जनपद उत्तरकाशी के मुख्य समाचार

Pahado Ki Goonj

 उत्तरकाशी जनपद में सार्वजनिक लॉटरी के माध्यम से चार विदेशी शराब की दुकानों का आवंटन।

उत्तरकाशी ,मदन पैन्यूली / जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में सार्वजनिक लॉटरी के माध्यम से विदेशी मदिरा दुकान का आवंटन हुआ। लाटरी के जरिए जोशियाड़ा में विदेशी मदिरा की दुकान देवेन्द्र सिंह बिष्ट के नाम खुली।  

वहीं पुरोला, नैटवाड़,वर्नीगाड़ मदिरा दुकान के लिए एक-एक आवेदन आए। जिसमें पुरोला में मनीषा नौटियाल सह आवेदक कमलेशवरी देवी को आवंटित हुई। इसी तरह नैटवाड़ में सुरेश भंडारी व वर्नीगाड़ में गिरीश चन्द को विदेशी मदिरा की दुकान आवंटित हुई। भवानपुर (चिन्यालीसौड़) विदेशी मदिरा दुकान के लिए कोई आवदेन प्राप्त नहीं हुए।

जिलाधिकारी डा. चौहान ने कहा कि चार विदेशी मदिरा दुकानों का आवंटन लाटरी के द्वारा किया गया है जो अगले 9 माह के लिए होगा। वर्श 2019-20 के लिए आवंटित चार विदेशी मदिरा दुकानों से 13 करोड़ 55 लाख 14 हजार 559 रूपये राजस्व निर्धारित किया गया है। 
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, जिला आबकारी अधिकारी हरीश चन्द, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

                                       
 प्रभारी जिला सूचना अधिकारी बिष्ट को स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई ।।

उत्तरकाशी ,प्रभारी जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट का स्थानान्तरण जनपद उत्तरकाशी से उनेक गृह जनपद हल्द्वानी (नैनीताल) होने पर शनिवार को जिला सूचना कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी। श्री बिष्ट के स्थानान्तरण होने पर हल्द्वानी से आए अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी मदमहेश्वर शुक्ला ने जिला सूचना कार्यालय में शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। 
इस अवसर पर संरक्षक सुरेश कुमार, प्रधान सहायक दिनेश सिंह राणा, टैक्निकल सहायक मीना देवी, वाहन चालक शिवदयाल सिंह मंहत, चन्द्रशेखर नौटियाल सहित पत्रकार राजेन्द्र भट्ट, अन्य लोग उपस्थित थे। 
 बड़कोट में टैक्सी चालकों का चालान काटने पर पुलिस व टैक्सी चालक में झड़प, टैक्सी यूनियन हड़ताल पर ।

बड़कोट –  यमुनोत्री टैक्सी यूनियन के चालकों व पुलिस कर्मियों के बीच चालान काटने को लेकर उपजा विवाद देर शाम तक नही सुलझ पाया।जिसके कारण यमुनोत्री बड़कोट टैक्सी यूनियन के चालक, मालिक अनिश्चत कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।घटनाक्रम के अनुसार आज दोपहर बड़कोट इण्टर कालेज के समीप पुलिस कर्मी ओवर लोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रखी थी।जिस पर पुलिस कर्मी चालक से गाली गलौज करने लगे।विबाद बढ़ता गया तो देर शाम यमुनोत्री बड़कोट टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा गाली गलौज करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही नही होने के कारण अनिश्चत कालीन हड़ताल पर चले गए।टैक्सी यूनियन का यह भी कहना है कि पुलिस कर्मी आवागमन के लिए बार बार वाहन की मांग करते हैं।वाहन उपलब्ध न होने पर बदले की भावना से फिर चालान काटते हैं। टैक्सी चालकों एवं पुलिस के इस विवाद से आम जनता एवं यमुनोत्री धाम पर आने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उपरोक्त विवाद के संबंध में टैक्सी यूनियन ने उपजिलाधिकारी बड़कोट को एक ज्ञापन भी दिया , जिस पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भगत सिंह रावत, अजय रावत, महिदेव बिष्ट, जगमोहन, मंगल रावत, शुभाष, चैन सिंह सहित दर्जनों चालक-मालिको के हस्ताक्षर है।
भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज नौगांव में संपन्न ।। बडकोट (मदन पैन्यूली) भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी की जिला कार्यसमिति की बैठक आज नौगांव (बड़कोट)में बीजेपी ज़िला अध्यक्ष शश्याम डोभाल की अध्यक्षता मेंहुई सम्पन्न।दीप प्रज्वलन एवम वन्दे मातरम गीत के बाद कार्यक्रम हुआ आरम्भ,कार्यक्रम में वीरेंद्र बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता भाजपा,एवम उत्तराखंड वन पंचायत परिषद के सलाहकार मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित,विभिन्न कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं तथा शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत।अपने स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल जी ने लोक सभा मे अभूतपूर्व कार्य के लिए कार्यकर्ताओं का किया धन्यबाद साथ ही नारायण चौहान पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता को उनके बूथ पर शत प्रतिशत मतदान पार्टी के पक्ष में होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और शाल भेंट कर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति गोपाल रावत विधायक गंगोत्री ने कहा कि लोक सभा चुनाव में ग्रास रुट के कार्यकर्ता द्वारा मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो कार्य किया गया उन्हें शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता है,सदस्यता अभियान में सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से काम करते हुए बूथ के हर तबके के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं ताकि आगामी पंचायत चुनाव में हमे इसका लाभ मिल सके।पंचायत एक्ट उत्तराखंड सरकार का सदन में सर्व मान्य एक्ट है जिसे सभी दलों ने स्वीकार किया है शिक्षा को जोड़कर इसे प्रभावी बनाया गया है ताकि सरकारी मशीनरी हावी न हो सके।अति विशिष्ट अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने भी लोक सभा मे ऐतिहासिक जीत के लिए पार्टी वर्कर का धन्यबाद किया,ओर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का वादा किया।साथ ही कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के लिए तैयारी का भी आवाहन किया,ताकि केंद्र एवम राज्य की योजनाओं का सही किर्यान्वयन किया जा सके।वीरेंद्र बिष्ट जी ने कहा कि लोक सभा चुनाव में हर बूथ पर भाजपा को 61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए है जो एक विश्व रिकॉर्ड है,हमे अपने देवतुल्य कार्यकर्ता पर गर्व है क्योंकि उसी के बदौलत हम आज दुनिया के सबसे बड़ा दल है।हम नेता बने है तो उसी बूथ के छोटे कार्यकर्ता की बदौलत जिसने हमारा परिचय बूथ पर मतदाताओं से कराया है।हमारी सरकार ईमानदारी से जन कल्याण की योजनाओं का संचालन कर रही है।हमारी सरकार द्वारा पंचायती एक्ट को लाकर एवम उसमे शिक्षा को जोड़ते हुए बेतहाशा बढती आबादी को नियंत्रण का जिम्मा जनप्रतिनिधयों को देने का निर्णय लिया है शिक्षित जनप्रतिनिधि भ्र्ष्टाचार पर लगाम कसेगा ओर अनावश्यक सरकारी दबाव को कम करेगा।शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड केरल के बाद दूसरा राज्य है।चूंकि केंद्र एवम राज्य से पैसा सीधा गांव में पहुच रहा है,अशिक्षित प्रतिनिधि पंचायत अधिकारियों की चुंगल में फस जाता है और जनसामान्य का भारी नुकसान होता है,अंत मे कार्यकर्म समाप्ति की घोषणा कर श्याम डोभाल ने कहा कि संभवतः वर्तमान ज़िला संगठन पदाधिकारियों की यह अंतिम कार्यसमिति है ,जल्द नए संगठन के चुनाव होंगे,इस अवसर पर एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया जिसे विजयपाल मखलोगा द्वारा पढ़ा गया,ओर अमी चंद शाह,श्सुरेंद्र नौटियाल एवम रमेश चौहान जी द्वारा अनुमोदन किया गया,इस अवसर पर पूर्व विधायक मालचंद जी,श्रीमती जसोदा राणा ज़िला पंचायत अध्यक्षा ,सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे,संचालन संदीप राणा एवम हरीश डंगवाल द्वारा किया गया,इस अवसर सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष,महामंत्री,ज़िले के सभी पदाधिकारी,मोर्चों एवम प्रकोष्ठों के अध्यक्ष संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति के माननीय सदस्य,प्रमुख,पूर्व प्रमुख,पूर्व अध्यक्ष,सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

जनपद देहरादून के मुख्य समाचार

देहरादून वंदना रावत , जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्टेरट सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु देशी/विदेशी मदिरा की अव्यवस्थापित मदिरा की दुकानों का लाॅटरी के माध्यम से समस्त आवेदकों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता और विडियोग्राफी के माध्यम से व्यवस्थापन (आवंटन ) किया गया। लाटरी के माध्यम 5 […]

You May Like