बड़कोट :- मदन पैन्यूली गोरखा कल्याण सभा के तत्वधान में बड़कोट में तीज महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। तीज महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। बीते वर्षों की भांति इस बार भी गोरखा कल्याण सभा बड़कोट द्वारा तीज महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें यमुनाघाटी क्षेत्र के अंतर्गत गोरखा कल्याण सभा से जुड़े सैकड़ो नेपाली मूल के निवासी इस तीज महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में बाल कन्याओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनका यहां उपस्थित दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से नेपाल की लोक संस्कृति से भी लोग रूबरू हुए। इस मौके पर गोरखा कल्याण सभा के अध्यक्ष दिनेश राणा ने बताया कि जन्माष्टमी के 11 दिन बाद भगवान भोलनाथ और माता पर्वती सहित भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना किये जाने की परम्परा है और इस बार तीज महोत्सव सोमवार के अलावा बुधवार को भी मनाया जायेगा। इसमें नेपाल के माने जाने कलाकार इस तीज महोत्सव में पहुंचकर अपनी प्रस्तुति देगें। पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा है कि गोरखा कल्याण सभा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने गोरखा कल्याण सभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को तीज त्यौहार की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत , बड़कोट गोरखा कल्याण सभा अध्यक्ष दिनेश राणा , गोरखा कल्याण सभा महिला समिति अध्यक्ष रीना देवी थापा, सचिव हेमलता , कोषाध्यक्ष सविता देवी, लीला देवी , हीरा देवी , अमर सिंह राणा, विजय लक्ष्मी देवी , तमन्ना लामा , शीला देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।