HTML tutorial

लंबगांंव मे आज चाैथे दिन पानी आपूर्ति हुयी लेकिन पानी इतना दूषित है कि महामारी फैलने का संकेत दे रहा है

Pahado Ki Goonj

टिहरी, बांध प्रभावित एक मात्र नगर पंचायत लंबगांंव मे जल संस्थान के विभागीय अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने दिन रात कडी मेहनत कर पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से नगरवासियाें ने सुरु कर दी है साथ ही साफ सुथरा पीने का पानी  काे मिलना शुरू हाे गया है विभाग ने भीतर नगर के अलग अलग स्थानाें पर 24 घंटे के भीतर तीन बार आपूर्ति देकर जाे राहत नगरवासियाें काे पहुंचायी उसके लिए नगरवासियाें ने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का आभार जताया। परन्तु लंबगांंव मे आज चाैथे दिन पानी आपूर्ति हुयी है लेकिन वह पानी इतना दूषित है कि उबालने के बाद भी ये रंग नही बदल रहा है जाे महामारी फैलने जैसी बीमारी का संकेत दे रहा है।इसके रोक ने के लिए बहुत कुछ उपाय करने की जरुरत है।

 

Next Post

डॉक्टर भगवान है आज डॉक्टर कम और लाला ज्यादा बन गए हैं

देहरादून,अपनी महान सेवा,समर्पण और मेहनत से दिन रात मरीजों की देखभाल में रहने वाले सभी सम्मानित डॉक्टर्स को और चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी लोगों को डॉक्टर्स डे (1 जुलाई )के शुभ अवसर पर बहुत बहुत बधाई,आप भगवान का दूसरा रूप होते हैं आप किसी भी मरीज को अपनी महान […]

You May Like