टिहरी गढ़वाल, प्रतापनर भदूरा के, ईष्ट, कुल देव बटुक भैरव,नागराजा देवता की असीम अनुकम्पा से ग्राम पंचायत लिखवार गॉव में देवी देवताओं के निमित्त 2 दिवसीय देवपूजन का कार्यक्रम,आज दूसरे दिन हवन,भण्डारा,देवनृत्य और सदभावना मिलन के साथ सम्पन हुआ।ईष्ट, गावँ वासियों पर कुल देवी भुवनेश्वरी ,देवताओं की कृपा सदैव बनी रहे,गॉव,क्षेत्र,देश में प्रगति हो,उन्नति हो,चहुमुखी विकास हो,सभी की आरोग्यता हो,सुख समृद्धि की कामना के साथ देवी देवताओं को पत्र परिवार नमन करते है, उनकी हम सभी लोगों पर सदैव कृपा बनी रहे।
भव्य कार्यक्रम के लिए मन्दिर समिति समेत समस्त ग्रामवासियों ,प्रवासी बन्धुओ को हार्दिक शुभकामनाएं, अगले वर्ष ईष्ट, कुल देवी देवताओं के आशीर्वाद से कार्यक्रम और भव्य होगा।जय,बटुक भैरव, जय नागराजा की
जय नरसिंह, जय काल भैरव,जय केमुण्डेश्वरी की।देवी देवताओं की सदैव कृपा सभी पर बनी रहे।आगामी तैयारी को लेकर समिति में मिलन के साथ मन्दिर समिति का विस्तार किया गया,जिसमें पुरानी कार्यकारिणी में अध्य्क्ष,उपाध्य्क्ष को यथावत रखा गया जबकि सचिव,कोषाद्यक्ष की जिम्मेदारी हेतु नये लोगो को इसमें जोड़ा गया,प्रचार सचिव और सोशल ।मीडिया के पद पर भी दो नए लोगो को जिम्मेदारी दी गई,साथ ही कार्यकारिणी में सहसचिव,आय व्यय निरीक्षक के नए पदों को सृजित किया गया साथ ही कुछ बुजुर्गो को संरक्षक चुना गया।
मन्दिर समिति इस प्रकार है अध्य्क्ष पन्नलाल पैन्यूली,उपाध्यक्ष बृजमोहन पैन्यूली,सचिव महेश पैन्यूली,दिवाकर पैन्यूली को चुना गया,कोषाध्य्क्ष चिन्तामणि पैन्यूली,भुवन चन्द्र पैन्यूली,मुकेश पैन्यूली को बनाया गया,प्रचार सचिव और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी विमल पैन्यूली,सचितानन्द पैन्यूली,चन्द्रशेखर पैन्यूली को दी गई,आय व्यय निरीक्षक पद पर विशालमणि पैन्यूली,सुमन प्रसाद पैन्यूली,दिवस्पति पैन्यूली ,मदन किशोर पैन्यूली को जिम्मेदारी मिली।सहसचिव पद पर रवि पैन्यूली,उदय पैन्यूली को चुना गया,इसके अलावा संरक्षक मंडल में पदेंन प्रधान समेत सुरेन्द्र दत्त पैन्यूली,केशवानन्द पैन्यूली,लाखीराम पैन्यूली,मनसाराम पैन्यूली,नथिराम पैन्यूली होंगें।
साथ ही कार्यकरणी सदस्य के रूप में सुरेश पैन्यूली,दीपक पैन्यूली,नीरज पैन्यूली,विजय पैन्यूली,सुधीर पैन्यूली,रोशन पैन्यूली,सूरज पैन्यूली को चुना गया।मन्दिर समिति के विस्तार में जहाँ संरक्षक मंडल में बुजुर्गो को जगह मिली वही कई युवाओं को विभिन्न पदों पर नई जिम्मेदारी दी गयी,सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ,साथ ही ये भी निर्णय हुआ कि प्रत्येक दो वर्ष में मन्दिर समिति का पुनर्गठन किया जायेगा।एक अन्य प्रस्ताव में गॉव के सभी बड़े पेड़ो को काटने का फैसला भी लिया गया।