ब्रिटेन 20 वर्ष के अंतराल के बाद अगले साल अप्रैल 2018 में द्विवाषिर्क राष्ट्रमण्डल सरकार प्रमुखों (चोगम) की अगवानी करेगा और इस दौरान समूह के 52 सदस्य राष्ट्र उसके समक्ष अवसरों एवं चुनौतियों के बारे में साझा रूख तय करेंगे।
शिखर सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के नेता भाग लेंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन के आयोजन स्थल के रूप में पहली बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आधिकारिक आवास बकिंगम पैलेस एवं विंडसर कैसल का चयन किया गया है। राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन प्रत्येक दूसरे वर्ष होता है। 2018 चोगम में ब्रिटेन समूह के प्रमुख की जिम्मेदारी लेगा और वह इस समूह का 2020 तक प्रमुख रहेगा।