देहरादून,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को पुलिस लाईन, देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लेमेंटाउन थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित होने पर सम्मानित किया गया। पुलिस के अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों एवं विवेचना के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश की आजादी के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही। आजादी के बाद अंग्रेज भारत को छोड़कर तो चले गये थे, लेकिन उन्होंने देश को अनेक रियासतों में बांट दिया। देश की एकता और अखण्डता के लिए लिये सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर अंग्रजों के सपने को चकनाचूर किया। सरदार पटेल जी का किसानों के लिए भी अद्धितीय चिंतन रहा। उनका मानना था कि बिना किसानों के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।
प्रशासनिक क्षेत्र के अलावा उनका अन्नपूर्ण भारत के लिए विशेष चिंतन रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से सरदार पटेल जी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष जम्मू-कश्मीर की धारा 370 से आजादी का वर्ष भी है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जब सरदार पटेल अहमदाबाद के मेयर थे, तब उन्होंने 222 दिन तक स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का आह्वाहन किया है। सरदार पटेल जी का जीवन आदर्श हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नैनीताल में ज्योलिकोट के पास पुलिस वाहन दुर्घटना में मृतक पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव मदद दी जायेगी।
पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा सरदार पटेल जी ने भारत के प्रथम गृह मंत्री बनने के बाद देशी रियासतों के विलय एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें देश की अखण्डता व सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखते हुए कार्य करना होगा। उत्तराखण्ड पुलिस राज्य एवं देश को अक्षुण्ण रखने का पूरा प्रयास करेगी।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री हरवंश कपूर, खजान दास, गणेश जोशी, देशराज कर्णवाल, उमेश शर्मा काऊ, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता मंमगाई, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।
आगे देखें प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी एंव सांसद अजय भट्ट ने
https://youtu.be/1f0VouXEVpI
क्या कहा है।
आगे पढ़ें।
प्रकाश पंत स्मृति अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2 से 4 नवंबर तक
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा स्व. प्रकाश पंत स्मृति अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2 नवंबर से शुरु होगी। इसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 4 नवंबर को होगा। विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये की राशि प्रदान किया जाएगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, महासचिव सुनील लखेड़ा और संयोजक एसएस सजवाण ने बताया कि छटवीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता पूर्व मंत्री स्व. प्रकाश पंत की स्मृति में आयोजित की जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन के उपयोग न किए जाने के दृष्टिगत क्लब द्वारा सभी प्रतिभागियों को जूट के बैग वितरित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता देश की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जिसका आयोजन उत्तराखंड राज्य के सचिवालय कार्मिकों द्वारा गठित संस्था उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा किया जाता है। वर्ष 2014 में प्रथम अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। वर्ष 2015 में द्वितीय अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को प्राइजमनी घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की 37 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रत्येक टीम 7 खिलाड़ी रहेंगे और प्रत्येक टीम 3 डबल्स मैच खेलेगी। प्रतियोगिता नाॅक आउट पद्धति के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता को अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्रतिभाग करने वाली टीमों में से ही ओपन सिंगल एवं ओवन डबल के मैच खेले जाएंगे। ओपन सिंगल एवं डबल के लिए खिलाड़ियों का चयन टीम के निर्धारित 7 खिलाड़ियों में से ही कप्तान द्वारा नामित खिलाड़ी द्वारा ही प्र्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम द्वारा अधिकतम 1 ओपन सिंगल एवं एक ओपन डबल में ही प्रतिभाग किया जाएगा। विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता टीम को 15 हजार, उपविजेता द्वितीय को 11 हजार और विजेता ओपन सिंगल को तीन हजार, उपविजेता ओपन सिंगल को 2 हजार, विजेता ओपन डबल को 4 हजार, उपविजेता ओपन डबल को 3 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता 2 नवंबर से शुरु होगी। इसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 4 नवंबर को होगा, समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविंद पांडे होंगे, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार हांेगे। पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव महावीर सिंह, जेपी मैखुरी, भूपेंद्र सिंह बसेड़ा, नरेंद्र प्रसाद भट्ट, जयकृष्ण बडोनी, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, चंदन सिंह बिष्ट और सोनिया उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
जालसाजों षड़यन्त्रकारियों के मुकदमे वापसी में सरकार को दिखा जनसंघर्षः मोर्चा
-चार सौ बीसी, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वालों के मुकदमें किये वापस
विकासनगर, आजखबर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमन्त्री जिनके पास कि गृह विभाग भी है ने अपने कार्यकाल में उन तमाम लोगों के मुकदमें वापस लेने का काम किया है, जिनके खिलाफ सामाजिक एवं आर्थिक अपराध की श्रेणी के धारा 420, 467, 468, 471, 465, 120बी, 452, 323, 504, 506 आदि के कई मुकदमें दर्ज थे।
मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि उक्त मुकदमें धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आर्थिक अपराध करने, धोखा व षडयन्त्र करने, मारपीट आदि के थे, जो कि संज्ञेय अपराध श्रेणी के थे। सरकार द्वारा इस प्रकार के मुकदमें वापस लेने से निश्चित तौर पर समाज में आर्थिक एवं सामाजिक अपराध व मारधाड़ करने वालों के हौसले बुलंद होंगे।
नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा जो मुकदमे जनसरोकार से सम्बन्धित थे, उनको वापस लेने में मोर्चा को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ऐसे संज्ञेय एवं गैरजमानती अपराध के मुकदमें वापस लेकर सरकार ने नैतिकता को तार-तार करने का काम किया है।
मा0 उच्च न्यायालय द्वारा 12 नवम्बर 2012 को एक जनहित याचिका में निर्देश दिये हैं कि ‘‘अदालत को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है कि उन अनुप्रयोग को कानून के अनुसार तय किया जाता है और आपराधिक प्रक्रिया की धारा 321 के तहत अदालत के दायित्व का निर्वहन किया जाये’’ यानि मुकदमें जनहितध्जनकल्याण में ही वापस हों। पत्रकार वार्ता में मोर्चा उपाध्यक्ष विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
आगे पढे ।
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा स्व. प्रकाश पंत स्मृति अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2 नवंबर से शुरु होगी। इसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 4 नवंबर को होगा। विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये की राशि प्रदान किया जाएगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, महासचिव सुनील लखेड़ा और संयोजक एसएस सजवाण ने बताया कि छटवीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता पूर्व मंत्री स्व. प्रकाश पंत की स्मृति में आयोजित की जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन के उपयोग न किए जाने के दृष्टिगत क्लब द्वारा सभी प्रतिभागियों को जूट के बैग वितरित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता देश की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जिसका आयोजन उत्तराखंड राज्य के सचिवालय कार्मिकों द्वारा गठित संस्था उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा किया जाता है। वर्ष 2014 में प्रथम अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। वर्ष 2015 में द्वितीय अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को प्राइजमनी घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की 37 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रत्येक टीम 7 खिलाड़ी रहेंगे और प्रत्येक टीम 3 डबल्स मैच खेलेगी। प्रतियोगिता नाॅक आउट पद्धति के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता को अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्रतिभाग करने वाली टीमों में से ही ओपन सिंगल एवं ओवन डबल के मैच खेले जाएंगे। ओपन सिंगल एवं डबल के लिए खिलाड़ियों का चयन टीम के निर्धारित 7 खिलाड़ियों में से ही कप्तान द्वारा नामित खिलाड़ी द्वारा ही प्र्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम द्वारा अधिकतम 1 ओपन सिंगल एवं एक ओपन डबल में ही प्रतिभाग किया जाएगा। विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता टीम को 15 हजार, उपविजेता द्वितीय को 11 हजार और विजेता ओपन सिंगल को तीन हजार, उपविजेता ओपन सिंगल को 2 हजार, विजेता ओपन डबल को 4 हजार, उपविजेता ओपन डबल को 3 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता 2 नवंबर से शुरु होगी। इसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 4 नवंबर को होगा, समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविंद पांडे होंगे, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार हांेगे। पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव महावीर सिंह, जेपी मैखुरी, भूपेंद्र सिंह बसेड़ा, नरेंद्र प्रसाद भट्ट, जयकृष्ण बडोनी, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, चंदन सिंह बिष्ट और सोनिया उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
जालसाजों,षड़यन्त्रकारियों के मुकदमे वापसी में सरकार को दिखा जनसंघर्षः मोर्चा
-चार सौ बीसी, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वालों के मुकदमें किये वापस
विकासनगर, आजखबर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमन्त्री जिनके पास कि गृह विभाग भी है ने अपने कार्यकाल में उन तमाम लोगों के मुकदमें वापस लेने का काम किया है, जिनके खिलाफ सामाजिक एवं आर्थिक अपराध की श्रेणी के धारा 420, 467, 468, 471, 465, 120बी, 452, 323, 504, 506 आदि के कई मुकदमें दर्ज थे।
मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि उक्त मुकदमें धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आर्थिक अपराध करने, धोखा व षडयन्त्र करने, मारपीट आदि के थे, जो कि संज्ञेय अपराध श्रेणी के थे। सरकार द्वारा इस प्रकार के मुकदमें वापस लेने से निश्चित तौर पर समाज में आर्थिक एवं सामाजिक अपराध व मारधाड़ करने वालों के हौसले बुलंद होंगे।
नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा जो मुकदमे जनसरोकार से सम्बन्धित थे, उनको वापस लेने में मोर्चा को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ऐसे संज्ञेय एवं गैरजमानती अपराध के मुकदमें वापस लेकर सरकार ने नैतिकता को तार-तार करने का काम किया है।
मा0 उच्च न्यायालय द्वारा 12 नवम्बर 2012 को एक जनहित याचिका में निर्देश दिये हैं कि ‘‘अदालत को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है कि उन अनुप्रयोग को कानून के अनुसार तय किया जाता है और आपराधिक प्रक्रिया की धारा 321 के तहत अदालत के दायित्व का निर्वहन किया जाये’’ यानि मुकदमें जनहित जन कल्याण में ही वापस हों। पत्रकार वार्ता में मोर्चा उपाध्यक्ष विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
आगे पढें।
Vdo में श्री बद्रीनाथ की आरती देखें