HTML tutorial

टीएचडीसी का निजीकरण नहीं किया जायेगा -मुख्यमंत्री

Pahado Ki Goonj

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से टिहरी जलकेविकास निगम को निजी क्षेत्र की कम्पनीयों को केंन्द्र सरकर बेचने जारही है

मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है,कहते हुए  कहा कि अगर कोई ये आरोप लगा रहे हैं, तो बहुत ही बचकाना आरोप है। रावत ने कहा कि मेरे संज्ञान में समाचार पत्रों को पढ़ते हुये आया था कि टीएचडीसी का निजीकरण किया जा रहा है।त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि मैं प्रदेशवासियों को यह कहना चाहता हू कि आप देखते रहिए, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।  उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा मैं समझता हूं कि जो लोग इस तरह के बयान बाजी अखबारों के माध्यम से कर रही उनकोबाद में उन्हें अपनी इस बयानबाजी पर अफसोस होगा।दूसरी तरफ जनता  कहना ही के जिस प्रकार अन्य बड़े निगमो का सरकार निजीकरण कर रही है।उस प्रकार सरकार निजी क्षेत्र में टी यच डी सी को दे सकती है ।अब देखना है कि भविष्य में यह कमाऊ परियोजना सरकार निगम के पास रहने देती है कि नहीं

Next Post

आस्था का पर्व करवाचैथ पर जमकर हुई खरीदारी

देहरादून।आज गुरूवार को करवाचैथ है। कल इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके थे। बुधवार को करवाचैथ के लिए बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। हर बार की तरह इस बार भी करवाचैथ से एक दिन पहले से ही बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी। पूरा दिन दुकानों […]

You May Like