, मौलवी तथा हिन्दु संगठनों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक* का अयोजन किया गया। बैठक में सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपने-अपने समुदाय के बाहरी राज्यों/देशों से आये लोगों की जानकारी, कोरोना महामारी के लक्षण दिखाई देने की जानकारी देकर पुलिस/प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी। बैठक में दोनों समुदायों के नागरिकों द्वारा अपने विचार एवं समस्याओं से भी प्रशासन को अवगत कराया। डीएम व एसएसपी द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को निर्दशित किया गया है। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि किसी भी धर्म समुदाय के बारे में टिप्पणी कर किसी की भावनाओं को ठेस पहॅुचा कर हम करोना जैसी महामारी से नहीं लड़ सकते हैं। यह समय आपसी मतभेदों को भुलाकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करें ।
♂
*एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर दो होमस्टे मालिकों के विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत, विदेशियो को बिना विवरण अपने होमस्टे में ठहराया*
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु चलाये जा रहे होटल/रिसोर्ट/होमस्टे चैंकिंग के दौरान दिनाॅक- 20.03.2020 को कृपाल सिंह बिष्ट संचालक कृपाल होमस्टे ग्राम मटेना डीनापानी में 10 विदेशी पर्यटक तथा श्रीमती हेमा बिष्ट पत्नी श्री कृपाल सिंह बिष्ट प्रबन्धक/स्वामी हिमालयन नन्दादेवी व्यू होमस्ट ग्राम मटेना में 12 पर्यटक मौजूद मिले। दोनों होम स्टे मालिको द्व विदेशियों के आने के सम्बन्ध सूचना से सम्बन्धित रजिस्टर नहीं बनाया गया था। जो कि फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन रूल 1992 के पैरा 14 का उल्लंघन है। जिस पर दोनों होमस्टे मालिको को रजिस्टर न बनाने का कारण पूछा गया जिसका होटल मालिक द्वारा प्रमाणिक जवाब न दे पाने के कारण दिनाॅक- 05.04.2020 को एलआईयू निरीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में कृपाल सिंह बिष्ट एवं हेमा बिष्ट के विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 23/2020 धारा- 14 विदेशी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
♂
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने जनपद के सभी होटल/गेस्ट हाउस प्रबन्धकों से अपील की है कि विदेशी राष्ट्रिक के प्रवास की सूचना प्रत्येक होटल/गेस्ट हाउस प्रबन्धक द्वारा 24 घण्टे के अन्तर्गत फार्म सी के माध्यम से आॅन-लाईन प्रेषित करें तथा आगन्तुकों के आगमन-प्रस्थान का पूर्ण विवरण हेतु रजिस्टर बनाया जाय।* जनपद के सभी होटल प्रबन्धक/स्वामी को यह भी निर्देशित किया जाता है कि *विदेशी राष्ट्रिकों के प्रवास की सूचना समय से प्रेषित न किये जाने पर The Foreigners Act 1946 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
लाॅक डाउन का उल्लंघन कर ड्यूटी में बाधा डालते हुए पुलिस कर्मियों से हाथापाई व गाली-गलौच करने पर कोतवाली अल्मोड़ा ने एक युवक को किया गिरफ्तार, अभियोग पंजीकृत*
लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों लाॅक डाउन को सफल बनाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 05.04.2020 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा एक युवक के विरूद्व राजकार्य में बाधा व हाथापाई करने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण वर्मा ने बताया कि देवेश पन्त पुत्र तारा दत्त पन्त निवासी- पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा को लाॅक-डाउन के दृष्टिगत अनावश्यक घूमते पाये जाने पर ड्यूटी पर तैनात चैकी प्रभारी एनटीडी उ0नि0 सन्तोष देवरानी एवं अन्य द्वारा घूमने का कारण पूछा गया। जिस पर आक्रामक हो कर उसके द्वारा ड्यूटी में तैनात अधि0/कर्म0 के साथ हाथापाई, गाली-गलौच तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने के साथ साथ डयूटी में बाधा डालने पर देवेश पन्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 24/2020 353/323/504/506/188 भा0द0वि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी
♂
*सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने पर चौखुटिया एवं सल्ट पुलिस ने 02 युवकों के विरूद्व की कार्यवाही*
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान नियमों का पालन न करने वालों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 05.04.2020 को थानाध्यक्ष चैखुटिया द्वारा द्वारा विनोद सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी, निवासी- ग्राम छाना बासभीड़ा चौखुटिया एवं प्रभारी थानाध्यक्ष सल्ट धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जगदीश शर्मा पुत्र श्रीकान्त मणी शर्मा निवासी औलेत सल्ट द्वारा सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट प्रसारित किये करने पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनाॅक- 05.04.2020 को उक्त दोनों युवकों के विरूद्व थाना चौखुटिया एवं सल्ट में पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। हिदायत दी कि भविष्य में सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें।
♂
*नियमों की अवहेलना करने पर 10 युवकों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने की धारा-81 तथा 12 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही*
लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों लाॅक डाउन को सफल बनाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 05.04.2020 को *लमगड़ा पुलिस द्वारा* 1. जीत राम पुत्र चैत राम निवासी कुंज जैंती 2- आन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी सिलपड़ जैंती 3- बहादुर सिंह पु चन्दु सिंह निवासी कुंज जैंती 4- गोविन्द नाथ पुत्र जगन्नाथ निवासी जैंती 5- यशपाल धौनी पुत्र खड़क सिंह निवासी जैंती 6- अमर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी जैंती *थाना सोमेश्वर द्वारा* 1-जोगा राम पुत्र प्रेम राम निवासी डोटियाल गांव 2-तारादत्त पंत पुत्र नित्यानंद पंत निवासी ताकुला सोमेश्वर *कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा* अभिषेक नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी थाना बाजार, *कुल- 09 लोगों के विरूद्व* लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर संयोजन जमा करवाया गया।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा *कुल- 12 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया।
4 अपै्रल को बनभूलपुरा क्षेत्र मे 5 कोरोना पाॅजेटिव केस मिलने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। संवदेनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्साधिकारियों, फार्मेसिस्टों,आशा कार्यकत्रीयों की 10 विशेष टीमें बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने सोमवार की सुबह एसीएमओ डा0 रश्मि पंत के नेतृत्व में भेजी। इन टीमों में डा0 अलका गुप्ता,डा0 रोली जोशी,डा0 मुकेश आर्या,डा0 पंकज कुमार वर्मा, डा0 दीप्ति वर्मा,डा0 रजनी भटट,डा0 प्रीति टोलिया,डा0 लता पंत,डा0 भावना जोशी के अलावा फार्मेसिस्ट बिरेल रावल, भूवन चन्द्र,चंचल नबियाल,इस्तुती रौतेला, अमित मैथाणी, देवेन्द्र बिष्ट, रेनु रावत, चन्द्रशेखर तथा शिव प्रसाद भटट ने डा0 रश्मि पंत के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण किया।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा मे संकमण रोकने तथा 5 पाॅजेटिव केस मिलने के बाद सम्बन्धित क्षेत्र को जिला प्रशासन ने तीन दिन सामुदायिक निगरानी काॅनटैक्ट ट्रैकिंग तथा सम्बन्धित क्षेत्र मे यातायात के साथ ही बाहर से आने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन के संज्ञान मे आया है कि कोरोना वायरस से पाॅजेटिव इन व्यक्तियों द्वारा इस क्षेत्र के अन्य लोगों से भी सम्पर्क किया गया है। इसलिए यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण की सम्भावना बढ गयी है। इसलिए बनभूलपुरा क्षेत्र के वाशिन्दों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है। इसलिए युद्व स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा अगले तीन दिनों तक बाहर से आने वाले लोगांे का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा क्षेत्र के लोग सामुदायिक निगरानी मे रहेंगे।
एसीएमओ डा0 रश्मि पंत ने बताया कि डाक्टरों की 4 टीमों ने लाईन न0-16, 17 तथा आजाद नगर से लेकर जीआईसी बनभूलपुरा तक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जबकि डाक्टरों की 6 टीमों द्वारा बनभूलपुरा की नई बस्ती और मलिका का बगीचा क्षेत्र मे परीक्षण किया गया। डाक्टर पंत ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने प्रभावित क्षेत्र के 385 परिवारों के 2136 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ज्यादातर खांसी और बुखार से सम्बन्धित लोग मिले कोरोना वायरस का लक्षण नही पाया गया, आगे भी स्वास्थ्य परीक्षण जारी रहेगा।
आगे पढ़ें
उत्तरकाशी,जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिला चिकित्सालय में स्थापित वॉर रूम से मिली जानकारी के अनुसार 06 अप्रैल को प्रदेश भर से जनपद में आएं 209 स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। किसी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए एहतिहातन के रूप में 14 दिन तक सभी को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। अब तक जनपद में कुल 4317 सन्दिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिनमें 2827 संदिग्ध व्यक्ति, एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री की देख-रेख में होम क्वारेंटाइन में रखे गए है।
जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने बताया कि अब तक जिन 4317 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है उनमें से 1458 ऐसे व्यक्ति है जिन्हें 14 दिन हो गए है तथा एहतियातन रूप से फिर से अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। इसके अलावा चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में एहतियातन के रूप में 4 संदिग्ध तथा क्वारेंटाइन वार्ड में भी 28 व्यक्तियों को रखे गए है।
*आतिथि तक 24 व्यक्तियों के सेम्पल जांच हेतु हल्द्वानी लेब भेजे गए थे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
आगे पढ़ें
टिहरी गढ़वाल, जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम द्वारा सब-डिवीज़न अधिकारियों से वीसी के माध्यम से दैनिक रूप से संपादित कार्यो की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्रभावित देशों से आये ट्रेवल हिस्ट्री वाले व्यक्तियों द्वारा होम कॉरेन्टीन का पालन किया जा रहा है या नहीं कि जांच हेतु औचक निरीक्षण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कोरोना के मैग्नीट्यूड/प्रसार को ध्यान में रखते हुए ट्रेवल हिस्ट्री वाले व्यक्तियों की ग्राम वार मैपिंग के भी निर्देश दिए है ताकि उनकी गतिविधियों को ट्रेस किया जा सके। मैपिंग हेतु स्वान केंद्रों, आरोग्य सेतु या गूगल मैप की मदत लिए जाने की भी सलाह दी। मैपिंग में मकान की लोकेशन, परिवार के सदस्यों की संख्या, गांव की संख्या, संबंधित वियक्ति जनता में फोल्लोविंग, सड़क से संबंधित व्यक्ति के गांव की दूरी तक को मैप में दर्शाने के निर्देश दिए है। कहा कि सोसाइटी इन्फेक्शन जैसी किसी भी संभावना पर पूर्णत रोक लगाने के लिए मिशन मोड़ पर कार्य करने की आवश्यकता है। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित उपजिलाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने होम कॉरेन्टीन का उलंघन करने वालो पर एफआईआर करते हुए संस्थागत कॉरेन्टीन में रखने के निर्देश दिए है। इस कार्य मे ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जनपद में तहसीलों के क्षेत्रान्तर्गत आधा दर्जन गांव के प्रधान से बात कर होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्ति की गतिविधि/ स्थिति का जायजा भी लिया। इस कार्य मे ग्राम प्रहरी को सक्रिय न करने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि ग्राम प्रहरी, ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी का तत्काल तहसीलवार एक नेटवर्क तैयार कर होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है। जनपद के आश्रम आदि में रह रहे फॉरेनर्स, सर्वेंन्ट, कुक, लांड्री में कार्य कर रहे सभी लोगो का डेटा तैयार करने के भी निर्देश दिए है।
देहरादून। कोरोना वायरस( covid 19)प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को कोरोना वायरस के संबंध में लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं, इससे निपटने के लिए किए गए प्रयासों और भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में प्रजेंटेशन दिया गया। जिसके क्रम में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न जनपदों को वायरस से निपटने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को संदिग्ध तथा सिम्टम्स संभावित व्यक्ति को आइसोलेट करते हुए आवश्यकतानुसार होम क्वॉरेंटाइन तथा इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन करते हुए उनकी पूरी निर्धारित अवधि के दौरान लगातार निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि के भीतर भी यदि संबंधित की रिपोर्ट निगेटिव आती है फिर भी उनको पूरे 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन की निगरानी में रखा जाए और लगातार उनका परीक्षण किया जाए। उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए डेडीकेटेड अस्पताल तथा डेडीकेटेड मेडिकल स्टाफ को ही टीम के अनुसार तैनात करने तथा क्वॉरेंटाइन स्थल व होम पर जिम्मेदार अधिकारी को कॉल सेंटर का प्रभारी बनाते हुए दैनिक रूप से प्राप्त फीडबैक को नोटिस करने और तदनुसार उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि वायरस का प्रकोप बढ़ता है तो उस स्थिति को हैंडल करने के लिए मेडिकल प्लान जिसके अंतर्गत जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ के साथ ही पर्याप्त संख्या में मेडिकल इक्विपमेंट रखें तथा इसके लिए अस्पताल से लेकर स्टाफ तक की टीमवार वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने जरूरी कमोडिटीज की पर्याप्त व निर्बाध सप्लाई बनाए रखने, non-technical कार्यों के निर्वहन के लिए अलाइट विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगाने और विभिन्न दायित्वों को अधिक विकेंद्रीकृत करने के लिए रेस्पॉन्सिबिल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में अभी तक कोरोना के मामले संज्ञान में नहीं आए हैं वह भी हरसंभव कोशिश करें कि किसी भी तरह से कोरॉना वहां ना पहुंचे। इसके लिए लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए जाने और विभिन्न तरीकों से स्थानीय स्तर तक लोगों को जागरूक करने के साथ ही इससे निपटने के सभी प्रयासों का प्लान बनाते हुए उस पर अमल करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने निर्देश दिए कि सभी जनपद अपने यहां जमात में शामिल होने वाले लोगों, माइग्रेट करने वाले मजदूरों और शहर से गांव में आए व्यक्तियों पर विशेष फोकस रखते हुए उनको चयनित करें और निर्धारित अवधि में क्वॉरेंटाइन करवाएं तथा उनके द्वारा भ्रमण किए गए स्थल और उनसे सीधे संपर्क में आए लोगों को भी तय दिशानिर्देशों के अनुरूप क्वॉरेंटाइन करवाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के पोटेंशियल अधिकारियों और कार्मिकों को लिस्टेड करते हुए उनको विभिन्न दायित्व निर्धारित करें ताकि भविष्य में इनकी अगर जरूरत पड़ती है तो आवश्यकतानुसार इनको तैनात किया जा सके। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौडी, नैनीताल जनपदों के जिलाधिकारियों ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान उनके द्वारा उठाए गए कदम, डेप्यूट की गई विभिन्न टीमें, कार्मिक प्रशिक्षण, आइसोलेट तथा क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों, जरूरी खाद्यान्न सामग्री के वितरण, लॉजिस्टिक विवरण के साथ ही भविष्य में यदि वायरस का प्रकोप बढ़ता है तो जनपदों में बढ़ने वाली चुनौतियां और उस चुनौती से निपटने के लिए किए गए वैकल्पिक प्लान को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। इस दौरान मुख्य सचिव सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी के अतिरिक्त गृह सचिव नितेश झा, वित्त सचिव अमित नेगी, सचिव शैलेश बगोली, पंकज पांडे, चंद्रेश यादव तथा नोडल अधिकारी राज्य(korona) डॉ पंकज आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।