बडकोट,उत्तरकाशी की बेटी ने जयपुर में रहकर किया संगीत विषय मे नेट क्वालीफाई।
56 की कट ऑफ मैरिड में 58 अंक के साथ किरन चौहान पुत्री भरत सिंह चौहान ने किया नेट क्वालीफाई।
वर्तमान में संगीत विषय में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से कर रही है रवाईं की विलुप्त संगीत क्षेत्र में पीएचडी।
इससे पहले संगीत में एमफील भी कर चुकी है किरन।
उत्तरकाशी जिले के नगांणगावँ की रहने वाली है किरन।
मध्यम परिवार से वास्ता रखने वाली विषम परिस्थितियो में जिले की एक मात्र संगीत में यू जी सी क्वालीफाई(असिस्टेंड प्रोफेसर)।
परिवार और यमुनाघाटी में खुशी की लहर बधाई देंगे वालो का लगा तांता।
तीन भाइयों में सबसे छोटी बहन किरन ने मां-बाप, तीनो भाईओ और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय।
दो सप्ताह पूर्व ही वनस्थली विद्यापीठ में अपर ग्रेड और पोस्ट ग्रेजुएशन टीचिंग का भी मिल चुका है अवसर।
देश की बेहतरीन और टॉप लिस्ट में वनस्थली विद्यापीठ का है उच्च स्थान।