https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=670993149979805&id=100012073782300&sfnsn=rgbdbwpuslmo
सजीव पन्त तुम संघर्ष करो हम आपके साथ हैं
आंदोलन के समर्थन में मेरा मौन व्रत रहेगा।भगवान केदारनाथ हमारे देश की आजादी की रक्षा करने के लिए हमें शक्ति प्रदान करने की कृपा करें।
रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में यात्रियों को पैदल चलने के साथ साथ अपना कीमती सामान यात्रा करते समय साथ लेजना बहुत कठिन होता था। सभी यात्रियों को बैंक की जरूरत 16,17 जून2013 की आपदा के बाद महसूस कर रहे थे ।जिसका समाधान HDFC बैंक ने वहां खोलकर अपनी सेवाएं देने के लिए पहल की जिसके परिणाम स्वरूप सकारात्मक रहे।विशेष परिस्थितियों में यह बैंक चलाने में रूटीन में ड्यूटी देने के लिए परेशानी होती है बैंक की सुरुवात केदारनाथ भूमि पर बाबा के भगतों में नागा सन्यासी महंत ईश्वरपुरी के कर कमलों से सम्पन्न करने के बाद अधिकारीक तौर पर रुपये ATM से नई करेंशियों का उनको पाने का लाभः हाथ मे लेकर सुभिधा देने का करंवा बढ़ता गया।लंबे समय से यात्रियों एवं स्थानीय लोगों की मांग पूरी हुई। जिसमें राहत के लिए
सम्पन मांगे पूरा होने के लिए
अधिकारी के तौर पर रुपये पैसे को इतने कठिन रास्ते पर पर लाना औऱ लेजना कठिन कार्य था। यात्रियों को आने जाने में समय के साथ साथ धन की बर्बादी चोरी करने वाले लोगों से होती थी।इस मांग को पूर्ण होने से आमजन मानस की सुभिधा पूर्ण होती दिखाई देने लगी है। इस अबसर पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि एंव यात्रियों के अस्वस्थ होने के चलते भगवान के बाद प्राणों की रक्षा करने वाले फार्मेसिस लोकेंद्र रूवारी एंव स्थानीय लोग उपस्थित रहे।सभी लोग बैंक अधिकारियों को बधाई देते हुए उनका ध्यान सेवा देते रहने की ओर आकर्षित करने लगे।