HTML tutorial

आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बैंच

Pahado Ki Goonj
देहरादून में स्थापित हुई आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बैंच

केन्द्रीय कानून मंत्री  रविशंकर प्रसाद द्वारा गुरूवार को हरिद्वार बाई पास स्थित होटल में आयकर अपीलीय अधिकरण (आई.टी.ए.टी) की देहरादून सर्किट बैंच का मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं आयकर अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस पी.पी. भट्ट की उपस्थिति में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पोस्टल सर्किल द्वारा तैयार की गई विशेष एलबम का भी अनावरण किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में केन्द्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनका उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। देहरादून में आई.टी.ए.टी. की सर्किट बैंच की स्थापना को राज्य हित में बताते हुए इसे आयकर अपीलार्थियों एवं अधिवक्ताओं के व्यापक हित में बताया। उन्होंने इस अवसर पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बाने तथा विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिये जरूरी है कि सभी लोग ईमानदारी से टेक्स दें। उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग ही टेक्स देते हैं। एक करोड़ की आय दिखाने वाले 2 हजार प्राफेसनल हैं, जबकि पिछले चार साल में 2 करोड़ लोग विदेश गये। 2.50 करोड़ लोगों ने नई गाड़ी खरीदी, 10 लाख से ऊपर अपनी आय दिखाने वाले मात्र 50 हजार हैं, यह स्थिति सोचनीय है। हमें ईमानदारी से टैक्स देने की सोच बढ़ानी होगी।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयकर दाताओं के हित में बड़े निर्णय लिये है। अब 31 अक्टूबर के बाद किसी भी करदाता को नोटिस डिजिटल फार्मेट में ही भेजी जाएंगी। पेनाल्टी के निर्धारण के लिये तीन आयकर आयुक्तों की समिति बनाई गई है। 31 मार्च तक आई.टी.ए.टी. के तहत विभिन्न न्यायालयों में जितने भी केस लंबित है उसमें अपीलार्थी को मूल धनराशि ही जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के रिफार्म परफार्म एवं ट्रांसफार्म की अवधारण के साथ कर सुधारों एवं समावेशी डिजिटल भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में 121 करोड़ लोगों के पास मोबाइल है 70 करोड़ स्मार्टफोन है। फर्जी नाम से चलने वाले एकाउन्ट को बंद कर 1.40 करोड़ की बचत की गई है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के साथ ही 2.50 लाख न्याय पंचायतों में आप्टिकल फाइवर लाइन बिछाई गई हैं। इससे पूरा देश नेटवर्किंग से जुड़ जायेगा।
उन्होंने कहा कि दुनिया के 06 देशों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपने राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हैं दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने नागरिकता कानून को आस्था के कारण पीड़ितों को मदद करने वाला बताते हुए कहा कि यह नागरिकता देने वाला है किसी की नागरिकता छीनने वाला नही।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आई.टी.ए.टी. की सर्किट बेंच को राज्य के लिये बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि इससे अपीलार्थियों एवं अधिवक्ताओं को बार-बार दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा तथा उनकी समय के साथ-साथ आर्थिक बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वकर निर्धारण की दिशा में आगे आना चाहिए तथा ईमानदारी के साथ अपना टैक्स अदा करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में भी स्वकर निर्धारण की व्यवस्थ बनायी है। आपसी सहयोग विश्वास व समन्वय से विवादों का समाधान हो इसकी भी उन्होंने जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के विकास में जागरूक नागरिकों द्वारा ईमानदारी के साथ टैक्स के रूप में दिये गये सहयोग की बड़ी भूमिका रहती है।
आई.टी.ए.टी के अध्यक्ष जस्टिस पी.पी.भट्ट ने कहा कि इस सर्किट बैंच की स्थापना से राज्य के करदाताओं को लाभ होगा। इस बैंच की दिल्ली से राज्य में सम्बन्घित 880 अपीलों के दस्तावेज यहां लाये गये है। इनका शीघ्र निस्तारण हो इसका उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बैंच को और अधिक जनोपयोगी बनाये जाने तथा कार्य निर्वहन में आई टी का अधिकतम उपयोग का उनका प्रयास रहेगा।
आई.टी.ए.टी के उपाध्यक्ष जी.एस. पन्नू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक , हरबंस कपूर,  मुन्ना सिंह चौहान,  विनोद चमोली, खजान दास सहित आयकर व अन्य विभागों क अधिकारी एंव अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे। जनता को आय कर स्वयं देंं देंना चाहिए पर जनता का कहना है कि जबतक सांसद, विधायक अपनी आय का समय पर टैक्स नहीं देते तब तक देश की जनता के लिए टैक्स जमा करने का संदेश देने के संदेश से लेकर काफी हद तक असर नहीं के बराबर है।लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश (बांध प्रभावित प्रतापनगर गजना की 2लाख आवादी की लाइफ लाइन पर वर्ष2005 से निर्मित दोबारा चांटी पुल भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ता रहा अब तैयार हो रहा है देखें और समझें जनता को सरकार के नुमाइंदों ने पशुओं की तरह हांका है)वासियों के लिए एक दिन सोमवार को वर्त लेने की

अपील 1965 में की थी।जिसके लिए तैयार देश होगया इसके पीछे मात्र ईमानदारी दिखाई देती है।केंद्र व राज्य सरकार को  आय कर देने की पहल  अपने प्रति सांसद ,विधायक के  लिए कानून व्यवस्था बना सरकार को करनी चाहिए।सरकार को अपने घर से आपील कर पहले पहल करनी होगी।अराजकता फैलने वाली योजनाओं को बन्द करना सच्ची राष्ट्र सेवा करने का सम्मान देना  । देश में  सभी प्रकार के प्रदूषण रोकने के लिए सांसद लोगोंको  टैक्स पहल करनी चाहिए।

Next Post

बडकोट :- विधायक व जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम (जानकी चट्टी )में किया विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास।

यमुनोत्री विधायक व जिलाधिकारी  ने किया यमुनोत्री धाम जानकी चट्टी धाम में यमुनोत्री विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास।                                                  बड़कोट : ( मदनपैन्यूली )       […]

You May Like