HTML tutorial

ढकरानी गांव में भूस्खलन की जद में कई परिवार कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

Pahado Ki Goonj

विकास नगर,ढकरानी गांव में भूस्खलन की जद में कई परिवार कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा शासन-प्रशासन मूकदर्शक बन दुर्घटना होने का देख रहा इंतजार।

हमारे जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से जिलाधकारी देहरादून को कहना चाहिए।

ग्राम ढकरानी के वार्ड नंबर 13 में सरकारी पुस्ते लगाने का कार्य जोरों शोरों पर चल रहा है लेकिन पुस्ते उन जगहों पर पहले लगाए जा रहे हैं जिन जगहों पर जरूरत नहीं है जिन जगहों में भूस्खलन हो रहा है और बरसात कहर बरपा सकती है उन जगहों पर पुस्ता लगाने का कार्य समय रहते नहीं किया जा रहा है बताते चलें कि ढकरानी के वार्ड नंबर 13 में मोहम्मद शफी पुत्र  इलाही हसन अपने परिवार के साथ निवास करते हैं उनके घर के पीछे की दीवार पिछली बरसात में भूस्खलन की जद में आ गई थी तथा घर का पिछला हिस्सा गिरते-गिरते बचा था जिसके लिए मोहम्मद शफी के द्वारा उप जिला अधिकारी खंड विकास अधिकारी अब इस बात पर डाले क्यों विधायक तक गुहार लगाई है भाई हमने कहा ना कि गुहार लगा चुके हैं ग्राम प्रधान जिला पंचायत तथा वार्ड मेंबर से लेकर विधायक तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन शासन-प्रशासन उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है कभी भी मोहम्मद शफी के घर के पीछे खड़ी ढाग मोहम्मद नसीम पुत्र मस्जिद के घर के ऊपर गिरकर किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है पूर्व में भी इसी प्रकार एक कश्यप परिवार के ऊपर दीवार गिरने से और चट्टान का मलवा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और शासन-प्रशासन के नहीं चेतने से 3 लोग अपनी जान से गंवा बैठे थे वर्तमान में भी यही हाल मोहम्मद सफी और नसीम के घर का है जो कभी भी भूस्खलन की जद मैं आ सकता है जिस पर तत्काल पुस्ता लगाए जाने की आवश्यकता है पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस साल की बरसात शुरू होने वाली है और हम लोग अभी से जागने का कार्य कर रहे हैं कि शायद इस बरसात की लगते ही हमारा घर रहे ना रहे।

Next Post

यमुना घाटी में अपनी पौराणिक संस्कृति की धरोहर अभी भी ताजा देखने को मिलती है

चारधाम यात्रा की भीड़ को कम करने के लिए इन जगहों के प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है उत्तरकाशी की यमुना घाटी में अपनी पौराणिक संस्कृति की धरोहर अभी भी ताजा देखने को मिलती है । इसी के चलते एक अनोखी संस्कृति देखने को मिली यमदग्नि ऋषि के आश्रम थान […]

You May Like