देहरादून, देश के निर्माण में अपनी बुद्धिमत्ता और कार्यकुशलता से हमेशा नवनिर्माण में समर्पित सभी इंजीनियर भाई- बहनों को अभियंता दिवस(इंजीनियरिंग डे ) की बहुत बहुत बधाई आज सूई से लेकर चन्द्र यान को बनाने में अभी यन्ताओ का योगदान भुलाया नहीं जासकता देश आज ईमानदार अभियंताओं के सहयोग से बढ़ रहा है।साथ ही आधुनिक भारत के निर्माता और आधुनिक विश्वकर्मा के नाम से ख्यातिप्राप्त महान इंजीनियर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन (15 सितम्बर1861)पर देेेश में इंजीनियर दिवस मनाया जाता है।देेेश के इंजीनियरिंग के छेत्र में काम करने वाले लोगों को इनके आदर्श पर चलकर देश का विकास के लिए आगे आने की आवश्यकता है।देेेश इनकी इच्छा शक्ति से ही बढ़ने उनती कर सकता है।देेेश में अपने कल्चर एंव लिवास पहन कर अपनी पहचान बनाने के लिए हमे प्रयास करते हुए संस्कृति को भी जिंदा रखना है इसमें हमारे ख्यातिप्राप्त महान इंजीनियर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का भी बड़ा योग दान है ।
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री से की भेंट
Sun Sep 15 , 2019