नकरौंदा देहरादून में दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना कालीमाता मंदिर में भण्डारा का आयोजन किया गया है इस अबसर पर श्रद्धालुओं द्वारा माँ की महिमा का बर्णन किया जारहा है इसके आयोजन में भोग प्रसाद लेने के लिये हरिश चंद्र हुरिला धर्मपुर देहरादून वालों ने सभी इष्ट मित्रों को बुलाकर कर पुण्य का कार्य किया है।
आसन वेटलैंड में प्रवास कर रहे 61 प्रजाति के 6008 परिंदे
Sun Jan 28 , 2018
विकासनगर(देहरादून) : देश के पहले कंजर्वेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में देश-विदेश के 61 प्रजाति के 6008 परिंदे प्रवास कर रहे हैं। शनिवार को इन परिंदों की विधिवत गणना के बाद अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव डॉ. धनजंय मोहन ने यह जानकारी दी। इस दौरान चकराता वन प्रभाग की आसन रेंज […]
