टिहरी,कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति निष्ठा वान व्यक्ति ऊँचे मुकाम तक पहुंचाते है,व्यक्ति भले ही सामान्य पृष्टभूमि का हो लेकिन अपनी मेहनत से वो अपनी बड़ी पहचान बना सकता है,ऐसी ही बातें सटीक बैठती है हाल ही में जयपुर में रिटायर्ड हुए चण्डी प्रसाद जी गैरोला पर,गैरोला जी ने राजस्थान न्याय विभाग में अपनी नौकरी की शुरुआत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से की लेकिन 40 वर्षों की राजकीय सेवा में अपनी मेहनत और लगन से असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद को सुशोभित किया,जो 31 अक्टूबर 2019 को अपने शानदार सेवाकाल रिकॉर्ड के बाद सेवानिवृत्त हो गए है । श्री गैरोला जी मूलरूप से उत्तराखंड के प्रतापनगर ब्लॉक के गैरी ब्राह्मणों की गॉव के निवासी है।श्री गैरोला जी ने अपनी सेवा के दौरान कई युवाओ को रोजगार हेतु प्रेरित किया और कई युवाओं को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।जयपुर न्याय विभाग में कार्यरत कर्मचारी अतुल पैन्यूली जी ने बताया कि श्री गैरोला अपने विभाग में सबके चहेते रहे ,उन्होंने अपनी सेवाकाल के दौरान कई लोगों को सहायता पहुंचाई कई लोगों के भविष्य को मजबूत किया,दूसरों को प्रेरित करने वाले एवं दूसरों का भला करने वाले,ऐसे अधिकारी सदैव याद रहेंगें।श्री गैरोला जी के पुत्र भी बड़े पदों पर आसीन है।स्वयं की मेहनत से बड़ा मुकाम पाने वाले श्री गैरोला जी के रिटायर्डमेंट पर उनको हार्दिक बधाई,आपके लम्बे,सुखद जीवन की कामना करता हूँ,रिटायरमेंट के बाद जीवन की दूसरी पारी शुरू करने हेतु आपको पत्र परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
चन्द्रशेखर पैन्यूली
अपनी मांगों को लेकर पत्रकारों ने सूचना भवन में दिया धरना
Tue Nov 5 , 2019