देहरादून,आजकल एक मैसेज बहुत वायरल हो रहा है जिसे लोग सच्चाई जाने बिना आगे भेज दे रहें है कितनी सच्चाई है इस वायरल मैसेज में ये हम आपको नीचे बतायेंगे पहले इस वायरल मैसेज को पूरा पढ़ लीजिये –
व्हाट्सएप मैसेंजर रोज रात्रि 11:30 से सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेगा यह संदेश सेंट्रल गवर्नमेंट पीएम मोदी द्वारा दिया गया है अगर आपको इस समस्या से बचना है तो आपको यह मैसेज आपके सभी कांटेक्ट लिस्ट में भेजना होगा हम जानते हैं कि कल रात से व्हाट्सएप पर वीडियो स्टेटस और फोटो डाउनलोड होना बंद हो गए हैं व्हाट्सएप पर लगातार इसके उपयोगकर्ता की संख्या बढ़ गई है और उसका उपयोग भी बहुत ज्यादा हो रहा है जो कि देश के लिए हानिकारक है अगर आप इस संदेश को अपने सभी कांटेक्ट नहीं भेजते हो तो आपका जो व्हाट्सएप है invalid हो जाएगा और आगे के 48 घंटों के अंदर आपका व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा इस संदेश को इग्नोर मत करें और जब आपका व्हाट्सएप बंद हो जाएगा तो आपको दोबारा से इसे चालू करने के लिए ₹499 का चार्ज हर महीने देना होगा और यह आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा यह समस्या जल्द ही ठीक कर दी जाएगी बट अभी आप को इस समस्या से बचने के लिए कम से कम 50 लोगों को यह मैसेज भेजना होगा अगर इसमें से 10 लोग भी रिसीव करते हैं तो आपका जो व्हाट्सएप लोगो है वह ब्लू कलर का हो जाएगा आपको इसे एक्टिव रखने के लिए 8 लोगों को भेजना होगा अगर नहीं करते हैं तो आपका शनिवार से व्हाट्सएप बंद हो जाएगा हम सब जानते हैं कि व्हाट्सएप का जो मैसेज का चार्ज है जिसे पेपर में आया है कि एक मैसेज का चार्जर जीरो दशमलव जीरो एक रूप है आप अगर इस मैसेज को इग्नोर करते हैं और अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेंड नहीं करते हैं तो आपका, व्हाट्सएप मैसेज फ्री सर्विस एवो बंद हो जाएगी आप कम से कम आपकी कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी लोग हैं उनको भेजें और देखेंगे आपने जितने लोगों को भेजा कर उसमें से कम से कम 10 लोगों को भी जो आपके व्हाट्सएप लोगों का कलर ब्लू हो जाता है तो आपकी फ्री सर्विस रहेगी अगर नहीं होता है तो आपका जो व्हाट्सएप पर बंद हो जाएगा और फिर आपको मंथली चार्ट 499 देना होगा यह सही है अभी मैसेज को भेज कर देखिए आपका ब्लूटिक होता है या नहीं
इस मैसेज की सच्चाई जानने के लिए और इससे बचने के लिए इसके सबूत जो है इस वेबसाइट पर मिलेंगे तो इस वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं
https://trickexpert.in/2019/07/04/क्या-है-इस-masage-की-सच्चाई-व्हा/
दरअसल इस वायरल मैसेज में पीएम मोदी का जिक्र किया गया है ताकि लोगों को आसानी से विश्वास आ जाये परन्तु आपको बता दें हमारी पड़ताल में यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है ၊
दरअसल ये मैसेज बहुत पुराना है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का नाम जोड़कर दोबारा से वायरल किया गया है जिसमें कि बिल्कुल भी सच्चाई नही है हमारी पड़ताल में सामने आया कि कोई जानबूझकर इस काम को अंजाम दे रहा है मकसद था अपनी वेबसाइट को रैंक कराना परन्तु उसका मकसद पूरा हो पाता उससे पहले ही फेसबुक ने इस वेबसाइट को बन्द करा दिया क्योंकि व्हाटसएप फेसबुक ने खरीदा हुआ है और इस मैसेज के वायरल होने के बाद फेसबुक ने इस वेबसाइट पर बैन लगा दिया है अतः आपसे भी अनुरोध है इस तरह के फर्जी वायरल मैसेजों को बिना सोचे समझे आगे ना भेजें