HTML tutorial

उत्तराखंड के पंचस्थनीय चुनाव में निर्विरोध प्रधान पौड़ी 392और उधम सिंह नगरसबसे कम 08 आये

Pahado Ki Goonj

देहरादून,निर्विरोध ग्राम पंचायत पौड़ी गढ़वाल 392 सबसे ज्यादा आये  दूसरा स्थान टिहरी गढ़वाल  292  अल्मोड़ा229,उत्तरकाशी162 देहरादून 134,पिथौरागढ़111,चमोली 107,बागेश्वर72,रुद्रप्रयाग66,चम्पावत48,नैनीताल48 ,उधमसिंह नगर08 वहीं निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्यों में टिहरी 3726 सबसे कम चम्पावत 723 छेत्र पंचायत  पौड़ी 121 व उधम सिंह नगर 05सदस्य एंव जिला पंचायत सदस्यों में टिहरी,अल्मोड़ा 3-3 जहाँ निर्वरोध हुए वहीं उत्तरकाशी पौड़ी एक एक सीट मिल पाये वहीं उत्तरकाशी, देहरादून,चमोली, बागेश्वर,रुद्रप्रयागएवं चंपावत में निर्वरोध सदस्य नहीं बन पाये।

 

Next Post

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने रेल मंत्री बनने पर कहा मैं रेलवे में नौकरी करता हूं

(जन्म2 अक्टूबर 1904 महाप्रयाण 11 जनवरी 1966) पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमें अच्छे चरित्र वना बनने प्रेरणा  देता है। आज उनके 114वीं जयंती पर प्रत्येक देश देश वासी  को उनके विचारों  को अपना कर  देश को महान बनाने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है। शास्त्री  जव […]

You May Like